नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) का सर्वर चीनी हैकर्स ने हैक किया था। सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। बुधवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) के सूत्रों ने कहा कि पांच सर्वर्स का डेट सफलतापूर्वक रिट्रीव कर लिया गया है। MoHFW सूत्र ने कहा कि 100 सर्वर्स (60 वर्चुअल और 40 फिजिकल) में से पांच फिजिकल सर्वर्स में हैकर्स ने सेंध लगाई थी। नुकसान पर अब काबू पा लिया गया है। पांच सर्वर्स मे मौजूद डेटा को रिकवर भी किया गया है। एम्स दिल्ली का सर्वर 23 नवंबर से हैक हुआ था। इसके बाद, सर्वर्स की सुरक्षा देखने वाले एनालिस्ट्स में से दो को निलंबित कर दिया गया था। एम्स अथॉरिटीज ने एक बयान में कहा कि ई-हॉस्पिटल डेटा रीस्टोर कर लिया गया है। सर्विसिज रीस्टोर करने से पहले नेटवर्क को सैनिटाइज किया जा रहा है।
AIIMS में अब घर बैठे ले सकेंगे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
एम्स में घर बैठे ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू हो गई है। 23 नवंबर को सर्वर हैक होने के बाद एम्स में डिजिटल कामकाज ठप था। अब धीरे-धीरे कामकाज में सुधार हो रहा है। पहले एम्स पहुंचने वाले मरीजों को ऑन स्पॉट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया और अब घर से ही मरीज अपना अपॉइंटमेंट ले पा रहे हैं। मंगलवार की शाम तक 1846 मरीज ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले चुके थे। सर्वर हैक होने के बाद एम्स ने नया सर्वर इंस्टॉल किया और सेवा को डिजिटल करना शुरू किया। इस कड़ी में पिछले तीन-चार दिनों से ऑन स्पॉट ऑनलाइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया, जिसमें नए और पुराने मरीज दोनों शामिल हैं। सोमवार की शाम से एम्स के बाहर से यानी घर बैठे भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू हो गई है। हालांकि मंगलवार की सुबह केवल नए मरीजों का ही अपॉइंटमेंट हो रहा था, लेकिन दो घंटे बाद पुराने मरीजों के यूएचआईडी नंबर से भी अपॉइंटमेंट शुरू हो गया। जहां तक ब्लड रिपोर्ट की बात है तो सोमवार की रात को ही डिजिटल सेवा दोबारा शुरू कर दी गई। एम्स के सर्वर से लैब को जोड़ दिया गया है। अब रिपोर्ट ओपीडी में जा रही है, एम्स के अंदर सभी सिस्टम पर रिपोर्ट मिल सकती है। अभी केवल हॉस्पिटल सिस्टम पर ही यह सुविधा उपलब्ध है।from https://ift.tt/wov0Hml
0 comments: