Wednesday, 7 December 2022

VIDEO: ये है तूफान...! उमरान ने मारी 2 गेंद, केएल राहुल से शिकायत करते दिखे शाकिब

ढाका: उमरान मलिक को यूं ही नहीं तूफानी गेंदबाज कहते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे को ही देख लीजिए। मैच में उमरान मलिक ने अपनी तूफानी गेंद से दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर रहे शाकिब अल हसन को खूब परेशान किया। उन्होंने अपनी पहले ओवर की सभी 6 गेंदों को न केवल डॉट खेलने पर मजबूर किया, बल्कि इस दौरान दो बार उनकी गेंद शाकिब को लगी भी। एक गेंद उनके पीठ पर लगी तो दूसरी उनकी हेल्मेट पर। इसके बाद वह केएल राहुल से बातचीत करते दिखे।

उमरान मलिक ने मेडल ओवर के साथ शाकिब की नाक में किया दम

बांग्लादेश की पारी का 12वां ओवर करने आए उमरान मलिक की दूसरी गेंद शाकिब की पीठ पर जाकर लगी। दरअसल, शाकिब बाउंसर की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन गेंद अधिक उठी नहीं। बचने के अंदाज में शाकिब मुड़े और गेंद उनकी पीठ पर जाकर लगी। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर भी इसी तरह की तीखी थी और गेंद से बचने के लिए शाकिब बैठ गए। गेंद उनके हेल्मेट पर जाकर लगी।

उमरान की गेंद शाकिब के हेल्मेट पर लगी

150 kmph से अधिक की रफ्तार वाली गेंद हेल्मेट पर लगी तो शाकिब का सिर झन्ना सा गया। इसके बाद वह स्टंप्स के पीछे खड़े केएल राहुल से बातचीत करते दिखे। ऐसा लग रहा था जैसे वह उमरान की शिकायत कर रहे थे। वह बताना चाहते थे कि उन्हें सिर में चोट लगी है। खैर, इस ओवर में एक भी नहीं नहीं बने और उमरान ने शाकिब को खूब परेशान किया। यह भारतीय पेसर का पहला ओवर था।
दूसरे ओवर में किया शंटो का शिकार
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले उमरान ने अपने कोटे के दूसरे ओपर की पहली ही गेंद पर नजबुल हुसैन शंटो के स्टंप्स उखाड़ दिए। उन्होंने तेज तर्रार गेंद की थी और बांग्लादेशी खिलाड़ी को पैर तक हिलाने का मौका नहीं दिया। गेंद बिना रुकावट के स्टंप्स ले उड़ी। बता दें कि मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, जबकि उमरान मलिक को कुलदीप सेन की जगह टीम इंडिया शामिल किया गया है।


from https://ift.tt/cqVZrF2

0 comments: