Tuesday, 11 October 2022

गुजरात में AAP नेता की गाली को PM मोदी ने बनाया हथियार- कांग्रेस पर भी किया वार

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुजरात दौरे के आखिरी दिन राजकोट पहुंचे। पीएम मोदी ने जामकंडोरणा में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला तो वहीं आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिए बगैर तंज कसा और आप नेता की गाली को हथियार बना दिया है। पीएम मोदी ने फिर एक बार सतर्क रहते हुए कहा कि कांग्रेस को हल्के में मत लेना। कांग्रेस बोल नहीं रही है, लेकिन गांव-गांव में जाकर गुप्त बैठकें कर रही है। दो दशक से सत्ता में नहीं होने का हवाला देकर पैर छू रही है और एक मौका मांग रही है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस उन्हें हर बार गाली देती है, लेकिन इस बार कांग्रेस ने यह काम आउटसोर्स कर दिया है। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिए बगैर तंज कसा। पीएम मोदी का इशारा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया की तरफ था। इटालिया का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। पाटीदार बहुत सौराष्ट्र के केंद्र जामकंडोरणा (Jamkandorana) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान को चुनावी हथियार के तौर देखा जा रहा है। इटालिया के वीडियो में 'अपशब्द' गुजरात में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया () का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के लिए गंदी बात कहते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए इस वीडियो में नीच शब्द का इस्तेमाल किया। इस वीडियो को गुजरात बीजेपी आक्रामक है और आम आदमी पार्टी () से इटालिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। तो वहीं इस पूरे मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इटालिया को नोटिस जारी किया है। आयोग ने उन्हें 13 अक्टूबर को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा है। एपीसेंटर में किया अटैक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने संबोधन में गुजरात और देश के तेज विकास का जिक्र किया तो वहीं उन्होंने सौराष्ट्र की पाटीदार राजनीति के केंद्र बिंदु जामकंडोरणा में कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और आप को गंदी राजनीति लिए निशाने पर लिया और इस चुनावी हथियार बना दिया। गोपाल इटालिया (Gopal Italia) के पुराने वीडियो से बैकफुट पर आई आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर पाटीदार से जोड़ दिया था। गुजरात भाजपा के सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा था कि गोपाल इटालिया पाटीदार हैं इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। चड्ढा ने यह बयान राजकोट में दिया था। तो वहीं सोशल मीडिया पर आप के कई नेता अब राष्ट्रीय महिला आयोग को भी निशाने पर ले रहे हैं। आयोग ने इटालिया को 13 अक्तूबर को पेश होने को कहा है।


from https://ift.tt/dQyXDsH

Related Posts:

0 comments: