Tuesday 13 December 2022

अब पप्‍पू कौन है? लोकसभा में गरजीं महुआ मोइत्रा... बीजेपी सांसद ने जवाब दिया तो होने लगा हंगामा

नई दिल्‍ली: तृणमूल कांग्रेस की फायरब्रांड सांसद मंगलवार को लोकसभा में खूब गरजीं। निशाने पर थी भाजपा नीत केंद्र सरकार और उसके नेता। अर्थव्‍यवस्‍था से लेकर चुनावी नतीजों तक पर, मोइत्रा की आवाज सदन में जोर से गूंजी। केंद्र के बजट अनुमानों से ज्‍यादा फंड्स की जरूरत बताने पर मोइत्रा ने कहा कि 'सरकार और सत्‍ताधारी पार्टी ने पप्‍पू शब्‍द का आविष्‍कार किया। आप इसका इस्‍तेमाल भयानक अक्षमता जताने के लिए करते हैं।' इसके बाद मोइत्रा आंकड़ों के जरिए समझाने लगीं कि 'असली पप्‍पू कौन है।' जवाब में उत्‍तर प्रदेश के डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदंबिका पॉल ने ऐसी बात कही कि सदन में हंगामा हो गया। पॉल ने प्रकिया समझाते हुए कहा कि अगर राज्‍य ऐसा करें तो... उन्‍होंने एक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया जिसपर विपक्षी सदस्‍य हंगामा करने लगे। उस वक्‍त लोकसभा की अध्‍यक्षता कर रहे राजेंद्र अग्रवाल ने पॉल की टिप्‍पणी को कार्यवाही से निकालने का आदेश दिया।

महुआ मोइत्रा ने क्‍यों कहा, पप्‍पू कौन है?

मैनुफैक्‍चरिंग, इंडस्‍ट्र्रीज और अर्थव्‍यवस्‍था के तमाम आंकड़े गिनाते हुए नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया। भारतीयों के नागरिकता छोड़ने के आंकड़े गिनाते हुए मोइत्रा ने पूछा कि 'क्‍या ये स्‍वस्‍थ अर्थव्‍यवस्‍था के संकेत हैं? अब ?' TMC सांसद ने कहा कि देश में आतंक का माहौल है क्‍योंकि ज्‍यादा संपत्ति रखने वालों पर प्रवर्तन निदेशालय की तलवार लटक रही है। मोइत्रा ने आरोप लगाया कि बीजेपी करोड़ों में विधायक खरीदती है, इसके बावजूद विपक्ष के 95% सदस्‍य ईडी जांच का सामना कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि सजा दिलाने का प्रतिशत केवल 0.5 प्रतिशत है। मोइत्रा ने अपने भाषण में बार-बार यही वाक्‍य दोहराया, 'अब पप्‍पू कौन है?' मोइत्रा ने सदन में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान का भी हवाला दिया। बकौल मोइत्रा, 'वित्‍त मंत्री ने कल हमारे बारे में कहा कि हम विदेश के दुश्‍मन हैं और हमारे भीतर जलन की भावना है।' TMC सांसद ने कहा कि सरकार से सवाल पूछना विपक्ष का अधिकार है और जवाब देना उसका राजधर्म है। मोइत्रा ने कहा कि सीतारमण 'खिसियानी बिल्‍ली' की तरह व्‍यवहार कर रही हैं। जवाब में पॉल की टिप्‍पणी पर हो गया हंगामाअनुपूरक अनुदान की मांग पर चर्चा के दौरान बीजेपी की तरफ से जगदंबिका पॉल बोलने उठे। उन्‍होंने मोइत्रा के भाषण के संबंध में कहा कि यह तो प्रक्रिया है। बजट में हर सालभर का प्‍लान बनाते हैं, बहुत सारी चीजों का हम पूर्वानुमान नहीं लगा सकते हैं। पॉल ने कहा कि अगर राज्‍य में सरकारें अनुपूरक अनुदान की मांग रखती हैं तो क्‍या ये कहा जाएगा उनके राज्‍य में कौन **** है जो इस तरह का बजट लेकर के आया है। पॉल की टिप्‍पणी पर विपक्षी सदस्‍यों ने आपत्ति की। इसके बाद पदेन सभापति ने उस शब्‍द को कार्यवाही से बाहर करने का आदेश दिया।


from https://ift.tt/LvzNsBi

0 comments: