Sunday, 18 December 2022

आरजेडी के लोग बिकवा रहे शराब, नीतीश कुमार उन्‍हीं को सौंपे सरकार, सुशील मोदी ने तेजस्‍वी यादव पर लगाया बड़ा आरोप

पटना : सारण में जहरीली शराब पीकर मरने वालों का आंकड़ा सौ के पार हो चुका है। इसे लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है। बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस पूरे मामले मानव अधिकार आयोग को भी जांच करना चाहिए। उन्‍होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह आंकड़ों को छुपाने का काम कर रही है। शराब पीकर लोगों के मारे जाने पर प्रशासन लाशों को जलवा रही है। ताकि आंकड़ों को छुपाया जा सके। उन्‍होंने कहा कि लोगों को धमकाया जा रहा है। निर्दयी और असंवेदनशील है सरकार बिहार के डिप्‍टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने राज्‍य सरकार और नीतीश कुमार पर निर्दयी होने का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि बिहार के नीतीश मुख्य्मंत्री निर्दयी और संवेदनहीन हैं। जहरीली शराब पीकर मरने वाले ज्‍यादातर लोग गरीब ओर कमजोर तबके से आते हैं। इस लिए सरकार को उन्‍हें मुआवजा देना चाहिए। सुशील मोदी ने कहा कि यदि सरकार गरीब और दलित विरोधी है तो वो उन्‍हें मुआवजा न दे। पुलिस के डर से लोग अपनों को मरता देख रहे सुशील कुमार मोदी ने भी NBT की उस रिपोर्ट की पुष्टि की जिसमें एनबीटी ने बताया था कि पुलिस के डर से लोग अपने परिवार के लोगों को मरता देखने को मजबूर हैं। उन्‍होंने कहा‍ कि सरकार ने तो इसका इंतजाम कर दिया है कि जो पिएगा वो मरेगा। लोग पुलिस के डर से अपनो को अस्‍पताल भी नहीं पहुंचा रहे बस उन्हें मरता देखने को मजबूर हैं। कानून में कहीं पर भी ये प्रावधान नहीं है कि जो पिएगा वो मरेगा,पीने वाले को फाइन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री अहंकार में कहते हैं 'जो पीएगा वो मरेगा' सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि जिस शराब को पीने से सैकड़ों लोगों की मौत हुई। उसे बनाने के लिए स्प्रिट स्थानीय मशरक थाने से आपूर्ति की गई थी। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड में भी राज्य सरकार आंकड़ों को छुपा रही है। सरकार 6 सालों में केवल 23 लोगों की मौत का आंकड़ा गिना रही है। ये प्रावधान है कि अगर जहरीली शराब से मौत पर मृतकों को 4 लाख रुपए और उससे घायल को 2 लाख रुपए मुआवजा देने का प्रावधान है। ये रकम शराब बेचने वाले से वसूला जाएगा और मृतक के परिजन को दिया जाएगा। सुशील मोदी ने कहा सरकार ऐसा क्‍यों नहीं करती है। इसके उलट नीतीश कुमार कहते हैं जो पीएगा वो मरेगा। तेजस्‍वी के लोग बिकवा रहे शराब, उन्‍हीं को सौंपे सरकार सुशील मोदी ने कहा नीतीश कुमार बीजेपी वालों को धमकी देते हैं कि बर्बाद हो जाओगे, इस बयान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी से माफी मांगनी चाहिए। उन्‍होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने केवल छोटे अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, एसपी और डीएसपी पर कोई करवाई नहीं की गई है। सुशील मोदी ने कहा, किसी दरोगा की इतनी हिम्मत नहीं है कि बिना एसपी के संरक्षक के शराब बिकवा ले। उन्‍होंने एक बार फिर नीतीश कुमार से इस्‍तीफे की मांग करते हुए कहा कि उन्‍हें जल्द से जल्द इस्तीफा देकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए। ताकि वो शराब बेचने वालों पर नियंत्रण पा सके, क्योंकि ये शराब बेचने वाले तेजस्वी के आदमी हैं।


from https://ift.tt/oSunziG

0 comments: