Sunday, 18 December 2022

'अवतार 2' का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर भौकाल, जानिए कितनी की कमाई

जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' का लोग लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जब यह फिल्म रिलीज हुई है तो सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ पड़ी है। नतीजा यह रहा है कि रिलीज वाले दिन यानी ओपनिंग डे पर ही 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने रिकॉर्ड कमाई कर डाली। 16 दिसंबर को रिलीज हुई 'अवतार 2' ने 41 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ओपनिंग डे पर जहां 'अवतार 2' ने साउथ की हाल ही रिलीज हुईं कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं हॉलीवुड की भी कुछ लेटेस्ट रिलीज को पीछे छोड़ दिया। दूसरे दिन भी 'अवतार 2' का बॉक्स ऑफिस पर तहलका जारी रहा। Avatar: The Way of Water ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और किस जगह इसका कैसा हाल रहा, आइए विस्तार से बताते हैं।

अवतार 2' की पहले और दूसरे दिन की कमाई का अंतर

'अवतार 2' ने पहले दिन 41 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं दूसरे दिन सिर्फ 40.50 करोड़ रुपये ही कमा पाई। यानी फिल्म ने दूसरे दिन कमाई में कुछ खास बढ़त नहीं दिखाई। एनिमेशन और जबरस्त वीएफएक्स से लबरेज 'अवतार 2' 250 मिलियन डॉलर यानी 1900 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई है। इतने बजट की तुलना में 'अवतार 2' ने दो दिनों में कुछ खास कमाई नहीं की है। 'बॉक्सऑफिसइंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी वजह निजाम सर्किट यानी आंध्र प्रदेश और केरल में हुई कम कमाई है। इन दो सर्किट में 'अवतार 2' की कमाई में 3.50 करोड़ रुपये तक गिरावट आई है। वहीं मुंबई और नॉर्थ इंडिया समेत अन्य इलाकों में 'अवतार 2' अच्छा परफॉर्म किया है। देखिए फिल्म 'अवतार 2' का ट्रेलर:

'अवतार 2' का दो दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:

हिंदी सर्किट में शुक्रवार को 'अवतार 2' ने 18 करोड़ नेट कमाई की थी, लेकिन शनिवार को इसमें 5 पर्सेंट बढ़त देखी गई। शनिवार को 'अवतार 2' ने हिंदी सर्किट में 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दो दिन के अंदर 'अवतार 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि रविवार यानी 18 दिसंबर की कलेक्शन के बाद यह 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। शुक्रवार (पहला दिन)- 41 करोड़ रुपये शनिवार (दूसरा दिन)- 40.50 करोड़ रुपये कुल कमाई (दो दिन)- 81.50 करोड़ रुपये


from https://ift.tt/KGOZayu

0 comments: