Saturday, 10 December 2022

AAP पर ऑफर का आरोप लगाने वाली कौन हैं यह बीजेपी पार्षद, ACB के पास जाएगा मामला

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव नतीजों के बाद अब दिल्ली में अगला मेयर कौन होगा इसको लेकर चर्चा जारी है। इसी बीच बीजेपी की एक महिला पार्षद ने मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बार चुनाव जीतकर आईं महिला पार्षद डॉ. मोनिका पंत ने आरोप लगाया कि मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने के लिए उन्हें खास ऑफर दिया गया। बीजेपी इस मामले की शिकायत ACB से करने वाली है। बीजेपी पार्षद मोनिका पंत ने आरोप लगाया है कि उनसे शिखा गर्ग नाम की एक महिला ने संपर्क किया। इस महिला की ओर से मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए खास ऑफर भी दिया गया। मोनिका पंत ने बताया कि पहले तो इस महिला का फोन आया और जब मैंने कहा कि फोन पर ही बताइए क्या बात है। इसके बाद इस महिला ने घर आकर मेयर चुनाव में समर्थन देने के लिए प्रलोभन देने लगी। डॉ. मोनिका पंत इस बार आनंद विहार के वॉर्ड नंबर 206 से चुनाव जीतकर आई हैं। वह दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री भी हैं। इस बार उन्होंने 206 नंबर वॉर्ड से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राहुल जैन को हराया। आनंद विहार वॉर्ड नंबर 206 को परिसीमन से पहले 18 ई के नाम से जाना जाता था। इससे पहले चुनाव नतीजों के दिन ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी का खेल शुरू हो गया। हमारे नवनिर्वाचित पार्षदों के पास फोन आने शुरू हो गए। हमारा कोई पार्षद बिकेगा नहीं। दिल्ली एमसीडी (MCD) चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी के खाते में 104 सीटें इस बार आई हैं।


from https://ift.tt/glNbI2s

0 comments: