Monday 26 December 2022

मालदीव में इंडिया आउट कैंपेन, भारतीय शिक्षकों पर अत्‍याचार... अब जेल में सड़ेगा चीन का 'गुलाम' यामीन

माले: मालदीव की एक आपराधिक अदालत ने रविवार को चीन के इशारों पर नाचने वाले पूर्व राष्‍ट्रपति अब्‍दुल्‍ला यामीन को भ्रष्‍टाचार के मामले में 11 साल जेल की सजा सुनाई है। यही नहीं यामीन के खिलाफ 50 लाख डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। यामीन को मनी लॉड्रिंग और घूस लेने का दोषी पाया गया है। बताया जा रहा है कि यामीन को कोर्ट ने एक सरकारी द्वीप को लीज पर देने के दौरान घूस लेने के आरोप में दोषी पाया है। यामीन ने यह अपराध राष्‍ट्रपति रहने के दौरान साल 2013 से 2018 के बीच किया था। इस सजा के बाद देश में प्रदर्शन की भी खबरें हैं। यह वही यामीन हैं जिन्‍होंने चीन को खुश करने के लिए अपने 'इंडिया आउट' कैंपेन को फिर से तेज कर दिया है। मालदीव में चीन की बढ़ती धमक भारत के लिए तनाव का विषय बन गई है। बताया जाता है कि चीन हिंद महासागर में अपना दबदबा कायम करने के लिए मालदीव में अपना नेवल बेस बनाना चाहता है। इस सजा के बाद भी अभी मालदीव की प्रोग्रेसिव पार्टी ने साल 2023 में होने वाले चुनाव के लिए अपना राष्‍ट्रपति पद का उम्‍मीदवार बनाया हुआ है। ऐसा पहली बार नहीं है कि यामीन को भ्रष्‍टाचार के आरोप में दोषी पाया गया है।

मालदीव- भारत में डील को रद्द कराना चाहता है यामीन

इससे पहले एक अलग मामले में साल 2019 में यामीन को मनी लॉड्रिंग का दोषी पाया गया था और उसे 5 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। हालांकि दो साल बाद मालदीव के सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को पलट दिया था और कहा कि यामीन पर लगे निजी लाभ लेने के आरोप साबित नहीं होते हैं। जेल से रिहा होने के बाद से ही मालदीव के पूर्व तानाशाह मौमून अब्‍दुल गयूम के भाई यामीन फिर से सक्रिय राजनीति में लौट आए थे और भारत के खिलाफ अभियान तेज कर दिया था। यामीन का कार्यकाल भ्रष्‍टाचार, मीडिया पर दबाव और अपने राजनीतिक विरोधियों के दमन के लिए जाना जाता है। यामीन चीन के इशारे पर 'इंडिया आउट कैंपेन' चल रहा है। यामीन चाहता है कि मालदीव और भारत के बीच हुई डिफेंस डील को रद्द कर दिया जाए। वह भी तब जब भारत और चीन के बीच हमेशा से ही मधुर संबंध रहे हैं। यामीन का आरोप है कि भारत मालदीव में अपनी सैन्‍य उपस्थिति बढ़ाना चाहता है जिसको भारत और मालदीव के सत्‍तारूढ़ दल ने खारिज किया है। यामीन के इंडिया आउट अभियान की वजह से भारतीय शिक्षकों को भी निशाना बनाया था। यामीन समर्थकों ने योग दिवस पर भारतीय दूतावास के कार्यक्रम को होने नहीं दिया था।


from https://ift.tt/ruawqnj

0 comments: