Sunday, 2 October 2022

नहीं की प्रैक्टिस, प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी बनाई दूरी, पता चल गया रोहित शर्मा आखिर थे कहां

गुवाहाटी: भारतीय टीम को आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला खेलना है। टीम इंडिया ने शनिवार को गुवाहाटी में जमकर अभ्यास किया, लेकिन एक चेहरा दिखाई नहीं दिया, जिससे लोग हैरान थे। वह चेहरा कोई और नहीं, कप्तान रोहित शर्मा थे। रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा प्रैक्टिस में नजर नहीं आए थे और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनकी जगह पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ थे। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की मानें तो रोहित शर्मा निजी कारणों से गुवाहाटी नहीं पहुंच सके थे। वह शनिवार रात को टीम से जुड़े। यही वजह थी कि राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शायद रोहित शर्मा चोटिल हैं, लेकिन अब जब वजह का पता चल गया है तो फैंस ने भी राहत की सांस ली होगी। आज वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे। भारतीय टीम ने तिरुवनंतपुरम में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया था। इस मैच में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी जड़ी थी। टीम के पास 1-0 की बढ़त है और आज मुकाबला जीतने पर वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को कहा कि टीम प्रबंधन 2022 टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में जिस तरह का कौशल चाहता है, उसके बारे में बहुत स्पष्ट है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अलग-अलग विपक्षी टीमों और खेलने की परिस्थितियों के आधार पर विभिन्न प्रकार की प्लेइंग-11 खिलाने की अनुमति देगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी20 विश्व कप के लिए 12 सितंबर को अपनी टीम की घोषणा की। हालांकि, उसके बाद कुछ खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम के लिए गंभीर चिंताएं हैं। भारत दीपक हुड्डा और जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अभी इंतजार कर रहा है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं और अभी बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पीठ की चोटों से जूझ रहे हैं। इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मेगा इवेंट से चूक जाएंगे।


from https://ift.tt/hKEbgCP

0 comments: