Thursday, 13 October 2022

टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया की 'मोहल्ले' की टीम से नहीं जीत पाए हमारे शेर

पर्थ: वर्ल्ड कप से पहले खेले गए दूसरे वार्म-अप मैच में आज भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया। टीम इंडिया 169 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान सिर्फ 132 रन ही बना सकी। केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 55 गेंद में 74 रन जरूर बनाए, लेकिन भारत को जीत नहीं दिला पाए। ओपनिंग करने आए ऋषभ पंत (9), तीसरे नंबर पर उतरे दीपक हुड्डा (6), हार्दिक पंड्या (9 गेंद में 17 रन), अक्षर पटेल (2), दिनेश कार्तिक (14 गेंद में 10 रन), हर्षल पटेल (10 गेंद में 2 रन) सरीखे खिलाड़ी बल्ले से पूरी तरह फेल रहे। भारत ने पहला मैच 13 रन से जीता था। आज भी नहीं खेले कोहली विराट कोहली ने इस प्रैक्टिस मैच में भी हिस्सा नहीं लिया। वह दो दिन पहले खेले गए फर्स्ट मैच में भी नहीं खेले थे। प्लेइंग इलेवन में होने के बावजूद रोहित शर्मा ने भी बैटिंग नहीं की। शायद वह अपने दूसरे बल्लेबाजों को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास का मौका देना चाहते थे। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने तीन विकेट चटकाए। दिलचस्प है कि ये सारे विकेट अश्विन ने एक ही ओवर में चटकाए। अश्विन के अलावा हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो पेसर अर्शदीप सिंह की झोली में भी एक सफलता आई। सूर्यकुमार भी नहीं खेले मैच पिछले मैच में जब भारत ने जीत हासिल की थी, तब सूर्यकुमार ने 35 गेंदों में 52 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और इतने ही छक्के निकले थे। किसी भी समय ऐसा नजर नहीं आया था कि दुनिया के नंबर दो टी-20 बल्लेबाज को पिच की तेजी और उछाल ने परेशान किया हो। हार्दिक पंड्या ने भी 20 गेंदों में 29 रन की तेजतर्रार पारी खेली थी। दीपक हुड्डा ने भी 14 गेंदों पर 22 रन बनाए। भारत ने पावरप्ले में दो विकेट पर 39 रन बनाए थे।


from https://ift.tt/nrQcEq3

Related Posts:

0 comments: