चटगांव: भारतीय टीम बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ वनडे तीसरा मैच चटगांव में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीता और कप्तान लिटन दास ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने जल्दी ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट खो दिया। लेकिन रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किये गए ईशान किशन ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा। उन्होंने विराट कोहली का साथ मिला और टीम ने 409 रन ठोक दिये।
विराट-ईशान का डांस
ईशान किशन ने 126 गेंदों पर वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक ठोक दिया। उस समय ईशान के साथ दूसरे छोर पर विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। ईशान का दोहरा शतक पूरा होने के बाद विराट कोहली ने मैदान पर अपने डांस मूव्स दिखाए। उन्होंने भांगड़ा स्टाइल में डांस किया। ईशान भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने अपने पूर्व कप्तान का पूरा साथ निभाया।देखने लायक था द्रविड़ का रिएक्शन
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन भी देखने वाला था। हमेशा शांत रहने वाले द्रविड़ ने हवा में उछलते हुए ईशान का शतक का जश्न मनाया। 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ईशान किशन टीम इंडिया के कप्तान थे और राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच। ड्रेसिंग रूम में मौजूद अन्य सदस्य ने इस पारी के लिए खड़े होकर ईशान किशन का अभिवादन किया।210 रनों की खेली पारी
ईशान किशन ने इस मुकाबले में 210 रनों की पारी खेली। 131 गेंदों की अपनी पारी में ईशान ने 24 चौके और 10 छक्के लगाए। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बनने के साथ ही इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए। विराट कोहली ने भी 91 गेंदों पर 113 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रन बनाए। निकले क्रम में सुंदर ने 37 रनों की पारी खेली।from https://ift.tt/Wj7PXon
0 comments: