Friday, 13 January 2023

भारत सीरीज से पहले डेविड वॉर्नर ने किया संन्यास का ऐलान, बताया कौनसा टूर्नामेंट होगा आखिरी

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने संकेत दिया है कि वह चाहते हैं कि 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 विश्व कप उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हो और उनका कहना है कि इसमें खिताब जीतना उनके लिए ‘सोने पे सुहागा’ होगा। वॉर्नर ऐसे बल्लेबाज माने जाते हैं, जो अकेले दम पर मैच जितवाने में सक्षम हैं। दूसरी ओर, वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारत आने वाले हैं।ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज वॉर्नर ने गुरुवार को कहा, ‘पूरी संभावना है कि यह मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम वर्ष होगा। मैंने अपनी निगाहें 2024 (टी20) विश्व कप पर लगायी हुई हैं, इसलिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में खिताब से साथ समापन करना सोने पे सुहागा होगा।’वॉर्नर को 2021 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ऑस्ट्रेलिया की खिताबी अभियान में 289 रन बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया था। वह इस समय बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने इस साल और अगले साल के लिये थंडर्स से करार किया है और योगदान करने के लिये यह मेरा समय है। मेरे पास अब यह करने का समय है और यह संभवत: मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर का अंतिम साल होगा।’वॉर्नर ने हालांकि इस बारे में कुछ नहीं कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग खेलेंगे या नहीं। वॉर्नर फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और कार एक्सीडेंट में घायल ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी का भी जिम्मा इस सीजन में मिल सकता है। बता जा रहा है कि पंत आईपीएल के इस सीजन तक फिट नहीं हो सकेंगे।


from https://ift.tt/TIe0KoE

0 comments: