Tuesday, 28 February 2023

मस्क ने मेहनत का ये सिला दिया! जिसने बुरे वक्त में बहाया खून-पसीना, उस काबिल कर्मचारी को नौकरी से निकाला

मस्क ने मेहनत का ये सिला दिया! जिसने बुरे वक्त में बहाया खून-पसीना, उस काबिल कर्मचारी को नौकरी से निकाला
Twitter Layoffs: ट्विटर ने प्रोडक्ट मैनेजर एस्थर क्रॉफर्ड को कंपनी से निकाला है. क्रॉफर्ड ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स को लीड किया था, जिसमें वेरिफिकेशन सब्सक्रिप्शन के साथ कंपनी का ब्लू और नेक्स्ट पेमेंट प्लेटफॉर्म शामिल हैं.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/dSHKVJX

दिल्ली टु गुरुग्राम, हरियाणा से अलवर, देखें कहां-कहां से गुजरेगी रैपिड ट्रेन

दिल्ली टु गुरुग्राम, हरियाणा से अलवर, देखें कहां-कहां से गुजरेगी रैपिड ट्रेन
नई दिल्ली: दिल्लीवालों को मेट्रो के बाद अब एक और लाइफ लाइन मिलने वाली है। यह लाइफ लाइन है, रैपिड ट्रेन। दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर साहिबाबाद से दुहाई के बीच अप्रैल में रैपिड ट्रेन चलने वाली है। उधर दिल्ली से गुरुग्राम और हरियाणा से राजस्थान (अलवर) के बीच भी रैपिड ट्रेन का काम रफ्तार पकड़ने वाला है। दरअसल, डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन आफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड ने नेटवर्क प्लानिंग ग्रुप के शहरी कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए 107 किलोमीटर लंबे दिल्ली-एसएनबी (शाहजहांपुर-नीमराणा-बहरोड़) कॉरिडोर को शार्टलिस्ट किया है। इस कॉरिडोर को पीएम गतिशक्ति मास्टर प्लान के तहत तैयार किया जाएगा। यह कॉरिडोर हवाई अड्डे, गुरुग्राम, मानेसर व धारूहेड़ा को आपस में जोड़ेगा। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 37,987 करोड़ है।

तीन चरणों में होगा काम पूरा

पहले चरण में दिल्ली से गुरुग्राम, दूसरे में गुरुग्राम से एसएनबी (शाहजहांपुर-नीमराना-बहरोड़) और तीसरे फेज में एसएनबी से अलवर तक रैपिड ट्रेन की लाइन बिछाई जाएगी। पहला फेज 106 किलोमीटर, दूसरा 35 किलोमीटर और चौथा 58 किलोमीटर लंबा है। इस बीच कुल 22 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस लाइन से रोजाना करीब साढ़े 8 लाख लोगों को फायदा होगा। इस कॉरिडोर को दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। कॉरिडोर के बीच आने वाली बाधाओं को भी दूर कर दिया गया है। एनसीआर परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि इस कॉरिडोर पर आरआरटीएस स्टेशन यात्रियों के लिए मल्टी-माडल-इंटीग्रेशन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसमें सराय काले खां स्टेशन पर मेट्रो रेल, रेलवे स्टेशन व आइएसबीटी के साथ एकीकरण भी शामिल रहेगा।

कहां-कहां बनेंगे स्टेशन

इस कॉरिडोर की मेन लाइन पर 18 स्टेशन और इससे निकलने वाली एक मिनी लाइन पर 4 स्टेशन बनेंगे। मुख्य लाइन पर निजामुद्दीन/सराय काले खां, आईएनए, मुनिरका, एयरोसिटी, उद्योग विहार, गुरुग्राम सेक्टर 17, राजीव चौक, खेड़की धौला, मानेसर, पंचगांव, बिलासपुर चौक, धारुहेड़ा डिपो, एमबीआईआर, रेवाड़ी, बावल, एसएनबी, खैरताल और अलवर पर स्टेशन बनने का अनुमान है। उधर छोटी लाइन के स्टेशन शाहजहांपुर, नीमराणा, बहरोड़, सोतानला होंगे।

35 किलोमीटर हिस्सा होगा अंडरग्राउंड

107 किमी लंबे दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी कॉरिडोर में 35 किलोमीटर का हिस्सा अंडरग्राउंड होगा और इसमें पांच स्टेशन होंगे। शेष 71 किमी का भाग एलिवेटेड होगा और इसमें 11 स्टेशन बनेंगे। यह कॉरिडोर दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होगा और अन्य दो आरआरटीएस कॉरिडोर के साथ इंटरओपरेबल होगा, जिसमें यात्रियों को एक कॉरिडोर से दूसरे कॉरिडोर में जाने के लिए रेल बदलने की जरूरत नहीं होगी।

कॉरिडोर के डिजाइन पर काम शुरू

कॉरिडोर के लिए डिजाइन कंसल्टेंट व जनरल कंसल्टेंट की नियुक्ति की गई है। मुख्य परियोजना प्रबंधक का कार्यालय गुरुग्राम एवं दिल्ली में स्थापित कर लिया गया है और इंजीनियरों की नियुक्ति भी कर दी गई है। एनसीआर परिवहन निगम के अधिकारी बताते हैं कि इस कॉरिडोर पर आरआरटीएस स्टेशन यात्रियों के लिए मल्टी-माडल-इंटीग्रेशन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसमें सराय काले खां स्टेशन पर मेट्रो रेल, रेलवे स्टेशन व आइएसबीटी के साथ एकीकरण भी शामिल रहेगा।


from https://ift.tt/lkR1QpT

अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग 'टम टम' पर बनाई रील, दीया मिर्जा हुईं इम्प्रेस, फैंस ने पूछा 'कब है शादी'

अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग 'टम टम' पर बनाई रील, दीया मिर्जा हुईं इम्प्रेस, फैंस ने पूछा 'कब है शादी'
Aditi Rao Hydari Love Life: अदिति राव हैदरी इन​ दिनों 'रंग दे बसंती' फेम सिद्धार्थ (Siddarth) के साथ फ्रेंडशिप को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही दोनों ने इंस्टाग्राम फेमस रील सॉन्ग 'टम टम' पर डांस स्टेप्स मैच किए.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/uIaiVmB

जब इमरान के कहने पर गावस्कर ने टाला था रिटायरमेंट, हार के बाद टूट गया था सपना

जब इमरान के कहने पर गावस्कर ने टाला था रिटायरमेंट, हार के बाद टूट गया था सपना
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर अपने रिटायरमेंट के इतने समय बाद भी चर्चा में बने रहते हैं। जिसकी मुख्य वजह है कि सुनील आए दिन भारतीय क्रिकेट से जुड़े मसलों पर अपनी राय देते रहते हैं। वहीं गावस्कर ने अपने समय में भारत को कई मुकाबले जिताए हैं और टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां भी खेली हैं। लिटल मास्टर ने 1987 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गावस्कर 1986 में ही क्रिकेट से संन्यास का एलान करना चाहते थे लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर इमरान खान ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया था? अगर नहीं तो आज हम आपको इस लेख के जरिए सुनील और इमरान के उस रोचक किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। गावस्कर को 1986 में इमरान ने संन्यास लेने से रोकाभारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कुछ समय पहले इस बात का खुलासा किया था कि वह 1986 में इंग्लैंड दौरे के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान टीम के स्टार खिलाड़ी इमरान खान ने उन्हें ऐसे करने से रोक लिया था। दरअसल, गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह इंग्लैंड में खान के साथ बाहर किसी जगह पर जब लंच कर रहे थे तो उन्होने इमरान को अपने रिटारमेंट प्लान के बारे में बताया था।जिस पर इमरान खान ने उन्हे संन्यास लेने से मना कर दिया। सुनील ने बताया कि इमरान ने उनसे कहा था कि अगले साल (1987) फरवरी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने के लिए आ रही है। जिसमें वह टीम इंडिया को उन्ही की सरजमीं पर मात देना चाहते हैं। इसी के साथ इमरान ने इस बात का भी जिक्र किया था कि वह भारतीय टीम को सुनील के होते हुए हराना चाहते हैं वरना उनको जीतने में वह आनंद प्राप्त नहीं होगा। इमरान खान की इस बात पर लिटल मास्टर ने कहा था कि अगर पाकिस्तान के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज का एलान इंग्लैंड दौरे पर नहीं हुआ तो वह इंग्लैंड में ही रिटायरमेंट ले लेंगें। गौरतलब है कि सुनील और इमरान की इस बातचीत के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान के भारत दौरे का एलान हो गया था। जिसके चलते गावस्कर ने संन्यास लेने का अपना मन बदल दिया था।1987 में पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज हारा था भारत1987 में जब पाकिस्तान भारत के दौरे पर आया था तो आखिरी बार सुनील गावस्कर और इमरान खान एक दूसरे के आमने-सामने खेल रहे थे। क्योंकि सुनील की वह आखिरी इंटरनेशनल सीरीज थी। बता दें कि भारत-पाक के बीच उस समय 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। जिसमें शुरुआती 4 मैच ड्रॉ होने के बाद पाकिस्तान आखिरी मुकाबला जीतने के सहित 1-0 से सीरीज भी जीत गई थी। बहरहाल, सुनील गावस्कर ने इस सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा भी कर दी थी।


from https://ift.tt/3E1LDbI

बोनी कपूर ने जब श्रीदेवी से की शादी, पहली पत्नी के पैरों तले खिसक गई थी जमीन, सहेली को यूं बनाया सौतन

बोनी कपूर ने जब श्रीदेवी से की शादी, पहली पत्नी के पैरों तले खिसक गई थी जमीन, सहेली को यूं बनाया सौतन
बोनी कपूर (Boney Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) के प्यार की शुरुआत फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के सेट पर शुरू हुई थी. इसी दौरान बोनी कपूर ने पहली बार श्रीदेवी से प्यार का इजहार किया था. श्रीदेवी भी बोनी कपूर को पसंद करने लगी थीं. लेकिन बोनी की पहली पत्नी मोना कपूर इस बात से बिल्कुल अनजान थीं. लेकिन जब मोना को श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी की बात पता चली थी तो उनके पौरों तले जमीन खिसक गई थी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/HsvZnQT

Monday, 27 February 2023

बाजवा के पैर कांप रहे थे, भारत के डर से लिया था अभिनंदन को छोड़ने का फैसला, पाकिस्‍तानी सांसद ने खोली थी पोल

बाजवा के पैर कांप रहे थे, भारत के डर से लिया था अभिनंदन को छोड़ने का फैसला, पाकिस्‍तानी सांसद ने खोली थी पोल
इस्‍लामाबाद: 27 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना (IAF) ने पाकिस्‍तान की उस कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जिसके तहत भारत की सीमा में पाकिस्‍तान एयरफोर्स के जेट्स को भेजा गया। इसका मकसद इन जेट्स को मकसद भारत के मि‍लिट्री बेसेज, डिपो और वायुसेना के बेसेज को निशाना बनाना था। आईएएफ ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और विंग कमांडर अभिनंदन ने एक एफ-16 को मिग-21 से ढेर कर दिया। ग्रुप कैप्‍टन अभिनंदन का जेट क्रैश हो गया और वह पाकिस्‍तान की सीमा में जा गिरे थे। जहां पूरे मुल्‍क की दुनिया के सामने बेइज्‍जती हुई तो वहीं हमले की डर की वजह से अभिनंदन को रिहा किया गया। वायरल हुआ सांसद का वीडियो पाकिस्‍तान की नेशनल एसेंबली में अयाज सादिक सांसद ने देश की पोल खोली थी। सादिक ने बताया था कि आखिर 27 फरवरी को जब अभिनंदन को बंदी बनाया गया तो माहौल कैसा था। देश की तत्‍कालीन इमरान सरकार ने अभिनंदन को अंतरराष्‍ट्रीय दबाव में छोड़ा था। सादिक का जो वीडियो इस समय वायरल हो रहा है वह अक्‍टूबर 2020 का है। सादिक ने कहा था, 'आप क्‍या बात करते हैं शाह महमूद कुरैशी उस मीटिंग में थे, जिसमें पीएम ने आने से इनकार कर दिया था। इसके बाद आर्मी चीफ मीटिंग में आए। पैर कांप रहे थे, पसीने माथे पर और हमसे विदेश मंत्री शाह महमूद ने कहा कि खुदा का वास्‍ता इसको वापस जाने दें क्‍योंकि नौ बजे हिन्‍दुस्‍तान, पाकिस्‍तान पर हमला करने वाला है।'पाकिस्‍तान ने फरवरी 2019 में बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के अगले दिन यानी 27 फरवरी को भारत को जवाब देने के लिए 'ऑपरेशन स्विफ्ट रिटॉर्ट' को लॉन्‍च किया था। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्‍तान एयरफोर्स (PAF) के एफ-16 फाइटर जेट्स जम्‍मू कश्‍मीर की सीमा में दाखिल हो गए थे। इनमें से ही एक जेट को अभिनंदन ने ढेर कर दिया था। मिसाइल हमले का डर अयाज स‍ादिक, पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMLN) के सांसद हैं। सादिक ने कहा था कि भारत की तरफ से मिसाइल हमले के डर ने पाकिस्‍तान की सरकार ने ग्रुप कैप्‍टन अभिनंदन को उनके देश वापस भेजने का फैसला किया था। साद‍िक ने कहा कि जिस तरह से इमरान सरकार ने इस पूरे मसले को हैंडल किया, वह वाकई निराश करने वाला था। 56 घंटे के बाद उन्‍हें रिहा किया गया और पाकिस्‍तान की असलियत भी सामने आ गई। उस समय तो मुल्‍क ने अभिनंदन को रिहा करने पर पीठ ठोंकी। मगर अब असलियत सामने आ गई है। उस समय पाकिस्‍तानी सेना के मुखिया जनरल कमर जावेद बाजवा थे। शहबाज ने ठोंकी पीएएफ की पीठ वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस सबक के बाद भी पीएएफ की पीठ ठोंक रहे हैं। एक ट्वीट कर उन्‍होंने अपनी अपने सेनाओं को ताकतवर बताया है। शरीफ ने ट्वीट किया और लिखा, आज हम समृद्धशाली पीएएफ को याद करते हैं जिसने एक झूठे पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्‍तान के एयर स्‍पेस का उल्‍लंघन करने वाले भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया था। हमारा मकसद सबके साथ शांति कायम करना है, हमारे देश की रक्षा करना नैतिक कर्तव्‍य है।'


from https://ift.tt/XSE8LO1

‘सकीना’ के हाथों में हाथ डाले नजर आए ‘तारा सिंह’, ‘गदर’ को लेकर सनी देओल ने दिया बड़ा बयान, बोले-’सोचा नहीं..’

‘सकीना’ के हाथों में हाथ डाले नजर आए ‘तारा सिंह’, ‘गदर’ को लेकर सनी देओल ने दिया बड़ा बयान, बोले-’सोचा नहीं..’
Sunny Deol And Ameesha Patel 'Gadar' sequel- सनी देओल और अमीषा पटेल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान ‘तारा सिंह’ और ‘सकीना’ साथ नजर आए. इस इवेंट के दौरान सनी सिर पर पगड़ी बांधे अपनी फिल्म के किरदार में ही दिखे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/P19By7Y

हर दिन सिर्फ 10 रुपये का करें निवेश, बन सकते हैं करोड़पति, आसान भाषा में समझ लें पूरा गणित

हर दिन सिर्फ 10 रुपये का करें निवेश, बन सकते हैं करोड़पति, आसान भाषा में समझ लें पूरा गणित
Crorepati Tips: अगर आप चाय पर खर्च होने वाली रकम को बचा लें, तो करोड़पति बन सकते हैं. आपको शायद मजाक लग रहा होगा कि चाय छोड़कर कोई कैसे करोड़पति बन सकता है. यहां हम आपको वो तरीका बताने जा रहे हैं.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/3QXqSvV

75 साल का दूल्हा और 70 की दुल्हन, कोल्हापुर में हुई अनोखी शादी, बारात में शामिल हुआ पूरा गांव

75 साल का दूल्हा और 70 की दुल्हन, कोल्हापुर में हुई अनोखी शादी, बारात में शामिल हुआ पूरा गांव
कोल्हापूर: किसी ने सच कहा है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, यह बात महाराष्ट्र के इस दंपति पर बिलकुल सटीक बैठती है। दरअसल उम्र के 75वें साल में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने एक 70 साल की महिला से शादी की है। अब इस अनोखी शादी की चर्चा पूरे महाराष्ट्र में हो रही है। यह मामला महाराष्ट्र के कोल्हापूर जिले का है। शादी के पहले दूल्हा और दुल्हन एक वृद्धाश्रम में रहते थे। जहां दोनों की जान पहचान हुई और फिर एक-दूसरे के साथ आगे का जीवन संग बिताने का फैसला किया। पुणे जिले के वाघोली की रहने वाली 70 साल की इस दुल्हन का नाम अनुसूया शिंदे है। जबकि शिरोल तहसील के रहने वाले 75 वर्षीय दूल्हे का नाम बाबूराव पाटिल है। दोनों ही लोग अपने-अपने पुराने जीवनसाथी को खो चुके थे। इसी वजह से दोनों ही लोग शिरोल तहसील के घोसरवाड स्थित जानकी वृद्धाश्रम में रहते थे। जब उनकी शादी की इच्छा की जानकारी वृद्धाश्रम के संचालक बाबासाहेब पुजारी को हुई तो उन्होंने सभी जरूरी कागजी कार्यवाही पूरी कर दोनों लोगों की शादी करवाई। वृद्धाश्रम में हुई मुलाकात शादी पर खत्म हुई शादी के पहले दोनों ही लोग लगभग एक जैसी तकलीफों से गुजर रहे थे। इसी बीच एक-दूसरे से बातचीत और दुख दर्द बांटने का सिलसिला शुरू हुआ। जिस गाँव में यह अनोखी शादी संपन्न हुई वहां के प्रमुख लोगों की मौजूदगी में पूरे रीति रिवाज और विधि-विधान के साथ इस शादी को करवाया गया। इस शादी में कोई जात पात, ऊंच नीच या फिर कुंडली का मिलान नहीं किया गया है। दंपति को शारीरिक सुख या फिर धन संपत्ति की भी लालसा नहीं है। इस जोड़े की इच्छा है तो सिर्फ इतनी की बची हुई जिंदगी एकदूसरे के साथ हंसी ख़ुशी बीत जाये। शादी के बाद भी यह बुजुर्ग जोड़ा वृद्धाश्रम में ही रहेगा। शादी के पहले भी इस जोड़े सभी पहलुओं पर सोच विचार किया था। जिसके बाद संचालक से शादी की बात कही थी।


from https://ift.tt/GjdfsU2

जीनत अमान नहीं ये सिंगर होतींं सत्यम शिवम सुंदरम की 'रूपा', राजकपूर खुद पहुंचे थे घर, लेकिन फिर....

जीनत अमान नहीं ये सिंगर होतींं सत्यम शिवम सुंदरम की 'रूपा', राजकपूर खुद पहुंचे थे घर, लेकिन फिर....
राजकपूर (Raj Kapoor) जब फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ बनाने की सोच रहे थे तो उनके दिमाग में साधारण दिखने वाले लेकिन खूबसूरत आवाज वाली एक्ट्रेस की तलाश में थे. राज साहब चाहते थे कि एक ऐसी फिल्म बनाए जिसमें तन की नहीं बल्कि मन की सुंदरता दिखाई जाए.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/NsjJrq9

Sunday, 26 February 2023

हमें अपने नसीब पर छोड़ दिया, क्या यही है इनकी धर्मनिपेक्षता?... शरद पवार-उद्धव ठाकरे पर ओवैसी का निशाना

हमें अपने नसीब पर छोड़ दिया, क्या यही है इनकी धर्मनिपेक्षता?... शरद पवार-उद्धव ठाकरे पर ओवैसी का निशाना
ठाणे: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से आह्वान किया कि वे देश में अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए मजबूत ताकत बनकर उभरें। उन्होंने इसके साथ ही उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि इन नेताओं ने जरूरत के समय मुस्लिम समुदाय का साथ नहीं दिया। ओवैसी महाराष्ट्र के ठाणे जिले स्थित मुंब्रा इलाके में शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के युवाओं से सवाल किया, 'अगर अजित पवार, सुप्रिया सुले, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस नेता बन सकते हैं तो आप क्यों नहीं? ओवैसी ने कहा कि एआईएमआईएम की स्थापना 65 साल पहले कुछ मुट्ठी भर लोगों ने की थी और कुछ लोग ही उसकी बैठकों में शामिल होते थे लेकिन अब यह संख्या हजारों में जा चुकी है। उन्होंने कहा, 'हमारी मौजूदगी संसद, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों में है और यह लगातार बढ़ रही है। युवाओं को चाहिए कि वे चुनाव के जरिये प्रशासन में जाने की भी कोशिश करें।'ओवैसी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आएं, एआईएमआईएम को मजबूत बनाएं और मुस्लिमों व दलितों के अधिकारों के लिए लड़ें। ओवैसी ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए जानना चाहा कि 'जब हमारे (मुस्लिम) समुदाय के सदस्यों का उत्पीड़न हो रहा था तब वह चुप क्यों थे।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने के लिए एआईएमआईएम का समर्थन चाहते हैं। ओवैसी ने आरोप लगाया, 'लेकिन, संकट के समय जब मुस्लिम समुदाय को समर्थन की जरूरत होती है तो वह भूल जाते हैं, वह कभी आगे नहीं आए, हमें अपने नसीब पर छोड़ दिया। यह किस तरह की धर्मनिरपेक्षता है?' उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसके नेताओं को 'भारत जोड़ो यात्रा' और अन्य गतिविधियों के लिए समय है लेकिन भीड़ हिंसा और अन्य घटनाओं में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त करने के लिए समय नहीं है। ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी उन सीटों पर 'शेर' उम्मीदवार उतारेगी जिसे वे (विरोधी) अपना गढ़ होने का दावा करते हैं। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, 'आप सभी को पैसे के बल पर नहीं खरीद सकते, हमारे पास अब भी कुछ लोग हैं जो हमारे प्रति निष्ठा रखते हैं और उनके साथ हम आपको हराएंगे।'


from https://ift.tt/dL9kbFB

कहां है 'राम तेरी..' की मंदाकिनी? 24 फिल्में देकर हुई गायब ,38 साल में इतनी बदल गई है राज कपूर की 'गंगा'

कहां है 'राम तेरी..' की मंदाकिनी? 24 फिल्में देकर हुई गायब ,38 साल में इतनी बदल गई है राज कपूर की 'गंगा'
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी पहली फिल्म हिट होने के बाद वह रातों-रात स्टार बन गए. इनमें सिर्फ एक्टर ही नहीं एक्ट्रेसेस भी शामिल हैं. कुछ ऐसा ही हाल साल 1985 में आई राज कपूर की फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' (Ram Teri Ganga Maili) की खूबसूरत एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) के साथ है. इस फिल्म को रिलीज हुए 38 साल गुजर चुके हैं लेकिन आज भी लोग सफेद साड़ी में झरने के नीचे नहाते हुई मंदाकिनी का अंदाज नहीं भूल पाए हैं. एक्ट्रेस के फैंस आज भी उनकी झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/eGWmt2M

एक किलो प्याज ले लीजिए या 6 किलो चिकन, पैसा लगेगा बराबर, दुनिया वाले कर रहे तरह-तरह की बातें

एक किलो प्याज ले लीजिए या 6 किलो चिकन, पैसा लगेगा बराबर, दुनिया वाले कर रहे तरह-तरह की बातें
Onion Price in Philippines: दुनिया के कई देशों में महंगाई आसमान छू रही है और यहां के लोग खान-पीने की चीजों के लिए तरस रहे हैं. फिलीपींस में महंगाई का आलम ये है कि यहां प्याज की कीमत मटन से कई गुना ज्यादा हो गई है. फिलीपींस में खाद्य पदार्थों की कीमतों के बढ़ने के पीछे कई तरह के कारण हैं, जिसमें ग्लोबल महंगाई, मौसम में बदलाव शामिल हैं.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/VNAsxt4

उपकप्तान ही हटा दो... केएल राहुल विवाद पर रवि शास्त्री की खरी-खरी, उठाए वाजिब सवाल

उपकप्तान ही हटा दो... केएल राहुल विवाद पर रवि शास्त्री की खरी-खरी, उठाए वाजिब सवाल
नई दिल्ली: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री घरेलू श्रृंखला में किसी भी प्लेयर को उप-कप्तान बनाने के खिलाफ हैं। रवि शास्त्री का मानना है कि ऐसे खिलाड़ी के लय में नहीं होने के कारण सर्वश्रेष्ठ एकादश के चयन में परेशानी होती है। शास्त्री ने यह भी संकेत दिया कि शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे दो टेस्ट में लोकेश राहुल की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया जाना चाहिए। राहुल के लंबे समय से लय में नहीं है। इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी पिछली सात पारियों में 22, 23, 10, दो, 20, 17 और एक रन का स्कोर बनाया है। इसके उलट गिल सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन के बावजूद टेस्ट टीम में जगह मिलने का इंतजार कर रहे है।उपकप्तान ही हटा दोशास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में कहा, ‘टीम प्रबंधन उनके (राहुल) फॉर्म के बारे में जानता है, वे उनकी मानसिक स्थिति को समझते हैं। उन्हें पता है कि उन्हें गिल जैसे खिलाड़ी को किस नजर से देखना चाहिए। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि भारत में खेलते हुए उप-कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहिए। मैं सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ मैदान पर उतरना पसंद करूंगा, और अगर किसी कारण से कप्तान को मैदान छोड़ना पड़ता है, तो उसकी गैरमौजूदगी में आप किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दे सकते है। उपकप्तान नियुक्त कर आपको जटिलताएं पैदा करने की आवश्यकता नहीं है।’ राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया था। वह आखिरी दो मैचों के लिए टीम अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे लेकिन उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। भारत के पूर्व कोच ने कहा, ‘अगर उपकप्तान प्रदर्शन नहीं करता है, तो कोई उसकी जगह ले सकता है। हो सकता है मेरी बातें ज्यादा कड़वी लगे लेकिन मुझे घरेलू परिस्थिति में उप-कप्तान पसंद नहीं है। हां विदेशी दौरे पर मामला अलग होता है।’शास्त्री ने कहा, ‘मेरे कार्यकाल (कोच) में पुजारा को टीम से बाहर किया गया था। उसने शतक के साथ वापसी की, राहुल को भी टीम से बाहर किया था और उसने ने शानदार वापसी की। आप टी20 प्रारूप के लय को टेस्ट क्रिकेट में नहीं ले जा सकते। भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और कई खिलाड़ी है जो टीम में जगह मिलने का इंतजार कर रहे है। मैं इसमें राहुल की बात नहीं कर रहा हूं मध्य क्रम और गेंदबाजी लाइनअप में भी कई मजबूत विकल्प हैं।’


from https://ift.tt/LUe4AYa

अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म का जश्न मना रहा था सुपरस्टार, अचानक जिंदगी में उठा बवंडर, 1 झटके में बिखर गया परिवार

अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म का जश्न मना रहा था सुपरस्टार, अचानक जिंदगी में उठा बवंडर, 1 झटके में बिखर गया परिवार
Shocking Story Of A Bollywood Superstar: कहते हैं जिंदगी में कब क्या हो जाए, ये कह पाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि लाइफटाइम तक इंसान की जिंदगी में उतार-चढ़ाव के दौर आते-जाते रहते हैं. ऐसी ही एक घटना बॉलीवुड के एक दिग्गज कलाकार से जुड़ी हुई है, जो आज एक सुपरस्टार हैं, और दुनियाभर में उनकी गजब की फैन फॉलोइंग हैं, लेकिन रियल लाइफ में उनका परिवार बिखर चुका है, उनकी वाइफ के साथ उनका डिवोर्स हो चुका है. तो आइए, आज उनकी जिंदगी की ऐसी घटना का जिक्र करते हैं, जिसे जान आप हैरान जरूर रह जाएंगे.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/0KbwDPv

Saturday, 25 February 2023

फ्रिज ठीक करने को बुलाया, फिर बोली- 5 लाख दो वरना रेप केस में फंसा दूंगी

फ्रिज ठीक करने को बुलाया, फिर बोली- 5 लाख दो वरना रेप केस में फंसा दूंगी
पलवल: दिल्ली से सटे हरियाणा के पलवल में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रेप केस में फंसाने की धमकी देकर एक महिला ने पांच लाख रुपये की डिमांड की। पीड़ित की शिकायत पर कैंप थाने की पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी महिला उसकी गिरफ्त से दूर है।DSP सतेंद्र कुमार ने बताया कि एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने शिकायत की कि वह एसी और फ्रिज रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। करीब 20 दिन पहले पूनम नाम की महिला का फोन आया और उसने कहा कि फ्रिज काम नहीं कर रहा है। किसी मिकैनिक को भेजकर ठीक करवा दें। महिला के बताएं पते पर मिस्त्री जाकर फ्रिज ठीक करके आ गया। तीन-चार दिन बाद रात के करीब नौ बजे महिला का दोबारा फोन आया और कहा कि फ्रिज ठीक से काम नहीं कर रहा है इसे ठीक करवाएं। रात का समय होने पर मना करने के बाद भी लगातार फोन आने पर वह स्वयं फ्रिज ठीक करने चला गया। जब वह फ्रिज ठीक कर रहा था तो महिला ने उससे कहा कि पांच लाख रुपये दे दो वरना रेप के झूठे केस में फंसा दूंगी। उस समय वह चला आया और लेकिन महिला ने फोन करना जारी रखा। पूनम के अलावा कई महिलाओं के फोन आए, जिन्होंने खुद को महिला थाना में कर्मचारी बताया और रेप के केस में बंद करने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि अभी तक आरोपियों को अरेस्ट नहीं किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।


from https://ift.tt/TzdOHRq

लुक में अनुपम खेर की टू-कॉपी हैं बड़े भाई राजू, टीवी-फिल्मों में किया काम, लेकिन...

लुक में अनुपम खेर की टू-कॉपी हैं बड़े भाई राजू, टीवी-फिल्मों में किया काम, लेकिन...
कहते हैं तकदीर से ज्यादा किसी को नहीं मिलता. कुछ ऐसा ही अनुपम खेर के भाई राजू के साथ भी हुआ. फिल्मों में काम किया, टीवी का भी रुख किया, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी वो फेम हासिल नहीं कर सके.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/LIwsGTS

Top 5 Credit Cards: लगेगा कम एनुअल चार्ज, मिलेंगे ज्यादा रिवॉर्ड बेनिफिट

Top 5 Credit Cards: लगेगा कम एनुअल चार्ज, मिलेंगे ज्यादा रिवॉर्ड बेनिफिट
Top 5 Best Credit Cards: कम एनुअल फीस वाले क्रेडिट कार्ड बिगनर्स के लिए उपयुक्त हैं जो हाई चार्ज का पेमेंट किए बिना उचित वैल्यूबैक हासिल करना चाहते हैं. यूजर्स पॉपुलर मर्चेंट के साथ कैशबैक, रिवार्ड प्वाइंट्स, छूट या को-ब्रांडेड बेनिफिट्स का लाभ उठा सकते हैं.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/BxWKrE5

कभी सांप को जम्हाई लेते हुए देखा है, यह वीडियो देखिए, दंग रह जाएंगे

कभी सांप को जम्हाई लेते हुए देखा है, यह वीडियो देखिए, दंग रह जाएंगे
नई दिल्ली: अगर हम आपसे कहें कि क्या सांप को जम्हाई लेते देखा है? आप सोचेंगे कि ये कैसा सवाल है। मन में आ सकता है कि क्या इंसानों की तरफ मुंह फैलाकर यह जहरीला जीव भी जम्हाई लेता है? ये शंकाएं मन में आ रही हैं तो आज इसका समाधान हो जाएगा। एक ऐसा वीडियो आगे आप देख सकते हैं जिसमें सांप बड़ी तेजी से शोर करते हुए जम्हाई लेता दिखाई देगा। वैसे, हम पहले ही बता दें कि अगर सांप देखने से ही आपको डर लगता है तो केवल खबर पढ़िए और वीडियो क्लिक न करें। सांप की आवाज डरा देगी16 सेकंड के वायरल वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बहुत से लोगों ने वीडियो देखने के बाद इसे डरावना भी बताया है। आपको यह डरावनी फिल्मों का बैकग्राउंड स्कोर लग सकता है। वीडियो में दिखता है कि सांप अपने मुंह को धीरे-धीरे खोल रहा है और शोर बढ़ता जा रहा है। 10 सेकंड के बाद पूरी तरह से मुंह खुला हुआ दिखाई देता है। ऐसा लगता है कि यह कुछ निगलने वाला है। कैमरे के सामने इस तरह का दृश्य बहुत कम देखने को मिलता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के बाद कुछ लोग डरने की बात करने लगे तो कुछ ने मौज लेते हुए बिल्ली और दूसरे जानवरों की जम्हाई वाली तस्वीरें-मीम्स शेयर करने शुरू कर दीजिए। खैर, अगर आप देखकर सांप की खतरनाक जम्हाई को महसूस करना चाहते हैं तो आगे देख सकते हैं। बच्चे या कमजोर दिलवाले इससे डर सकते हैं तो वे इसे न ही देखें। वैसे, आमतौर पर भोजन से पहले और बाद में या लंबे समय तक आराम करने के बाद सांप जम्हाई लेता है। कभी-कभी अंदर से कुछ बीमारी होने पर भी सांप जम्हाई लेकर ज्यादा हवा अंदर खींचते हैं। कुछ अजगर भी ऐसा करते हैं। हां, एक बात तय हैं कि इंसानों की तरह थकने के बाद सांप कभी भी जम्हाई नहीं लेते हैं।


from https://ift.tt/12pNqti

ट्रेन आई और डायलॉग भूल गईं रीना रॉय, गुस्से में लाल डायरेक्टर को देख आंख से बहने लगे आंसू, मिली थी बड़ी सजा...

ट्रेन आई और डायलॉग भूल गईं रीना रॉय, गुस्से में लाल डायरेक्टर को देख आंख से बहने लगे आंसू, मिली थी बड़ी सजा...
रीना रॉय (Reena Roy) की प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं, पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही है. रीना रॉय को पति मोहसिन खान (Mohsin Khan) से तलाक के बाद अपनी बेटी की कस्टडी पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी और ये बात किसी से छिपी नहीं है. बॉलीवुड में जब उन्होंने एंट्री की, वह दौर भी उनके लिए काफी मुश्किलों भरा था. एक्ट्रेस को तो एक डायलॉग भूलने तक की बड़ी सजा झेलनी पड़ी थी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/vGMW7ey

Friday, 24 February 2023

इजरायल ने बनाया टैंकों का 'बाप', खतरनाक हथियारों से लैस मर्कावा बनेगा दुश्‍मन का काल!

इजरायल ने बनाया टैंकों का 'बाप', खतरनाक हथियारों से लैस मर्कावा बनेगा दुश्‍मन का काल!
तेल अवीव: इजरायल वह देश है जिसकी डिफेंस टेक्‍नोलॉजी का लोहा दुनिया मानती है। इस देश ने अब एक ऐसा टैंक तैयार कर लिया है जो अमेरिका और यूरोप पर भारी पड़ने वाला है। यूरोप और अमेरिका के टैंक सन् 1970 के जमाने की डिजाइन पर बने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इजरायल का यह नया टैंक इन पुराने पड़े चुके हथियारों पर भारी पड़ेगा। इस नए टैंक के साथ ही इजरायल डिफेंस टेक्‍नोलॉजी के लिहाज से कहीं ज्‍यादा आगे निकल गया है। इस नए इजरायली टैंक का नाम मर्कवा है और इसे टैंक टेक्‍नोलॉजी का 'बाप' करार दिया जा रहा है।रूस का टैंक भी पीछे रक्षा विशेषज्ञ इसे पुराने इजरायली टैंकों की तुलना में कहीं ज्‍यादा एडवांस्‍ड करार दे रहे हैं। इस टैंक में ऐसे मॉर्डन और इंटीग्रेटेड हथियार हैं, जिसकी वजह से यह दुश्‍मन पर भारी पड़ेगा। साथ ही ऑपरेशनल क्षमता और इसका 360 डिग्री एक्टिव डिफेंस सिस्‍टम इसे काफी ताकतवर बनाता है। इन खूबियों की वजह से ही इजरायली टैंक अपने सभी प्रतिद्वंदियों से आगे है। यहां तक कि रूस का नया टैंक टी-14 अरमाता भी इसके आगे फेल है। मर्कावा का मॉडल नेम बराक है। हिब्रू में बराक का मतलब होता है बिजली। क्‍यों है यह टैंक खास मर्कावा टैंक को इस मकसद के साथ तैयार किया गया है कि यह क्रू की रक्षा कर सके। यही इसका प्राथमिक लक्ष्‍य है और बाद में दुश्‍मन पर हमला करे। मर्कावा का पांचवां संस्‍करण सबसे एडवांस्‍ड है। इसमें रडार सिस्‍टम, ऑप्टिकल वॉर्निंग सिस्‍टम, कैमरा और बाकी सेंसर इसे सुरक्षा के लिहाज से नंबर वन बनाते हैं। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक टैंक के सेंसर और डिजिटल प्रोसेसिंग भी वॉरजोन में बाकी टैंकों और हथियारों के साथ आपस में जुड़े रहते हैं। इस वजह से मर्कवा वी को नेटसेंट्रिक क्षमताओं वाला पहला टैंक बन गया है। यूरोप और अमेरिका से बेहतर इस टैंक को यूरोप और अमेरिका के टैंकों की तुलना में बेहतर बताया जा रहा है। रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका और यूरोप के टैंक पर अगर दुश्‍मन निशाना लगाता है तो क्रू के बचने की कोई संभावना नहीं होती है। जबकि मर्कावा टैंक में ऐसा नहीं है। मर्कावा V की डिजाइन मर्कावा IV की ही तरह है। इसमें चार लोगों का क्रू आसानी से आ सकता है जिसमें ड्राइवर, कमांडर, गनर और लोडर शामिल होते हैं। मर्कावा क्‍यों है खतरनाक हथियार टैंक एक 120 एमएम की बोर गन से लैस है जिसे इजरायल मिलिट्री इंडस्‍ट्रीज ने ही तैयार किया है। इस बंदूक की मदद से ऊंचाई से आने वाले हथियारों को भी ढेर कर सकता है। साथ ही 4000 मीटर तक रक्षा करने वाला कवच भी इसमें दिया गया है। इसमें जो दूसरा सबसे ताकतवर हथियार है वह है 7.62 एमएम की मशीन गन और एक 7.62 एमएम की ही मशीन गन को दांये तरफ फिट किया गया है। वॉरजोन का 3डी व्‍यू नया मर्कावा 5 को डे/नाइट कैमरा से लैस है। इसकी वजह से टैंक को हर सेकेंड चारों ओर का 360 डिग्री नजारा पेश करता है। टैंक कमांडर के पास एक डिजिटल हेलमेट होता है जो वॉरजोन का 3डी व्‍यू देता है। साथ ही सभी आंकड़ों को इकट्ठा करता है ताकि युद्ध को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके। यह हेलमेट टारगेट के बारे में सभी जानकारियां मुहैया कराता है। साथ ही यह भी बताता है कि कौन सा हथियार कब प्रयोग करता है और साथ ही टैंक को हुए नुकसान की भी जानकारी देता है। टैंक में नए सेंसर्स भी शामिल हैं। इन सेंसर्स की वजह से टैंक पूरी ताकत के साथ अपने टारगेट्स को निशाना बनाता है। साथ ही इसमें इलेक्‍ट्रॉनिक वॉर इक्विपमेंट्स भी दिए गए हैं।


from https://ift.tt/nxNV2FJ

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी ने लगाए संगीन आरोप, एक्टर के खिलाफ दर्ज कराई Rape की शिकायत, रो-रो कर बयां किया हाल

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी ने लगाए संगीन आरोप, एक्टर के खिलाफ दर्ज कराई Rape की शिकायत, रो-रो कर बयां किया हाल
Rape FIR Against Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पर्सनल लाइफ इन दिनों लगातार चर्चा में है. एक्टर की पत्नी सोशल मीडिया के जरिए एक्टर पर घरेलू हिंसा जैसे आरोप लगा चुकी हैं और अब एक और आरोप से उन्होंने सनसनी फैला दी है. आलिया का दावा है कि उन्होंने एक्टर के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/CgmfnRI

12वीं पास इस शख्स ने लगाया था 4000 करोड़ का चूना, घोटाले ने पूरे देश में मचा दिया था तहलका, मौत का भी अंदाज था कुछ अलग

12वीं पास इस शख्स ने लगाया था 4000 करोड़ का चूना, घोटाले ने पूरे देश में मचा दिया था तहलका, मौत का भी अंदाज था कुछ अलग
आज हम आपको देश के एक ऐसे और इतने बड़े घोटाले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने पूरे देश में तहलका मचा दिया था. यह घोटाला स्टॉक मार्केट के बेताज बादशाह हर्षद मेहता (Harshad Mehta) का है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/9pFZvJS

चीन, बंदूक और बच्चे, कंगाल पाकिस्तान की बर्बादी के तीन बड़े कारण... पूर्व पाकिस्तानी 'गवर्नर' ने खोल दी पोल

चीन, बंदूक और बच्चे, कंगाल पाकिस्तान की बर्बादी के तीन बड़े कारण... पूर्व पाकिस्तानी 'गवर्नर' ने खोल दी पोल
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था इस समय अपने पतन की ओर बढ़ रही है। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि यह अचानक से नहीं हुआ है, बल्कि जानबूझकर हुई एक नीतिगत चूक का परिणाम है। पाकिस्तानी केंद्रीय बैंक (SBP) के पूर्व डिप्टी गवर्नर मुर्तजा सैयद ने अपने देश की पोल खोल दी है। उन्होंने तीन ऐसे कारण बताए हैं, जिसने पाकिस्तान को आज कंगाल कर दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान विदेशी मुद्रा भंडार में गंभीर रूप से कमी का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का बीज तीन प्रमुख चीजों बंदूक, बच्चे और चीन ने बोया है।वह पाकिस्तान स्टेट बैंक के कार्यवाहक गवर्नर भी रह चुके हैं। उन्होंने बंदूक को 2001-2003 के दौरान आतंकवाद के खिलाफ युद्ध से जोड़ा। वहीं बच्चों को बढ़ती आबादी और चीन को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से जोड़ा। सैयद ने 'बंदूक' के संदर्भ का विवरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास 2001 के उदार ऋण पुनर्गठन के बाद आगे बढ़ने का एक वास्तविक मौका था। इस दौरान अमेरिका से बड़े पैमाने पर सहायता राशि आई। पाकिस्तान को वित्तीय निवेश और निर्यात को बढ़ावा देने की जरूरत थी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

चीन ने पाकिस्तान को किया बर्बाद

मुर्तजा सैयद आईएमएफ में भी काम कर चुके हैं। 2010 और 2014 के बीच वह चीन में IMF के रेसिडेंट प्रतिनिधि थे। उन्होंने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के बर्बाद होने के लिए 2006 में चीन के साथ होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि चीन से समझौते से सिर्फ पाकिस्तान को नुकसान ही हुआ है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ समझौते से पहले पाकिस्तान का निर्यात जीडीपी का औसतन 14 प्रतिशत और आयात 15 प्रतिशत था। ये लगभग संतुलित था। हालांकि समझौते के बाद निर्यात 11 फीसदी तक गिर गया, जबकि आयात 18-20 फीसदी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान के चालू घाटे का एक बड़ा कारण है।

बड़ी आबादी भी लाई बर्बादी

उन्होंने भारत और बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे दोनों देशों ने में चीन से आयात बढ़ा है। लेकिन उन्होंने कोई भी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर नहीं किए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कैसे पाकिस्तान की बढ़ती जनसंख्या ने उसे पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहा कि 1960 में पाकिस्तान और बांग्लादेश में प्रजनन दर 7 थी। यानी एक महिला 7 बच्चे पैदा कर रही थी। भारत में यह दर 6 थी। 1990 के दशक के मध्य में भारत और बांग्लादेश में यह घट कर 3.5 रह गई। पाकिस्तान में आबादी बढ़ी, लेकिन निर्यात नहीं। बड़ी आबादी ने आयात को बढ़ाया, जिससे अर्थव्यवस्था आज इस हालात तक पहुंच गई।


from https://ift.tt/7OtIlC3

दीपिका पादुकोण जैसा कर्वी फिगर चाहिए? फॉलो करें स्पेशल डाइट चार्ट, दिनभर रहेंगी फिट, त्वचा पर आएगा निखार

दीपिका पादुकोण जैसा कर्वी फिगर चाहिए? फॉलो करें स्पेशल डाइट चार्ट, दिनभर रहेंगी फिट, त्वचा पर आएगा निखार
Deepika Padukone Fitness: बॉलीवुड की ग्‍लैमरस एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण 'पठान' फिल्‍म के रिलीज होते ही एक बार फिर अपनी कमाल की फिटनेस, खूबसूरती और फिगर के लिए चर्चा में हैं. खुद को फिट रखने के लिए दीपिका काफी मेहनत करती हैं और डाइट व वर्कआउट को प्रायोरिटी देती हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/EfD34st

Thursday, 23 February 2023

सेमीफाइनल: भारत को बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुई बाहर तो हरमनप्रीत का खेलना भी संदिग्ध

सेमीफाइनल: भारत को बड़ा झटका, यह खिलाड़ी हुई बाहर तो हरमनप्रीत का खेलना भी संदिग्ध
केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं। भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर बुखार से पीड़ित हैं, जबकि ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार सांस के संक्रमण के कारण इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो गई हैं। टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए आज हर हाल में जीतना होगा।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले टीम सूत्रों के अनुसार हरमनप्रीत, पूजा और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव बुधवार को विस्तृत जांच के लिए स्थानीय अस्पताल गईं। चिकित्सा टीम अभी स्थिति पर नजर रखे हुए है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय कप्तान कुछ घंटों में शुरू होने वाले मैच के लिए फिट हो पाएंगी या नहीं।इस बीच प्रतियोगिता की तकनीकी समिति ने भारतीय टीम में पूजा के विकल्प के तौर पर स्नेह राणा को शामिल करने को स्वीकृति दे दी है। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर स्नेह ने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय सहित कुल 47 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली बार खिताबी मुकाबला खेला गया था। फाइनल में टीम इंडिया को हार मिली थी। उसके पास आज उस हार का बदला लेने का बेहतरीन मौका है। लेकिन इससे ठीक पहले दो खिलाड़ियों के अनफिट होने से टीम इंडिया के सपनों को झटका लग सकता है।दूसरी ओर, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रलिया एक मजबूत टीम है। लेकिन भारत उन्हें हराने का दम रखता है। प्रतियोगिता में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पसंदीदा है। विशेष रूप से महिला टी20 विश्व कप मैचों में भारत पर 3-2 से बढ़त भी है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल बर्मिंघम में एमसीजी और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक मैच में 2020 महिला टी20 विश्व कप फाइनल में भारत को हरा चुका है। ऋचा ने कहा, ‘लेकिन भारत एकमात्र ऐसी टीम भी है, जिसने ऑस्ट्रेलिया को 2021 में टी20 के बाद से दो बार हार चुका है। लेकिन हां, वे एक मजबूत टीम हैं लेकिन हम उन्हें हरा भी सकते हैं।


from https://ift.tt/vgQM7hJ

Celeb Education: 12वीं पास भी नहीं हैं ये फिल्मी सितारे, लेकिन आज करते हैं लाखों दिलों पर राज

Celeb Education: 12वीं पास भी नहीं हैं ये फिल्मी सितारे, लेकिन आज करते हैं लाखों दिलों पर राज
Bollywood Celebrities Education: वैसे तो बोर्ड परीक्षाओं को सफलता एवं असफलता का पैमाना माना जाता है. जो बच्चे बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, उन्हें कई बार यह सुनने को मिलता है कि, वे आगे जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं कर सकते हैं. लेकिन कई ऐसे उदाहरण हैं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में अच्छा नहीं किया है या फेल भी हो गए हैं, लेकिन आगे चलकर उन्होंने सफलता के मकाम हासिल किए हैं. खासकर की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने 12वीं भी पास नहीं की है, लेकिन आज उनके लाखों-करोड़ों प्रशंसक हैं. ऐसे ही कुछ एक्टर-एक्ट्रेसेज के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/SIvJhji

मेरठ से प्रयागराज 8 घंटे में, यूपी के 12 जिलों को जोड़ेगा 'गंगा एक्सप्रेसवे', बन रहे 18 फ्लाईओवर-हवाई पट्टी, जानिए सबकुछ

मेरठ से प्रयागराज 8 घंटे में, यूपी के 12 जिलों को जोड़ेगा 'गंगा एक्सप्रेसवे', बन रहे 18 फ्लाईओवर-हवाई पट्टी, जानिए सबकुछ
गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए यूपी में गंगा के किनारे बसे शहरों और ग्रामीण इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. यह एक्सप्रेसवे मेरठ से हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज को जोड़ेगा और इसका निर्माण कार्य जारी है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/0I3tiWD

न इमरान, न नवाज, पीएम अगर चाहिए तो बस मोदी, ले आएंगे अच्‍छे दिन, पाकिस्‍तानी जनता का वीडियो वायरल

न इमरान, न नवाज, पीएम अगर चाहिए तो बस मोदी, ले आएंगे अच्‍छे दिन, पाकिस्‍तानी जनता का वीडियो वायरल
इस्‍लामाबाद: भारत का पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान इस समय भयंकर आर्थिक संकट को झेल रहा है। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्राकोष (IMF) की तरफ से भी जल्‍द कर्ज मिलने की कोई सूरत नजर नहीं आ रही है। देश में दूध से लेकर चिकन तक सबकी कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में वहां की जनता को भारत और यहां के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को याद करने लगी है। जनता का कहना है कि अगले आठ सालों के लिए मोदी को पाकिस्‍तान का पीएम बना दिया जाए। एक वायरल क्लिप में नजर आ रहा है कि देश की जनता किस कदर हालातों से परेशान है। यू-ट्यूबर को मिला जवाब इस वीडियो में यू-ट्यूबर एक शख्‍स को बताती है कि जब सन् 1947 में देश बना तो पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगते थे। लेकिन अब लोग कह रहे हैं, 'पाकिस्‍तान से जिंदा भागो चाहे इंडिया चले जाओ।' इस पर वह शख्स जवाब देता है, 'जब सन् 1947 में जब पाकिस्‍तान बना और अलग हो गया। अगर ऐसा नहीं होता तो सारा हिंद-पाक एक होता। टमाटर 20 रुपए किलो मिलते, चिकन 150 रुपए मिलता और पेट्रोल भी 150 रुपए लीटर मिलता है। यह हमारी बदकिस्‍मती है कि यहां पर हिंदू-मुसलमान जैसा कोई चक्‍कर नहीं है और फिर भी हालात ऐसे हैं। इससे अच्‍छा तो हिंदुस्‍तान है जहां पर लोग पीएम मोदी को मानते हैं। वह भी अपनी जनता के साथ काफी जुड़े हुए हैं।'बस एक मोदी मिल जाएइसके बाद यह व्‍यक्ति कहता है कि पाकिस्‍तान को भी मोदी मिल जाए। इस व्‍यक्ति के मुताबिक न तो देश को नवाज शरीफ चाहिए, न कोई बेनजीर भुट्टो औन ही कोई इमरान खान, कोई नहीं। पीएम सिर्फ अगर चाहिए तो सिर्फ मोदी चाहिए। इस शख्‍स के मुताबिक सिर्फ मोदी ही देश का स्‍तर उठा सकते हैं। इस शख्‍स ने पीएम मोदी को एक 'ग्रेट मैन' करार दिया है। इनका कहना है कि भारत का मुसलमान 150 रुपए का चिकन खा रहा है और इतनी ही कीमत में पेट्रोल भरा रहा है। इस शख्‍स ने कहा है कि वह दिल से दुआ करता है कि अल्‍लाह अगले आठ साल तक मोदी की हुकूमत बख्‍श दे। इनका कहना है कि भारत आज दुनिया में पांचवें नंबर पर है और पाकिस्‍तान तो कभी मुकाबला ही नहीं कर सकता है। पहले भी की गई अपील इससे पहले पाकिस्‍तानी मूल के बिजनेसमैन साजिद तरार जो अब अमेरिका में रहते हैं, उन्‍होंने भी कुछ इस तरह की ही बातें कही थीं। उनका कहना था कि भारत-पाकिस्‍तान का बंटवारा एक गलती थी जिसका खामियाजा आज तक मुल्‍क भुगत रहा है। साजिद का कहना था कि पाकिस्‍तान और भारत का डीएनए एक ही है। लेकिन आज एक देश सुपरपावर बन चुक है और पूरे क्षेत्र का लीडर बना हुआ है। आज भारत जी-20 से लेकर एससीओ तक की मेजबानी कर रहा है। साथ ही साथ रूस और यूक्रेन के बीच मध्‍यस्‍थता कर रहा है। साजिद का कहना था कि हालात अगर बेहतर करने हैं तो पाकिस्‍तान को भारत के साथ रिश्‍ते सुधारने होंगे।


from https://ift.tt/R3LYcV4

अशोक कुमार ने देव आनंद के सामने रखी थी ये 3 शर्ते, तब बने थे 'ज्वैल थीफ' में विलेन, मजेदार है किस्सा

अशोक कुमार ने देव आनंद के सामने रखी थी ये 3 शर्ते, तब बने थे 'ज्वैल थीफ' में विलेन, मजेदार है किस्सा
देव आनंद (Dev Anand) बॉलीवुड के ट्रेंड सेटर एक्टर रहे हैं. वह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. लेकिन एक बार उन्हें अशोक कुमार (Ashok Kumar) की 3 शर्तों के सामने झुकना पड़ा. ये शर्त अशोक कुमार ने फिल्म 'ज्वैल थीफ' में विलेन बनने के लिए रखी थी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2lW1dut

Wednesday, 22 February 2023

टीटीपी बना काल, तालिबान ने बरसाईं गोलियां, घबराए पाकिस्‍तानी रक्षामंत्री, अचानक काबुल पहुंचे

टीटीपी बना काल, तालिबान ने बरसाईं गोलियां, घबराए पाकिस्‍तानी रक्षामंत्री, अचानक काबुल पहुंचे
काबुल: पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान में सत्‍ता में काबिज तालिबानी आतंकियों के बीच जंग जैसे हालात हैं। तोर्खम सीमा पर तालिबान और पाकिस्‍तानी सेना के बीच भीषण झड़प भी हुई है और तालिबान ने इस बेहद सीमा को ही बंद कर दिया है। वहीं तालिबान की सुरक्षा में रह रहे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान के आतंकी पेशावर की मस्जिद से लेकर सेना तक पर खूनी हमले कर रहे हैं। तालिबान की इस दोहरी चाल से घबराए पाकिस्‍तान के रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ और बदनाम खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ नदीम अंजुम के साथ अचानक से काबुल पहुंच गए हैं। तालिबान और पाकिस्‍तान के बीच तनाव से तोर्खम सीमा बंद है जिससे 6000 से ज्‍यादा ट्रक दोनों तरफ फंसे हुए हैं। तालिबान के इस खूनी चाल से पाकिस्‍तान और उसकी सेना परेशान है। पाकिस्‍तान इस समय कंगाली की हालत से गुजर रहा है और उसकी खराब हालत को देखकर तालिबान और टीटीपी दोनों ने ही अपना दबाव बढ़ा दिया है। विश्‍लेषकों का कहना है कि टीटीपी आतंकी जानते हैं कि पाकिस्‍तानी सेना कोई बड़ा अभियान नहीं चला सकती है, ऐसे में वे अब लगातार खूनी हमले कर रहे हैं।

पाकिस्‍तान में खूनी हमले कर रहा है टीटीपी

वहीं पाकिस्‍तान लगातार तालिबान पर दबाव डाल रहा है कि वह टीटीपी पर ऐक्‍शन ले लेकिन अफगान सरकार इससे बच रही है। यही नहीं तालिबान का मुखिया भी टीटीपी के प्रति सहानुभूति रखता है। माना जाता है कि अफगानिस्‍तान में टीटीपी के 10 हजार आतंकी हैं जो पाकिस्‍तान पर हमला करते रहते हैं। यही नहीं इमरान खान और बाजवा की गलत नीतियों का फायदा उठाकर टीटीपी आतंकी बड़ी तादाद में कबायली इलाके में घुस आए हैं। पाकिस्‍तानी सेना चाहकर भी इनके खिलाफ ऐक्‍शन नहीं ले पा रही है। टीटीपी ने पिछले दिनों पेशावर की मस्जिद और कराची में पुलिस मुख्‍यालय पर भीषण हमला किया था। इन हमलों से घबराए पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री तालिबान को मनाने के लिए काबुल पहुंचे हैं। पाकिस्‍तानी रक्षा मंत्री ने तालिबान के उप प्रधानमंत्री मुल्‍ला अब्‍दुल घनी बरादर अखूंद और अन्‍य अफगान मंत्रियों से मुलाकात की है। तालिबान की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुल्‍ला बरादर ने पाकिस्‍तानी जेलों में बंद अफगान नागरिकों का मुद्दा उठाया है। उसने तोर्खम और स्पिन बोल्‍दाक बॉर्डर पर भी अफगान नागरिकों को सुविधाएं देने के लिए कहा है।


from https://ift.tt/IcuWj6x

नताशा पूनावाला बनीं 'कैंडी', करण जौहर का आया दिल, पब्लिक बोली-'फैशन के नाम पर कुछ भी'

नताशा पूनावाला बनीं 'कैंडी', करण जौहर का आया दिल, पब्लिक बोली-'फैशन के नाम पर कुछ भी'
Different Outfit Catching Eyes: बॉलीवुड सेलेब्स को नताशा पूनावाला (Natasha Poonawalla) का डिफरेंट आउटफिट ​पसंद आ रहा है. करण जौहर (Karan Johar) से लेकर रिया कपूर (Rhea Kapoor) तक ने उनके कैंडी आउटफिट को पसंद किया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/waBfY87

कभी डूबने की कगार पर थी टाटा की कंपनी, बचाने के लिए इस महिला ने बेचा कोहिनूर से भी बड़ा हीरा, गिरवी रखा बेशकीमती सामान

कभी डूबने की कगार पर थी टाटा की कंपनी, बचाने के लिए इस महिला ने बेचा कोहिनूर से भी बड़ा हीरा, गिरवी रखा बेशकीमती सामान
एक समय ऐसा आया जब टाटा स्टील के सामने कैश का संकट आ गया उस समय कंपनी के पास कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं बचे थे. उस समय लेडी मेहरबाई टाटा ने सही निर्णय लेकर टाटा स्टील को डूबने से बचाया था..

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2iNgVrQ

दलित की शादी के मंडप में Bageshwar Maharaj के तमंचेबाज भाई ने की थी फायरिंग, नए वीडियो में गोली चलाता दिखा

दलित की शादी के मंडप में Bageshwar Maharaj के तमंचेबाज भाई ने की थी फायरिंग, नए वीडियो में गोली चलाता दिखा
छतरपुरः के सरकार के भाई सौरभ गर्ग उर्फ शालिग्राम ने 11 फरवरी को दलित की शादी में फायरिंग भी की थी। घटना के कुछ नए वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह तमंचे से फायरिंग करता दिख रहा है। शालिग्राम के इससे पहले भी वीडियो वायरल हुए थे। इनमें वह हाथों में कट्टा लिए नजर आया था, लेकिन फायरिंग की बात सामने नहीं आई थी। ताजा वीडियो से गोली चलाने की पुष्टि हो रही है। पुलिस ने पहले के वीडियो के आधार पर शालिग्राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है, लेकिन उसमें हथियार संबंधी धाराएं नहीं लगाई गई हैं।मामला 11 फरवरी का है जब बागेश्वर धाम में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इसमें शालिग्राम एक परिवार को धमकियां देते और युवक के साथ मारपीट करता दिखा था। इस दौरान मुंह में सिगरेट और हाथों में कट्टा लिए शालिग्राम का वीडियो खूब वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि अहिरवार परिवार ने सामूहिक विवाह समारोह में शादी करने से इनकार कर दिया था। इससे आक्रोशित शालिग्राम शादी के मंडप में पहुंच गया था। उसने दलित परिवार के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़ित राम असरे अहिरवार ने फेसबुक पर इसका वीडियो पोस्ट किया था। इस मामले में 21 फरवरी को पुलिस ने शालिग्राम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।शालिग्राम अक्सर धीरेंद्र शास्त्री के प्रवचनों में भी दिखाई देता है। हालांकि, एफआईआर दर्ज होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भाई का बचाव करने से इनकार कर दिया। मंगलवार शाम को एक वीडियो जारी कर उन्होंने कहा था कि वे हिंदू धर्म के काम में लगे हैं और इन घटनाओं से उनका कोई वास्ता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि जो जैसा करेगा, वैसा भुगतेगा।


from https://ift.tt/9utCKYQ

'तवायफ' के रोल में इन हसीनाओं ने लूटा दिल, लोगों ने जमकर पीटी तालियां, ऐश्वर्या राय से लेकर आलिया भट्ट का भी है नाम

'तवायफ' के रोल में इन हसीनाओं ने लूटा दिल, लोगों ने जमकर पीटी तालियां, ऐश्वर्या राय से लेकर आलिया भट्ट का भी है नाम
मुंबई. बॉलीवुड हीरोइन्स ने अपनी फिल्मों में एक से एक बेहतरीन और अतरंगी किरदारों में जान फूंकी है. कई बार अतरंगी किरदार ही हीरोइन के करियर का सबसे मशहूर रोल बन गया. इतना ही नहीं कई हीरोइन्स तो अपने किरदार से जानी जाने लगीं. बॉलीवुड की ऐसी हीरोइन्स के बारे में हम आपको बताने वाले हैं जिन्होंने तवायफ के किरदार में एक्टिंग का ऐसा जादू फूंका कि दर्शकों ने सिनेमाघरों में जमकर तालियां पीटीं. इनमें से कई किरदार हमेशा के लिए यादगार हो गए.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/ZBH46Iz

Tuesday, 21 February 2023

अंतरिक्ष में होने जा रही सोने-चांदी की 'बारिश', आपस में टकराए ये खास सितारे तो होगा चमत्कार

अंतरिक्ष में होने जा रही सोने-चांदी की 'बारिश', आपस में टकराए ये खास सितारे तो होगा चमत्कार
वॉशिंगटन: अंतरिक्ष रहस्यों से भरा है। खगोलविदों ने अब असाधारण रूप से एक दुर्लभ तारा प्रणाली की खोज की है, जो एक शक्तिशाली विस्फोट को ट्रिगर कर सकता है। इसके भविष्य में एक किलोनोवा बनने की संभावना है। इस विस्फोट के होने से अंतरिक्ष में 'सोने की बौछार' होगी। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 10 अरब सिस्टम में एक ही इतना दुर्लभ होता है। अनुमान है कि हमारे सौर मंडल में ऐसे सिर्फ 10 सिस्टम मौजूद हैं। अमेरिका के विशेषज्ञों का कहना है कि जब दो न्यूट्रॉन सितारे का आपस में विलय हुए तो एक बड़ा धमाका वैज्ञानिकों ने देखा।शोधकर्ताओं ने बुधवार को पहली बार एक किलोनोवा विस्फोट की संभावना जताई है। इस विस्फोट से एक आग का गोला बना और चमकदार पदार्थ उनकी अपेक्षाओं से भी तेज अंतरिक्ष में फैल गया। यह तारा समूह CPD-29 2176 के रूप में जाना जाता है, जो पृथ्वी से लगभग 11,400 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। नासा के नील गेहरल्स स्विफ्ट ऑब्जर्वेटरी ने इसे देखा है। दोनों न्यूट्रॉन सितारों का द्रव्यमान हमारे सूर्य से लगभग 2.7 गुना है। ये दोनों तारे आपस में टकराने से पहले अरबों साल तक एक दूसरे की परिक्रमा करते रहे।

वैज्ञानिकों को मिली नई जानकारी

चिली में मौजूद 1.5 मीटर के टेलीस्कोप से खगोलविदों को यह पता चल सका कि सितारों की टक्कर एक किलोनोवा बनाएगी। CPD-29 2176 असामान्य है। ऐसा इसलिए क्योंकि खगोलविदों ने हमेशा सोचा था कि एक किलोनोवा के दौरान सबसे घना तारा दूसरे को सिस्टम से बाहर कर देता है। लेकिन मौजूदा न्यूट्रॉन स्टार ने ऐसा नहीं किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि एक किलोनोवा बनाने के लिए दूसरे सितारे को भी अल्ट्रा-स्ट्राइप्ड सुपरनोवा के रूप में विस्फोट करने की जरूरत होगी, ताकि दोनों न्यूट्रॉन सितारे आपस में टकरा सकें। दो से अंतरिक्ष में अगर एक भयानक विस्फोट हो, तो यह किलोनोवा कहलाता है।

सोना-चांदी की होगी बारिश!

अंतरिक्ष में होने वाला सुपरनोवा विस्फोट पारंपरिक तौर पर अपने करीबी तारे को सिस्टम से बाहर कर देता है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक जब न्यूट्रॉन सितारों की आपस में टक्कर होती है तो किलोनोवा विस्फोट बनता है जिससे उच्च-ऊर्जा कण तेजी से बाहर निकलते हैं। यहां इतनी गर्मी होगी कि इनसे एक रेडियोएक्टिव चमकदार प्रकाश पैदा होगा, जो बड़े पैमाने पर सोना, चांदी और यूरेनिय जैसे महत्वपूर्ण तत्वों से भरा होता है। किलोनोवा विस्फोट के बारे में पहली बार 1974 में प्रस्ताव दिया गया था और 2013 में इसकी पुष्टि की गई थी।


from https://ift.tt/29epWba

फीस भरने के नहीं थे पैसे, 18 रुपये में भी किया गुजारा, किस्मत आजमाने पहुंचा मुंबई, चमक गया सितारा

फीस भरने के नहीं थे पैसे, 18 रुपये में भी किया गुजारा, किस्मत आजमाने पहुंचा मुंबई, चमक गया सितारा
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) लंबे समय से किसी बड़ी हिट फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों वह एक म्यूजिक वीडियो में नजर आ रहे हैं. दिल्ली से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान से पढ़ाई की और इसके बाद अपनी किस्मत आजमाने मुंबई पहुंच गए. काफी मेहनत के बाद सफलता भी मिली. लेकिन इसके लिए उन्हें काफी संर्घष करना पड़ा था. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/NKe4nTq

चलकर नहीं 'उड़कर' जाएंगे यमुनोत्री धाम! कुछ मिनटों में तय होगी 5 घंटे की दूरी, स्‍वर्ग जैसे नजारे भी दिखेंगे

चलकर नहीं 'उड़कर' जाएंगे यमुनोत्री धाम! कुछ मिनटों में तय होगी 5 घंटे की दूरी, स्‍वर्ग जैसे नजारे भी दिखेंगे
Yamunotri Dham Ropeway Project : उत्‍तराखंड के चारधान की यात्रा करने का मन तो भी श्रद्धालुओं का करता है, लेकिन रास्‍ते इतने दुर्गम हैं कि हर कोई जाने की हिम्‍मत नहीं जुटा पाता. यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री धाम से होती है, जहां पैदल जाना काफी कठिन रहता है. लेकिन, मोदी सरकार जल्‍द इस समस्‍या को खत्‍म कर देगी और घंटों में तय होने वाला सफर कुछ मिनट में पूरा हो जाएगा.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/aDO3qES

पश्चिमी देशों ने शुरू किया यूक्रेन युद्ध, रूस अपने नागरिकों की करेगा सुरक्षा...पुतिन ने अमेरिका को ललकारा

पश्चिमी देशों ने शुरू किया यूक्रेन युद्ध, रूस अपने नागरिकों की करेगा सुरक्षा...पुतिन ने अमेरिका को ललकारा
मास्‍को: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरे होने से ठीक पहले देश की संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के यूक्रेन दौरे से ठीक बाद दिए अपने भाषण में पुतिन ने कहा कि मेरे लिए देश की सुरक्षा अहम है और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हम साल 2014 से ही डोनबास की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि हमने इस समस्‍या के शांतिपूर्वक हल के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पश्चिमी देश यूक्रेन की मदद कर रहे हैं। रूस में नाटो का हस्‍तक्षेप बढ़ रहा है। हम कोई खून खराबा नहीं चाहते हैं। पुतिन ने रूसी संसद में कहा कि युद्ध हमारे लिए आखिरी विकल्‍प था। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका ने दुनिया में कई जगहों पर हमला किया और इसमें 9 लाख मौतें हुई हैं। अमेरिका ने दुनियाभर में सैन्‍य अड्डा बना रखा है। हमारी लड़ाई पश्चिम की ताकत के खिलाफ है। हमारी यूक्रेन के लोगों से कोई लड़ाई नहीं है। कीव में जो सत्‍ता है, उस पर पश्चिमी देशों का असर है। पुतिन ने यह भी कहा कि पश्मिची देशों ने इस युद्ध को शुरू किया है। पश्चिमी देश रूस की सीमा के पास सैन्‍य दस्‍ते तैनात कर रहे हैं। रूसी राष्‍ट्रपति ने कहा, 'मैं इसे फिर से दोहराना चाहूंगा कि उन्‍होंने युद्ध को शुरू किया और हमें इसे रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा।' इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कीव की सीक्रेट यात्रा की थी।

ट्रेन में 10 घंटे यात्रा करके पहुंंचे थे बाइडन

राष्ट्रपति बाइडेन ने वारसॉ से यूक्रेन की राजधानी कीव जाने के लिए ट्रेन में 10 घंटे बिताए। इस दौरान सभी के फोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया। एक मीडिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने सोमवार को बाइडेन की कीव यात्रा को अभूतपूर्व करार दिया है। बाइडेन दो दिवसीय यात्रा के लिए सोमवार शाम को अमेरिका से वारसॉ के लिए उड़ान भरने वाले थे। रिपोर्ट में कहा गया है, हालांकि, उनके यात्रा कार्यक्रम में दो लंबे गैप थे। बीबीसी के अनुसार, दैनिक व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग में पत्रकारों ने नियमित रूप से पूछताछ की, कि क्या बाइडेन कीव की यात्रा करेंगे? इसका उत्तर ना में दिया गया। महीनों की योजना के बाद 17 फरवरी को ओवल ऑफिस की बैठक के दौरान यूक्रेन की राजधानी का दौरा करने का अंतिम निर्णय लिया गया। रविवार को, व्हाइट हाउस के आधिकारिक कार्यक्रम में राष्ट्रपति को सोमवार शाम 7 बजे वारसॉ के लिए उड़ान भरते हुए दिखाया गया। वास्तव में, एयर फोर्स वन ने रविवार सुबह 4.15 बजे उड़ान भरी थी। बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्लेन में राष्ट्रपति के करीबी सहयोगियों, एक मेडिकल टीम और सुरक्षा अधिकारियों की एक छोटी टीम थी।

बाइडेन के आने से कुछ घंटे पहले रूस को सूचित किया

रिपोर्ट में कहा गया कि केवल दो पत्रकारों को बाइडेन के साथ यात्रा करने की अनुमति दी गई और उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाई गई थी, उनके मोबाइल फोन उनसे ले लिए गए थे और राष्ट्रपति के कीव पहुंचने तक उन्हें यात्रा की रिपोर्ट करने की अनुमति नहीं थी। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन के अनुसार, रूस को बाइडेन के आने से कुछ घंटे पहले ही यात्रा के बारे में सूचित किया गया था। बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइडेन ने कीव जाने के लिए ट्रेन में 10 घंटे बिताए। राष्ट्रपति के साथ सलाहकारों और सीके्रट सर्विस की उनकी छोटी टीम थी। राजधानी शहर में अपने आगमन पर, अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की, एक साल बाद, कीव खड़ा है, यूक्रेन खड़ा है। लोकतंत्र खड़ा है।


from https://ift.tt/0PXUYHI

Board Exams 2023: बोर्ड परीक्षा में कौन था ऑल इंडिया टॉपर, कौन रहा फेल, देखें फिल्मी सितारों के मार्क्स

Board Exams 2023: बोर्ड परीक्षा में कौन था ऑल इंडिया टॉपर, कौन रहा फेल, देखें फिल्मी सितारों के मार्क्स
Board Exams 2023, Bollywood Actors 12th Percentage: बॉलीवुड सितारों का डंका भारत में ही नहीं पूरे विश्व में बजता है. दुनियाभर में उनके लाखों-करोड़ों प्रशंसक हैं. लेकिन अगर इन फिल्मी सितारों के 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में प्रदर्शन की बात करें तो, कुछ सेलिब्रिटीज के मार्क्स आपको चौंका भी सकते हैं. हम आपको आपके पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर्स के 12वीं के मार्क्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/CqNyXjH

Monday, 20 February 2023

इमरान पर शहबाज सरकार बड़ा प्रहार, आज लाहौर में अरेस्‍ट करने की तैयारी, पाकिस्‍तान में सियासी बवाल

इमरान पर शहबाज सरकार बड़ा प्रहार, आज लाहौर में अरेस्‍ट करने की तैयारी, पाकिस्‍तान में सियासी बवाल
लाहौर: पाकिस्‍तान के आर्थिक संकट के बीच ही राजनीतिक अफरा-तफरी भी बढ़ती जा रही है। देश की फेडरल जांच एजेंसी ने अब फैसला किया है कि वह प्रतिबंधित फंडिंग के केस में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करेगी। यह फैसला निश्चित तौर पर इमरान के लिए बड़ा झटका है। सूत्रों के हवाले से पाकिस्‍तान की मीडिया ने बताया है कि इमरान को लाहौर पुलिस की मदद से एफआईए गिरफ्तार करेगी। इमरान के लाहौर स्थित निवास के बाहर उनके समर्थकों का हुजूम जमा है। 17 फरवरी को भी पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंच गई थी। चार लोगों की टीम रेडी सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि चार सदस्‍यों की एक टीम तैयार की गई है जो इमरान को गिरफ्तार करेगी। जबकि एफआईए के डीजी के पास अरेस्‍ट की मंजूरी के लिए एक समरी रिपोर्ट भेज दी गई है। दो फरवरी को इस्‍लामाबाद हाइट कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया था जो इमरान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के सदस्‍यों की तरफ से दायर की गई थी। इस याचिका में चुनाव आयोग के फंडिंग केस में दिए गए फैसले का विरोध किया गया था। मांग की गई थी कि आयोग के इस फैसले को रद्द कर दिया जाए।चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया था कि पीएम इमरान खान ने पार्टी के प्रतिबंधित फंडिंग केस में गलत जानकारी दी है। आयोग का कहना था कि पार्टी को बिजनेस टायकून आरिफ नकवी और 34 विदेशी नागरिकों से भारी फंड मिला है। आयोग का कहना था कि ये फंड राजनीतिक पार्टी कानून की धारा 6 का उल्‍लंघन हैं। विदेशी फंड हासिल करने का आरोप यह बात गौर करने वाली है कि जांच एजेंसी ने इमरान के साथ ही 10 और सदस्‍यों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन सभी पर विदेशी फंड हासिल करने का आरोप है। यह केस एफआईए की कारपोरेट बैंकिंग सर्कल की तरफ से दायर किया गया था। केस की एफआईआर में कहा गया है कि आरोप जिसमें पूर्व पीएम भी शामिल हैं, उन सभी ने विदेशी विनिमय कानून को तोड़ा है। सभी चिन्हित व्‍यक्तियों को प्राइवेट बैंक अकाउंट से फायदा उठाने का आरोपी माना गया था।


from https://ift.tt/RTSrNF0

आमिर खान ने क्यों 12 दिनों तक नहीं नहाया, जम गई थी गंदगी की परत, बाद में झेलनी पड़ी खुजली-एलर्जी

आमिर खान ने क्यों 12 दिनों तक नहीं नहाया, जम गई थी गंदगी की परत, बाद में झेलनी पड़ी खुजली-एलर्जी
एक्टर्स जहां, एक साल में ही तीन से चार फिल्में कर लेते हैं. वहीं, आमिर खान दो से तीन साल में सिर्फ एक फिल्म ही बनाते हैं. यही कारण है कि इतने परफेक्शन से की गई उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित होती हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/UtGs7R4

एक्सप्रेसवे जिसने बंद करा दी थी 2 शहरों के बीच उड़ानें, पर स्पीड के मामले में रह गया पीछे, अपने साथियों में सबसे धीमा

एक्सप्रेसवे जिसने बंद करा दी थी 2 शहरों के बीच उड़ानें, पर स्पीड के मामले में रह गया पीछे, अपने साथियों में सबसे धीमा
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे देश का पहला एक्सप्रेसवे था. इसकी लंबाई करीब 95 किलोमीटर है और ये मुंबई से पुणे के बीच मुख्य रास्ता है. इस पर अप्रैल 2002 में परिचालन शुरू हुआ था. इसे बनाने में करीब 1600 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/dSgPXsI

धरती ही नहीं अंतरिक्ष में भी खतरा बना चीन, अमे‍रिकी जनरल ने दी दुनिया को चेतावनी, रूस को भी बताया सिरदर्द

धरती ही नहीं अंतरिक्ष में भी खतरा बना चीन, अमे‍रिकी जनरल ने दी दुनिया को चेतावनी, रूस को भी बताया सिरदर्द
म्‍यूनिख: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बाद अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर कई चीजों में बदलाव हुआ है। म्‍यूनिख में जारी एक सुरक्षा सम्‍मेलन में एक अमेरिकी जनरल ने भी इस तरफ इशारा किया है। इन जनरल के मुताबिक अब अंतरिक्ष भी सुरक्षित नहीं है। उन्‍होंने कहा कि रूस के बाद अब चीन सबसे बड़ा खतरा बन गया है। उन्‍होंने कहा है कि अंतरिक्ष में अब मूलभूत बदलाव हुए हैं और यहां पर भी हथियारों की रेस में तेजी आ रही है। ऐसे में चीन अब सबसे बड़ी चुनौतीपूर्ण बनता जा रहा है। चीन और रूस बड़ा खतरा अमेरिका के स्‍पेस ऑपरेशंस के मुखिया जनरल ब्रैडले चांस साल्‍ट्जमैन ने कहा, 'हमारे रणनीतिक प्रतिद्वंदी काफी तेजी से हथियार बनाने में लगे हुए हैं। सबसे बड़ा खतरा चीन और रूस से है।' उन्‍होंने कहा कि एंटी-सैटेलाइट मिसाइल, जमीन से निर्देशित होने वाली ऊर्जा और अंतरिक्ष की कक्षा को इंटरसेप्‍ट करने वाली क्षमताओं में इजाफा हो रहा है। जनरल ब्रैडले के मुताबिक इस बात को मानना होगा कि अब यह हिस्‍सा भी काफी बदल गया है। अंतरिक्ष में अभी तक जैसे ऑपरेट किया जा रहा था, उसे बदलने की जरूरत है। रूस और चीन की तरफ से खतरनाक हथियारों का टेस्‍ट किया जा रहा है और कुछ जगहों पर इन हथियारों को संचालित भी किया जाने लगा है। अमेरिका-चीन के रिश्‍ते तनावपूर्ण चीनी जासूसी गुब्‍बारे के बाद अमेरिका और चीन के बीच स्थितियां काफी तनावपूर्ण हो गई हैं। शनिवार को इसी कार्यक्रम में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन और उनके चीनी समकंक्ष वांग यी के बीच तनावपूर्ण वार्ता हुई। ब्लिंकन ने स्‍टेज पर यी को चेतावनी दी कि चीन को ऐसी हरकत करने से बचना होगा। उन्‍होंने जासूसी गुब्‍बारे वाले प्रकरण को गैरजिम्‍मेदाराना बर्ताव करार दिया। इस पर वांग ने कहा कि अमेरिका ने जिस चीज को ढेर किया, उसकी वजह से दोनों देशों के रिश्‍ते खराब हो गए हैं। कब से शुरू हुई अंतरिक्ष में होड़ अंतरिक्ष में जो रेस इस समय चल रही है, वह नई नहीं है। सन् 1985 की शुरुआत में अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने एक मिसाइल की मदद से सैटेलाइट को ढेर किया था। यह एक टेस्‍ट था जिसमें अमेरिका सफल रहा था। तब से ही अमेरिका के प्रतिद्वंदी इस तरह के ऑपरेशंस को अंजाम देने में लगे हैं। चीन ने साल 2007 में इसी तरह का एक टेस्‍ट किया था। इसके बाद साल 2019 में भारत ने भी ऐसा ही टेस्‍ट किया। फरवरी 2020 में अमेरिकी जनरल ने कहा था कि दो रूसी सैटेलाइट को कक्षा में भेजा गया था ताकि वह अमेरिकी जासूसी सैटेलाइट पर नजर रख सकें। अमेरिका की खास स्‍पेशल फोर्स इसके बाद साल 2021 में रूस ने अपने ही सैटेलाइट को एक मिसाइल की मदद से नष्‍ट कर दिया था। इस पर नाटो के मुखिया जीन स्‍टॉलटेनबर्ग ने रूस के कदम को गैरजिम्‍मेदाराना करार दिया था। साल 2019 में जब अमेरिका ने स्‍पेस फोर्स को लॉन्‍च किया तो इसमें तेजी आ गई। इसके बाद अंदाजा लगाया कि अमेरिका इस स्‍पेस फोर्स की मदद से रूस और चीन को पीछे छोड़ देगा।


from https://ift.tt/pownm1B

हेमा मालिनी की बेटी ईशा की शादी में नहीं पहुंचे थे सनी और बॉबी देओल, इस शख्स ने निभाई थी भाई की रस्में, ये थी नाराजगी

हेमा मालिनी की बेटी ईशा की शादी में नहीं पहुंचे थे सनी और बॉबी देओल, इस शख्स ने निभाई थी भाई की रस्में, ये थी नाराजगी
हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की शादी साल 2012 में भरत तख्तानी से हुई थी. ईशा देओल की शादी में उनके भाई सनी और बॉबी देओल नहीं पहुंचे थे. जब इसको लेकर मीडिया में खबरें आईं तो यह बताया गया कि सनी और बॉबी अपनी मां को खुश रखना चाहते थे. इसलिए दोनों ने ईशा की शादी में ना जाने का फैसला लिया.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/r9eW8ZK

ब्रेकअप से पहले रीना रॉय ने रखी थी बड़ी शर्त, शत्रुघ्न सिन्हा को दिया था 8 दिनों का वक्त, फिर एक झटके में...

ब्रेकअप से पहले रीना रॉय ने रखी थी बड़ी शर्त, शत्रुघ्न सिन्हा को दिया था 8 दिनों का वक्त, फिर एक झटके में...
Shatrughan Sinha And Reena Roy Breakup Story: बॉलीवुड में दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और मशहूर एक्ट्रेस रह चुकीं रीना रॉय की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी. इन दोनों के अफेयर को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार नई-नई बातें निकलकर सामने आ रही हैं. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा ने भी अपने पिता के अफेयर पर अपनी बात रखी थी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/apXASvi

Sunday, 19 February 2023

कराची में हमला करने वाले आतंकियों ने एक महीने पहले की थी रेकी, तालिबान की ओर से अफगानिस्तान में भी लड़ी थी लड़ाई

कराची में हमला करने वाले आतंकियों ने एक महीने पहले की थी रेकी, तालिबान की ओर से अफगानिस्तान में भी लड़ी थी लड़ाई
पेशावर: कराची के पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर भारी हथियारों के साथ हमला करने वाले पाकिस्तान तालिबान के आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। हमले में संलिप्त आतंकवादी पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के दो जिलों के रहने वाले थे। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार शाम सात बजकर 10 मिनट पर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने कराची स्थित पुलिस प्रमुख के पांच मंजिला कार्यालय पर हमला किया था। प्रतिबंधित टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरसानी ने बयान जारी कर हमले की जिम्मेदारी ली थी। घंटों चली मुठभेड़ में टीटीपी के तीन आतंकवादी मारे गए थे और तीन सुरक्षाकर्मियों सहित चार अन्य लोगों की भी जान गई थी। पुलिस के मुताबिक, आतंकवादी जाला नूर और किफायतुल्ला की पहचान उत्तरी वजीरिस्तान के लक्की मरवात जिला निवासी के तौर पर हुई है।

महीने पर पहले की थी रेकी

उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादियों ने हमले से करीब एक महीने पहले इलाके की रेकी की थी और वे अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक को निशाना बनाना चाहते थे। पुलिस ने कथित आतंकवादी किफायतुल्ला के लक्की मरवात स्थित वांदा अमीर गांव के आवास पर छापेमारी की और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गई। किफायतुल्ला (उम्र करीब 20 साल) करीब पांच महीने पहले घर छोड़कर चला गया था और परिवार को उसकी जानकारी नहीं थी।

तालिबान के लिए भी लड़ी थी लड़ाई

परिवार के सदस्यों ने बताया कि किफायतुल्ला के पाकिस्तान में होने की जानकारी कराची धमाके के बाद हुई जबकि वे उसके अफगानिस्तान में होने की उम्मीद कर रहे थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि किफायतुल्ला को आतंकवाद का प्रशिक्षण प्राप्त था और वह नियमित रूप से अफगानिस्तान आता-जाता रहता था। उन्होंने बताया कि किफायत ने तालिबान की ओर से अफगानिस्तान में लड़ाई लड़ी और वह टीटीपी के टीपू गुट से जुड़ा हुआ था।


from https://ift.tt/1x2rWl4

हेमा मालिनी के साथ कैसा है धर्मेंद्र की पहली पत्नी का रिश्ता? 'ड्रीम गर्ल' को होती है जलन! बयान सुन रह जाएंगे दंग

हेमा मालिनी के साथ कैसा है धर्मेंद्र की पहली पत्नी का रिश्ता? 'ड्रीम गर्ल' को होती है जलन! बयान सुन रह जाएंगे दंग
हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) के बीच में रिश्ता कैसा है? दोनों एक दूसरे के साथ कैसे रहती हैं? क्या 'ड्रीम गर्ल' अपनी सौतन से जलन होती है?

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/UAtyxPu

3,000 रुपये से भी कम में करें वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC करेगा आने-जाने-खाने-रुकने का प्रबंध, घर बैठे करें बुकिंग

3,000 रुपये से भी कम में करें वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC करेगा आने-जाने-खाने-रुकने का प्रबंध, घर बैठे करें बुकिंग
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी बहुत सस्ते में आपको वैष्णो देवी घुमाने का प्लान लाया है. आप 3,000 रुपये से भी कम में अब दर्शन करके वापस आ सकते हैं. आपको इस दौरान रहने-खाने की चिंता करने की भी जरूरत नहीं है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/ZF5IkwR

मिशन 2024: इसी महीने रायपुर में जुट रहे कांग्रेस के दिग्गज, क्या सोनिया से अलग राह पर चलेंगे खरगे?

मिशन 2024: इसी महीने रायपुर में जुट रहे कांग्रेस के दिग्गज, क्या सोनिया से अलग राह पर चलेंगे खरगे?
नई दिल्ली: इसी महीने 24 से 26 फरवरी तक रायपुर, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन होने जा रहा है। इसमें कई अहम फैसले लिए जाने हैं। महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया है कि अधिवेशन के लिए करीब 15,000 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। यहीं पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चुनाव की पुष्टि होगी। हालांकि सबकी निगाहें इस बात पर टिकी होंगी कि नई कांग्रेस वर्किंग कमेटी कैसे बनती है? कांग्रेस के नेता सोच रहे हैं कि क्या नए अध्यक्ष कांग्रेस कार्यसमिति का चुनाव करवाएंगे और मजबूत जमीनी नेताओं के चुनाव लड़ने का मार्ग प्रशस्त करेंगे या वह सोनिया गांधी की अध्यक्षता के दौरान प्रचलित नामांकन प्रणाली ही अपनाएंगे। कांग्रेस के लगभग आधे सीडब्ल्यूसी सदस्य निर्वाचित और आधे कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा मनोनीत हैं। इस समय आंतरिक चुनावों की मांग हो रही है। यह उस मांग का भी हिस्सा था, जिसके लिए 23 कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। इसी साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और अगले साल लोकसभा चुनाव है। ऐसे में कांग्रेस की यह बड़ी बैठक और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। रायपुर में पार्टी चुनाव कराने के अलावा पार्टी के संविधान में संशोधन करने की संभावना है, लेकिन अगर AICC के अधिकांश सदस्य खरगे को नए सीडब्ल्यूसी के गठन के लिए अधिकृत करते हैं तो उनके चुनाव नहीं होंगे। सीडब्ल्यूसी चुनावों के अलावा, एआईसीसी सदस्यों को छह समूहों में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक समूह महत्वपूर्ण मुद्दों के अलावा राजनीति, चुनाव और आगे की राह सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा, बहस और एक प्रस्ताव के साथ सामने आएगा।हालांकि, पार्टी महासचिव (संगठन) सीडब्ल्यूसी चुनावों पर अप्रतिबंधित रहे हैं। लेकिन जब उन्होंने 2 जनवरी को पूर्ण सत्र की तारीखों की घोषणा की, तो उन्होंने कहा, पूर्ण सत्र के दौरान सीडब्ल्यूसी के चुनाव भी होंगे। यदि चुनाव होता है तो कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सीडब्ल्यूसी में शामिल होने के लिए आगे आने को तैयार हैं। हालांकि शशि थरूर ने दोहराया है कि वह कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्हें नए सीडब्ल्यूसी में शामिल किए जाने की संभावना है। थरूर ने कहा, 'मैं पहले ही कह चुका हूं कि मुझे फिर से चुनाव में कोई दिलचस्पी नहीं है और इसलिए अगर सीडब्ल्यूसी का चुनाव होता है तो मैं यह चुनाव नहीं लड़ूंगा।' यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें मनोनीत किए जाने की उम्मीद है तो उन्होंने कहा कि मैं कुछ भी उम्मीद नहीं कर रहा हूं। आगे पूछे जाने पर कि क्या सीडब्ल्यूसी के चुनाव की जरूरत है, उन्होंने जवाब दिया इस मुद्दे पर हमेशा दो राय रही है और इस पर संविधान भी स्पष्ट है।कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) में पार्टी अध्यक्ष समेत 25 सदस्य हैं। 12 पार्टी प्रमुख द्वारा नामित किए जाते हैं और शेष 12 एआईसीसी सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं। अक्टूबर में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीडब्ल्यूसी के स्थान पर 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया था, जिसमें उनके पूर्ववर्ती सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शामिल थे।हालांकि, पार्टी भारत जोड़ो यात्रा के पूरा होने पर राहुल गांधी का भव्य स्वागत करने की योजना बना रही है और यात्रा में भाग लेने वालों को एआईसीसी में नामांकित किया जा सकता है। कांग्रेस इस साल बड़े राज्यों में बड़े चुनाव लड़ेगी, जहां उसका सीधा मुकाबला बीजेपी से है। कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ चुनाव कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा के लिए भी एक परीक्षा है। यहां दो दर्जन से अधिक लोकसभा सदस्य कांग्रेस के हैं और दो चुनावी राज्यों में कांग्रेस सत्ता में है।


from https://ift.tt/XCDvN3V

'आते-आते तेरी याद आ गई' गाने की एक्ट्रेस का बदला लुक, संजय दत्त संग जमी थी जोड़ी, धर्मेंद्र को डेट कर पर्दे से हुई गायब

'आते-आते तेरी याद आ गई' गाने की एक्ट्रेस का बदला लुक, संजय दत्त संग जमी थी जोड़ी, धर्मेंद्र को डेट कर पर्दे से हुई गायब
Anita Raj Life facts: बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां आते ही लोग रातों-रात फेमस होकर सबके दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं. हालांकि लंबे समय तक उनका ये स्टारडम दिख नहीं पाता. उन्हीं में एक हैं. 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री अनीता राज (Anita Raj). यूं तो अनिता ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों काम किया है, लेकिन वह 90 के दशक का फेमस गाना 'आते आते तेरी याद आ गई' (Aate Aate Teri Yaad Aa Gayi) काफी मशहूर हैं. इस गाने में अनिता ने संजय दत्त के साथ रोमांस कर सभी का दिल जीत लिया था. 90 के दशक की अब इस खूबसूरत एक्ट्रेस का लुक एकदम बदल गया है. वह 60 की उम्र में काफी हसीन दिखती हैं. चलिए एक नजर डालते हैं..

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/V5tyn0b

Saturday, 18 February 2023

विराट कोहली के विकेट पर मचा बवाल, अंपायर पर निकाली भड़ास, गुस्से में पूरा इंडियन ड्रेसिंग रूम

विराट कोहली के विकेट पर मचा बवाल, अंपायर पर निकाली भड़ास, गुस्से में पूरा इंडियन ड्रेसिंग रूम
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन जमकर ड्रामा हुआ। विराट कोहली विवादास्पद तरीके से अपना विकेट गंवा बैठे। ऑन फील्ड अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया, जिसके बाद रीव्यू की अपील पर थर्ड अंपायर ने भी यही फैसला बरकरार रखा। 44 रन पर आउट होने वाले विराट इस फैसले से बिलकुल नाखुश नजर आए। ड्रेसिंग रूम के भीतर पूर्व कप्तान की झुंझलाहट साफतौर पर देखी जा सकती थी। कुर्सी पर हाथ मारकर वह अपनी भड़ास निकालते दिखे। इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ और बैटिंग कोच विक्रम राठौर भी बार-बार टीवी पर इस विकेट का रीप्ले देख रहे थे।पहले बैट या पैड?विराट कोहली का आउट होना, भारत को छठा झटका था। वह तेजी से अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे। धैर्यपूर्वक शानदार पारी खेल रहे थे। 84 गेंदों की अपनी पारी के दौरान आउट होने से पहले वह सिर्फ 5 मर्तबा ही बीट हुए या शरीर पर गेंद खाई। 50वें ओवर की तीसरी बॉल पर स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन को रोकने की कोशिश में गेंद पैड पर जा टकराई। जोरदाप अपील पर अंपायर नितिन मेनन ने उंगली उठा दी। कोहली ने रिव्यू लेने में बिलकुल देरी नहीं की क्योंकि उन्हें यकीन था कि बॉल पहले बैट पर लगी है।सॉफ्ट डिसमिसल पड़ा भारीरिप्ले में देखने पर साफतौर पर पता लग रहा था कि बॉल, पैड-बैट दोनों पर एकसाथ टकराई, लेकिन क्योंकि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी और फील्ड अंपायर ने आउट दिया था ऐसे में थर्ड अंपायर के पास कोई सबूत नहीं था कि वह इसे पलटे, ऐसे में कोहली को निराश ही वापस लौटना पड़ा। आउट होने से पहले किंग कोहली ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके की मदद से 44 रन बनाए।


from https://ift.tt/YQXTWFe

न मिले डायलॉग, न डांस करने का मौका, फिर क्यों जॉन अब्राहम ने साइन की थी 'धूम', चौंकाने वाली है वजह

न मिले डायलॉग, न डांस करने का मौका, फिर क्यों जॉन अब्राहम ने साइन की थी 'धूम', चौंकाने वाली है वजह
 साल 2004 में आई सुपरहिट फिल्म धूम 'Dhoom' को लोग अब तक भूल नहीं पाए हैं. भारत में बाइक्स पर बनी ये पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. लेकिन इसी फिल्म में जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में ना जॉन को ज्यादा डायलॉग मिले थे, ना ही डांस करने का मौका, फीस भी बहुत ज्यादा नहीं मिली थी. फिर भी जॉन ने इस फिल्म को साइन किया क्यों?

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/IcSVa3s

डिलीवरी एजेंट्स के लिए खुशखबरी, इस कंपनी ने दिया Rest Point का तोहफा, इंटरनेट समेत मिलेंगी कई सुविधाएं

डिलीवरी एजेंट्स के लिए खुशखबरी, इस कंपनी ने दिया Rest Point का तोहफा, इंटरनेट समेत मिलेंगी कई सुविधाएं
ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने कहा है कि वह डिलीवरी एजेंट्स के लिए 'रेस्ट पॉइंट्स' (आराम करने की सुविधा) बना रहा है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/oBMWtUa

चीन के रवैये से नाराज ईरान, राष्‍ट्रपति रईसी ने खुलेआम ड्रैगन को कोसा, क्‍या ब्रेकअप की तरफ हैं रिश्‍ते?

चीन के रवैये से नाराज ईरान, राष्‍ट्रपति रईसी ने खुलेआम ड्रैगन को कोसा, क्‍या ब्रेकअप की तरफ हैं रिश्‍ते?
तेहरान: ईरान के राष्‍ट्रपति इब्राहीम रईसी पहले आधिकारिक दौरे पर हैं। दौरा शुरू होने से ठीक पहले रईसी ने एक बड़ा बयान दिया है। रईसी ने अपने इस सबसे ताकतवर साथी की आलोचना की है। रईसी ने कहा है कि दोनों देशों के रिश्‍ते जैसी उम्‍मीद थी, उसके अनुरूप नहीं हैं। उनका बयान तब आया है जब दो दशक में पहली बार ईरान का कोई राष्‍ट्रपति चीन के दौरे पर रवाना होने वाला है। रईसी को लगता है कि चीन को जिस तरह से ईरान का सपोर्ट करना चाहिए, उसने उस तरह से उसका समर्थन नहीं किया है। संबंधों से निराशा ईरानी राष्‍ट्रपति रईसी का इशारा चीन के साथ आर्थिक और व्‍यापारिक संबंधों की तरफ था। उनके शब्‍दों में, 'दुर्भाग्‍य से मुझे लगता है कि हम इस दिशा में गंभीर रूप से असफल हुए हैं।' ईरान और चीन के आर्थिक रिश्‍ते चीन-ईरान स्‍ट्रैटेजिक पार्टनरशिप प्‍लान (CISPP) का हिस्‍सा थे। यह वह समझौता था जिसके तहत चीन की तरफ से ईरान की अर्थव्‍यवस्‍था को आगे बढ़ाने के लिए 400 अरब डॉलर से ज्‍यादा का निवेश करना था। 25 साल की योजना के तहत यह निवेश होना था। इसके बदले में ईरान ने चीन को तेल आपूर्ति पर रजामंदी जाहिर की थी। रईसी का कहना था कि आर्थिक संबंध वहीं के वहीं अटके हैं। दोनों देशों को इसका हर्जाना भरना पड़ेगा। सावर्जनिक तौर पर रईसी का इस तरह से चीन की आलोचना करना यह बताता है कि ईरान किस हद तक निराश हो चुका है। चीन से निराशा ईरान इस समय दुनिया का वह देश है जिस पर भारी प्रतिबंध लगे हैं और जिसे हर तरफ से किनारे कर दिया गया है। इकलौता चीन ऐसा देश है जो उसके साथ खड़ा है। चीन इस समय ईरान के लिए बड़ा आर्थिक सहारा बन चुका है। उसने कई तरह से इस देश की मदद की है। अमेरिका स्थित थिंक टैंक नीयर ईस्‍ट पॉलिसी में सीनियर फेलो हेनरी रोम के मुताबिक रईसी का भाषण बताने के लिए काफी है कि चीन जिस तरह से ईरान के साथ आर्थिक संबंध गहरे करने से हिचकिचा रहा है, उसकी वजह से वह काफी निराश है। कैसे खुश होगा ईरान उनका कहना है कि चीन और ईरान के रिश्‍तों के बीच इन्‍हीं मुद्दों की वजह से रिश्‍तों में तनाव आने लगा है। आने वाले सालों में ये मुद्दे इसी तरह से जारी रहेंगे इस बात की पूरी संभावना है। विशेषज्ञों के मुताबिक रईसी का भाषण यह बताने के लिए काफी था कि चीन ने किस कदर ईरान का दिल तोड़ दिया है। रईसी ने चीन को इशारों में ही बता दिया है कि उसे ईरान को आर्थिक गारंटी देनी होगी ताकि वह प्रदर्शनों के बीच अपनी जनता के सामने खुद को साबित कर सकें। अभी यह देखना होगा कि चीन की तरफ से ईरान को जो पेशकश की जाती है, उससे वह खुश होता है या नहीं।


from https://ift.tt/E7cBHA0

जब एक सीन को लेकर घबरा गए शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र ने दी थी शराब पीने की सलाह, एक्टर ने जमकर...

जब एक सीन को लेकर घबरा गए शत्रुघ्न सिन्हा, धर्मेंद्र ने दी थी शराब पीने की सलाह, एक्टर ने जमकर...
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं. अपने बेहतरीन किरदारों और डायलॉग से वह हमेशा लोगों को दीवाना बना देते थे. लेकिन एक बार पब्लिक में एक गाने की शूटिंग करने के दौरान वह काफी घभरा रहे थे. ऐसे में धर्मेंद्र (Dharmendra) ने उन्हें एक अनोखी सलाह दी.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/tl5o1Nj

Friday, 17 February 2023

धर्मेंद्र की लाडली ने जब खोया आपा, एक्ट्रेस को जड़ दिया था जोरदार तमाचा, बाद में बताई वजह

धर्मेंद्र की लाडली ने जब खोया आपा, एक्ट्रेस को जड़ दिया था जोरदार तमाचा, बाद में बताई वजह
Dharmendra Daughter Esha Deol Fight: रवीना टंडन-करिश्मा कपूर, करीना कपूर-बिपाशा बसु सहित कई एक्ट्रेसेस के बीच मनमुटाव और कैट फाइट खूब चर्चा में रही हैं. एक बार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लाडली ईशा देओल से एक मशहूर एक्ट्रेस ने पंगा लेकर खुद को मुसीबत में डाल लिया था. सनी देओल की बहन ने एक्ट्रेस की गुस्ताखी पर उन्हें जोरदार तमाचा जड़ दिया था.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/0Ht1eYl

हर महीने 9 हजार रुपये पेंशन पाने का मौका, पति-पत्नी दोनों को मिलेगी रकम! बस करना होगा ये काम

हर महीने 9 हजार रुपये पेंशन पाने का मौका, पति-पत्नी दोनों को मिलेगी रकम! बस करना होगा ये काम
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है. इस सरकारी स्कीम में रेगुलर इनकम मिलती है. योजना में निवेश एकमुश्त करना होता है और इस पर 7.4 फीसदी ब्याज मिलता है. 

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/cynlTK6

पाकिस्‍तानी मजदूरों के साथ गुलामों जैसा बर्ताव कर रहे खाड़ी के मुस्लिम देश, भयावह हालात का खुलासा

पाकिस्‍तानी मजदूरों के साथ गुलामों जैसा बर्ताव कर रहे खाड़ी के मुस्लिम देश, भयावह हालात का खुलासा
इस्‍लामाबाद: आर्थिक तंगी में फंसे पाकिस्‍तान के लिए एक और बुरी खबर खाड़ी देशों से आ रही है। तंगी की वजह से पहले ही अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पहले ही उसे शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब इस नए घटनाक्रम के बाद उसके लिए मुश्किलें और बढ़ गई हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक खाड़ी देशों में काम करने वाले पाकिस्‍तानी मजदूरों को बेहद ही खराब स्थितियों में काम करना पड़ रहा है। ये मजदूर अपने मालिक की दया पर निर्भर हैं और भेदभाव में जीवन बिता रहे हैं। किताब में किए गए दावे गुरुवार को राजधानी इस्‍लामाबाद में एक किताब को रिलीज किया गया। इस किताब का टाइटल है, 'द कॉस्‍ट ऑफ लिविंग: माइग्रेंट वर्कर्स एक्‍सेस टू हेल्‍थ इन गल्‍फ,' जिसे दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में मौजूद सिविल सोसायटीज ऑर्गनाइजेशंस के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इस किताब में उन मजदूरों की स्थिति का जिक्र है जो खाड़ी देशों में अलग-अलग सेक्‍टर में लगे हुए हैं। इस किताब में कहा गया है कि खाड़ी देशों में बुरी हालत में जिंदगी जीने वाले मजदूरों को पाकिस्‍तानी दूतावास की तरफ से भी जरूरी मदद नहीं मिल रही है। इस कार्यक्रम में अंतरराष्‍ट्रीय मजदूर संघ के अलावा पाकिस्‍तानी सरकार के भी कुछ लोग मौजूद थे। मजदूरों को नहीं मिलती मदद इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तानी मजदूरों को मजदूर भर्ती प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही उन्‍हें कोई मदद मिलती है। ऐसे में उनके साथ सख्‍त बर्ताव किया जाता है। शोषण करने वाले कानूनों और पाकिस्‍तान की तरफ से उनके हितों के लिए बात न करना उनके इस शोषण की सबसे बड़ी वजह बन गया है। ये मुद्दे तब और जटिल हो जाते हैं जब खाड़ी देशों में बसे मजदूरों को सही स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं तक नहीं मानवाधिकार के लिए बने संसदीय आयोग के चौधरी शफीक की मानें तो मजूदरों का शोषण कोई नई बात नहीं है। ये ऐसे मुद्दे हैं जो उनके परिवारों, समुदायों और देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर असर डालते हैं। यह पहली ऐसी रिपोर्ट है जिसमें पाकिस्‍तानी मजूदरों की स्थिति को बताया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गल्‍फ को-ऑपरेटिव काउंसिल (GCC) के छह देशों में इन मजदूरों को सही स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं तक नहीं मिली हैं। इन देशों में करीब 30 मिलियन मजदूर काम करते हैं और यह कुल आबादी का 50 फीसदी से भी ज्‍यादा है। खराब स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं के चलते उनकी जीवन पर बुरे प्रभाव की बात भी कही गई है।


from https://ift.tt/gZJeb4H

आपने देश के लिए चोटें खाईं... चेतेश्वर पुजारा के सम्मान में सुनील गावस्कर हुए इमोशनल

आपने देश के लिए चोटें खाईं... चेतेश्वर पुजारा के सम्मान में सुनील गावस्कर हुए इमोशनल
नई दिल्ली: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे और उन्होंने साथ ही कहा कि वह कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के शानदार उदाहरण हैं। पुजारा आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में मैदान पर कदम रखते ही भारत की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें क्रिकेटर बन गए।भारतीय टेस्ट टीम के मुख्य स्तंभ पुजारा ने टीम के अपने साथियों और परिजनों के सामने गावस्कर से विशेष कैप हासिल की। भारत की तरफ से 125 टेस्ट मैच खेलने वाले गावस्कर ने कहा, ‘आपका 100 टेस्ट मैच के क्लब में स्वागत है और मैं प्रार्थना करता हूं कि आप अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनो और दिल्ली में एक और जीत की नींव रखो।’इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि पुजारा ने भारतीय टीम की खातिर अपने शरीर की भी परवाह नहीं की। उन्होंने कहा, ‘जब आप बल्लेबाजी के लिए जा रहे होते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे आप भारतीय ध्वज साथ में लेकर जा रहे हो। आप भारत की खातिर अपना शरीर दांव पर लगा देते हो।’ गावस्कर ने कहा, ‘आपने अपने शरीर पर कई गेंदे झेली हैं और आपने गेंदबाजों को आपका विकेट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करवाई। आपका प्रत्येक रन भारत के लिए महत्वपूर्ण रहा। आप कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास के आदर्श रहे हो।’ 35 वर्षीय पुजारा ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 7000 से अधिक रन और 19 शतक शामिल हैं। पुजारा ने गावस्कर से कहा, ‘आप जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने मुझे प्रेरित किया। जब मैं छोटा था तो भारत के लिए खेलने का सपना देखता था लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलूंगा।’उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का वास्तविक प्रारूप है और इसमें आपके जज्बे की परीक्षा होती है। जिंदगी और टेस्ट क्रिकेट में कई समानताएं हैं। अगर आप मुश्किल दौर में संघर्ष कर सकते हैं तो फिर आप उससे बाहर निकल सकते हैं।’ पुजारा ने कहा, ‘मेरे परिवार और मित्रों का समर्थन बनाए रखने के लिए हार्दिक आभार। बीसीसीआई, मीडिया, टीम के मेरे साथियों और सहयोगी स्टाफ का धन्यवाद।’


from https://ift.tt/2Y9wtST

'जंजीर' में अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करना चाहती थीं ये एक्ट्रेस, सबने किया इनकार, ऐसे हुई जया की एंट्री

'जंजीर' में अमिताभ बच्चन के साथ काम नहीं करना चाहती थीं ये एक्ट्रेस, सबने किया इनकार, ऐसे हुई जया की एंट्री
जंजीर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Zanjeer) के करियर की वो फिल्म थी, जिसने उनके गिरते करियर को नई उड़ान दी. इसी फिल्म ने बिग बी के करियर को पुनर्जीवित किया, क्योंकि जंजीर से पहले उनकी लगभग 11 फिल्में आईं, जो फ्लॉप रहीं, ऐसे में अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था. लेकिन, फिर आई उनके करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक जंजीर.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/4dAX2mZ

Thursday, 16 February 2023

राजस्थान पुलिस ने उतारी कुख्यात लाॅरेंस बिश्नोई की हीरोगिरी, जयपुर में खाकी के सामने बना भीगी बिल्ली, उगलने लगा राज

राजस्थान पुलिस ने उतारी कुख्यात लाॅरेंस बिश्नोई की हीरोगिरी, जयपुर में खाकी के सामने बना भीगी बिल्ली, उगलने लगा राज
जयपुर: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सामने भीगी बिल्ली जैसा बन गया है। भले ही वह खुद को अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह मानता होगा लेकिन जयपुर पुलिस की पूछताछ के दौरान वह जांच अधिकारियों के सवालों के जबाव तपाक से दे रहा है। बुधवार रात को जयपुर लाने के तुरंत बाद पुलिस अधिकारियों ने लॉरेंस से पूछताछ शुरू कर दी। चूंकि लॉरेंस जेल में रहते हुए अपने गुर्गों के जरिए वसूली कर रहा था। ऐसे में पुलिस सबसे पहले उससे गुर्गों के बारे में जानकारी जुटा रही है। गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लॉरेंस को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने लॉरेंस को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस ने अपने कई गुर्गों के नाम और पता पुलिस को बता दिए हैं। गुर्गों के वर्तमान ठिकानों के बारे में जानकारी ली गई है। पुलिस की एक टीम लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों की धरपकड़ के लिए रवाना हो गई है।

जयपुर में जी क्लब सहित अन्य कारोबारियों को दी गई थी धमकियां

जयपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा तीन कारोबारियों को धमकियां दी जा चुकी है। गुर्गे रोहित गोदारा के जरिए हरमाड़ा थाना क्षेत्र के एक कारोबारी से 5 करोड़ रुपए मांगे गए थे। यह प्रकरण हरमाड़ा थाने में दर्ज है। आदर्श नगर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी को भी कॉल करके करोड़ों रुपए की रंगदारी मांगी गई। जनवरी 2023 में दुर्गापुरा स्थित जी क्लब के मालिक अक्षय गुरनानी को पहले वाट्सअप वॉइस कॉल करके 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। बाद में इंटरनेट के जरिए कॉल करके 2 करोड़ रुपए मांगे गए। रंगदारी के रुपए नहीं देने पर 28 जनवरी की रात को खौफ पैदा करने के लिए जी क्लब पर फायरिंग की गई। फायरिंग की घटना के बाद लॉरेंस के एक गुर्गे रितिक बॉक्सर ने सोशल मीडिया के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली। जयपुर पुलिस ने महज दो दिन बाद ही फायरिंग के तीन आरोपियों को आगरा से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया।

लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म करने की तैयारी में पुलिस

राजस्थान पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का खौफ पूरी तरह खत्म करने की तैयारी कर ली है। अभी तक लॉरेंस जेल में रहते हुए गैंग को संचालित करता रहा है लेकिन अब पुलिस ने सोशल मीडिया और इंटरनेट के जरिए चलाए जा रहे नेटवर्क को खत्म करने जा रही है। पुलिस की टेक्नीकल एक्सपर्ट टीम इंटरनेट के जरिए चलाए जा रहे पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है। रितिक बॉक्सर सहित कई गुर्गों के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनाए गए अकाउंट बंद करा दिए गए हैं। जयपुर पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित तमाम गुर्गों के अकाउंट को खत्म करने की तैयारी कर रही है। लॉरेंस के खिलाफ देश के कई राज्यों में रंगदारी वसूलने के लिए धमकियां देने के मुकदमें दर्ज है। अब पुलिस ऐसा इलाज करना चाह रही है जिससे कि लॉरेंस का खेल ही खत्म हो जाए।

जयपुर में किसी ने नहीं दी रकम - अजयपाल लाम्बा

लॉरेंस बिश्नोई की गैंग द्वारा जयपुर के कई कारोबारियों को धमकियां देकर करोड़ों रुपए मांगे गए। अलग अलग थानों में चार प्रकरण भी दर्ज हैं। पिछले दिनों मीडिया से रूबरू होने के दौरान एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लाम्बा ने कहा कि भले ही कुछ व्यापारियों को धमकियां मिली गई होंगी लेकिन जयपुर के किसी भी कारोबारी ने लॉरेंस गैंग को रंगदारी के रुपए नहीं दिए गए। जिन कारोबारियों ने पुलिस को सूचना दी। उनकी ओर से मुकदमें दर्ज करने के साथ सुरक्षा भी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी गैंगस्टर से डरने की जरूरत नहीं है। राजस्थान पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए हर वक्त तत्पर है। रिपोर्ट - रामस्वरूप लामरोड़


from https://ift.tt/pXEuVNI

शूटिंग के बाद क्या होता है मंहगे कपड़ों का, कहां जाते हैं? तौलिए तक की कीमत उड़ा देगी होश

शूटिंग के बाद क्या होता है मंहगे कपड़ों का, कहां जाते हैं? तौलिए तक की कीमत उड़ा देगी होश
फिल्मों में इस्तामाल होने वाली सैड़कों ड्रेस भी प्रोड्यूसर्स के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. फिल्मों में स्टार्स के कपड़ों को प्रोडक्शन में जमा कर उन्हें फिर से इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही फेमस करेक्टर्स के कपड़ों की नीलामी तक की जाती है. कई बार नीलामी में एक तौलिया भी लाखों की कीमत हो सकता है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/4MsF6dl

Share Market Today: उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ बाजार, 18 हजार के करीब बंद हुआ निफ्टी

Share Market Today: उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ बाजार, 18 हजार के करीब बंद हुआ निफ्टी
कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 44.42 अंक चढ़कर 61,319.51 पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी (Nifty) 20 अंक चढ़कर 18035.85 पर बंद हुआ है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/pPA1e0s

यूक्रेन में रूस ने की मिसाइलों की बारिश, एक के बाद एक 36 हमले, पुतिन ने शुरू किया महाप्रहार

यूक्रेन में रूस ने की मिसाइलों की बारिश, एक के बाद एक 36 हमले, पुतिन ने शुरू किया महाप्रहार
कीव: यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में रूस की सेना ने 36 क्रूज और अन्य मिसाइलों के साथ एक बार फिर से ताबड़तोड़ हमला बोला है। यूक्रेन के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि उनमें से कम से कम 16 को यूक्रेनी वायु रक्षा इकाइयों ने नष्ट कर दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख ने कहा कि देश के उत्तर, पश्चिम और दक्षिण में लक्ष्यों को निशाना बनाया गया। यूक्रेन के स्थानीय गवर्नर सेरही लिसाक ने बताया कि पूर्वी शहर पावलोह्राद में मिसाइलों के हमले में 79 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और कम से कम सात अन्य लोग घायल हो गए।पश्चिमी यूक्रेन के एक क्षेत्रीय गवर्नर मैक्सिम कोजित्स्की ने कहा कि ल्वीव प्रांत में एक 'महत्वपूर्ण' बुनियादी ढांचे में आग लग गई। उन्होंने हालांकि अन्य विवरण तुरंत नहीं दिया। इससे पहले खबर आई थी कि रूस यूक्रेन में फिर से जमीन पर कब्जा करने के लिए लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों की एक नई सेना भेजने की तैयारी कर रहा है। इसकी जानकारी खुफिया अधिकारियों ने दी थी। डेली मेल ने बताया कि पश्चिमी विश्‍लेषकों ने कहा है कि यूक्रेनी सीमा पर विमानों के निर्माण से व्लादिमीर पुतिन की सेना डोनबास क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास कर सकती है।

'नए हमलों की तैयारी कर रहे हैं पुतिन'

यह युद्धग्रस्त देश के लिए सैन्य समर्थन की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए ब्रसेल्स में दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के लिए नाटो रक्षा मंत्रियों की बैठक के रूप में आता है। डेली मेल ने बताया कि नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने सैन्य गठबंधन के सदस्य देशों से कहा कि उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए डिलीवरी बढ़ानी चाहिए कि यूक्रेन रूसी आक्रामकता के खिलाफ वापस लड़ सके। नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री स्टोलटेनबर्ग ने कहा, 'यह सैन्य तंत्र का एक गंभीर युद्ध बन गया है और इसलिए यह रसद की लड़ाई भी है। सहयोगियों द्वारा यह वास्तव में गोला-बारूद, ईंधन, स्पेयर पार्ट्स प्राप्त करने में सक्षम होने का एक बड़ा प्रयास है, जो जरूरत है।'स्टोलटेनबर्ग ने कहा, 'हमें ऐसा कोई संकेत नहीं दिखता है कि राष्ट्रपति पुतिन शांति की तैयारी कर रहे हैं। हम जो देखते हैं वह इसके विपरीत है, वह और अधिक युद्ध, और नए हमलों की तैयारी कर रहे हैं।' यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि मास्को पूर्वी डोनबास क्षेत्रों पर अधिक व्यापक हमले की योजना बना रहा है, लेकिन पूर्वोत्तर में खार्किव और देश के दक्षिण-पूर्व में जापोरीझिया पर विमानों और हजारों टैंकों और बख्तरबंद वाहनों के साथ नए हमले भी कर रहा है। शीत युद्ध के दौरान इस तरह के कदम आम है, लेकिन यह पहली बार है, जब रूस ने इस तरह का कदम उठाया है। डेली मेल ने बताया कि यूक्रेन कथित तौर पर रूस के कब्जे वाले क्रीमिया पर हमला करने के लिए ब्रिटिश लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की तैयारी कर रहा है। वहीं रूस अपने हमलों की नई लहर शुरू करने की तैयारी कर रहा है।


from https://ift.tt/8bHWPru

माधुरी दीक्षित को मां से पड़ती थी खूब डांट, नहीं करती थीं ये काम, एक बार तो टैरेंस लुइस के सामने कर दी थी बेइज्जती

माधुरी दीक्षित को मां से पड़ती थी खूब डांट, नहीं करती थीं ये काम, एक बार तो टैरेंस लुइस के सामने कर दी थी बेइज्जती
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड की सबसे पॉुपलर एक्ट्रेस रही हैं. लेकिन उनपर कभी स्टारडम हावी नहीं हुआ. इसका श्रेय टेरेंस लुईस (Terence Lewis) माधुरी की मां को देते हैं. टेरेंस ने मनीष पॉल के पोडकास्ट में माधुरी और उनकी मां से जुड़ा एक किस्सा बताया.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/74mozVp

6 दशक तक सिनेमा पर किया राज, एक्सप्रेशंस देख दांतों तले उंगलियां दबा लेते लोग, हेमा मालिनी की चाची बन जीता था दिल

6 दशक तक सिनेमा पर किया राज, एक्सप्रेशंस देख दांतों तले उंगलियां दबा लेते लोग, हेमा मालिनी की चाची बन जीता था दिल
फिल्मों में कई ऐसे किरदार होते हैं, जो लीड ना होकर भी लीड कैरेक्टर का काम करते हैं. जिनकी थोड़ी सी मौजूदगी ही फिल्म में जान डाल देती है. वह साइड रोल निभाकर भी स्क्रिप्ट का अहम हिस्सा होते हैं. ऐसी ही दिग्गज अभिनेत्री थीं मनोरमा. जिनके एक्सप्रेशंस ऐसे होते थे कि जिनके सामने आज की टेक्नोलॉजी की दुनिया के इमोजी भी फीके पड़ जाए.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/VBRIdxT

Wednesday, 15 February 2023

कनाडा में राम मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानियों ने लिखे भारत विरोधी नारे, भारत ने की कार्रवाई की मांग

कनाडा में राम मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानियों ने लिखे भारत विरोधी नारे, भारत ने की कार्रवाई की मांग
टोरंटो: कनाडा में एक प्रमुख मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी चरमपंथियों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भारत विरोधी नारे लिखे गए। यहां भारतीय मिशन ने इस घटना की निंदा करते हुए कनाडाई अधिकारियों से अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की अपील की। घटना 13 फरवरी को मिसिसॉगा के एक राम मंदिर में हुई। हालांकि, घटना के समय का पता नहीं चला है। टोरंटो में भारत के वाणिज्य दूतावास ने मंगलवार को ट्वीट किया, “हम मिसिसॉगा में राम मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हमने कनाडा के अधिकारियों से घटना की जांच करने और दोषियों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।”

खलिस्तान समर्थक नारे लिखे गए

मंदिर के ‘फेसबुक पेज’ पर लिखा गया है, “ओंटारियो के मिसिसॉगा में श्री राम मंदिर की दीवारें रात में (13 फरवरी को) गंदी कर दी गयीं। हम इस घटना से बहुत परेशान हैं और हम इस मामले पर उचित कानून प्रवर्तन प्राधिकरण के साथ काम कर रहे हैं।” मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे और भारत विरोधी नारे लिखे गये हैं।

भारत विरोधी नारे लिखे गए

यह पहली बार नहीं है कि कनाडा में मंदिर की दीवार पर भारत विरोधी नारे लिखे गये हैं। जनवरी में, कनाडा में एक मंदिर की दीवार पर भारत विरोधी नारे लिखे हुए मिले थे, जिससे भारतीय समुदाय में आक्रोश फैल गया था। पिछले वर्ष सितंबर में, टोरंटो में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर की दीवारों पर ‘‘कनाडाई खालिस्तानी चरमपंथियों’ द्वारा नारे लिख गये थे।


from https://ift.tt/oMA0l2D

अमिताभ बच्चन संग वक्त बिताना चाहती थीं रेखा, डायरेक्टर से की डिमांड, इस एक्टर ने किया था खुलासा

अमिताभ बच्चन संग वक्त बिताना चाहती थीं रेखा, डायरेक्टर से की डिमांड, इस एक्टर ने किया था खुलासा
फिल्म इंडस्ट्री में अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) की सीक्रेट लव स्टोरी के चर्चे शुरुआते से ही होते आ रहे हैं. अमिताभ ने जब रेखा संग काम करना शुरू किया था वह तब भी शादीशुदा थे. उनकी शादी सुपरस्टार रही जया भादुड़ी संग हो चुकी थी. लेकिन करियर की शुरुआत से लेकर अब तक इन स्टार्स की लव स्टोरी के किस्से कहीं ना कहीं सुनने को मिल ही जाते हैं. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/DfCStxY

FD Rate Hike: SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज, चेक करें दरें

FD Rate Hike: SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज, चेक करें दरें
FD Rate Hike: बैंक एफडी में गाढ़ी कमाई जमा रखने वालों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/L1RjSmH

2014 से पहले साहब भरोसा BBC पर ही करते थे, अब क्या हुआ... कांग्रेस ने आयकर विभाग के सर्वे पर बोला हमला

2014 से पहले साहब भरोसा BBC पर ही करते थे, अब क्या हुआ... कांग्रेस ने आयकर विभाग के सर्वे पर बोला हमला
नई दिल्ली: कांग्रेस ने BBC (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) के भारतीय दफ्तरों पर आयकर विभाग के ‘सर्वे’ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। मुख्य विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि जब देश ‘जी 20’ की अध्यक्षता कर रहा है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर में भारत का मजाक बना रहे हैं। पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि सरकार की ‘स्टार्ट अप इंडिया’ की बात तो ठीक है, लेकिन ‘शट अप इंडिया’ की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने बीबीसी के भारतीय कार्यालयों पर आयकर विभाग के ‘सर्वे’ का हवाला देते हुए कहा, ‘भारत लोकतंत्र की जननी है। आखिर इस देश के प्रधानमंत्री ‘पाखंड के जनक’ क्यों बने हुए हैं? इस सरकार में प्रेस की स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 150वें स्थान पर पहुंच गया है।’खेड़ा ने प्रधानमंत्री की एक पुरानी टिप्पणी का हवाला देते हुए कटाक्ष किया, ‘2014 से पहले इसी बीबीसी को लेकर साहब कहते थे - हम तो भरोसा ही बीबीसी पर करते हैं। अब क्या हुआ?’ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के अतीत पर प्रकाश डालने वाले मीडिया हाउस का भविष्य बर्बाद कर दिया जाता है।कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि अब सरकार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं की तरह विदेश में भी ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की शाखाएं खोल देनी चाहिए। खेड़ा ने कहा, ‘जब देश जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है तो ऐसे समय प्रधानमंत्री देश की क्या छवि पेश कर रहे हैं? दुनियाभर में देश का मजाक बना दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘जब पुरस्कार मिल जाए और जब कहीं तारीफ हो जाए तो कोई साजिश नहीं है, लेकिन अगर कहीं सच दिख जाए तो यह विदेशी साजिश है...स्टार्ट अप इंडिया ठीक है, लेकिन हम ‘शटअप इंडिया’ नहीं होने देंगे। कलम पर कमल का दबाव नहीं होना चाहिए।’ बीबीसी के खिलाफ आयकर विभाग का ‘सर्वे ऑपरेशन’ बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। माना जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी संगठन के इलेक्ट्रॉनिक एवं कागज आधारित वित्तीय आंकड़ों की प्रतियां बना रहे हैं। आयकर विभाग ने कथित कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों और दो अन्य संबंधित स्थानों पर मंगलवार को ‘सर्वे ऑपरेशन’ शुरू किया था।


from https://ift.tt/agoQ6c3

रणधीर कपूर-जेह ने करीना की तरह बनाया पाउट, अपने फेवरेट बॉयज पर फिदा हुईं बेबो, डैड को दी बधाई

रणधीर कपूर-जेह ने करीना की तरह बनाया पाउट, अपने फेवरेट बॉयज पर फिदा हुईं बेबो, डैड को दी बधाई
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने पापा रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) के बर्थडे पर एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की है. इस फोटो में नाना यानी रणधीर और नाती यानी छोटे नवाब जहांगीर, करीना को कॉपी करते नजर आ रहे हैं.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/wTjIc8L

Tuesday, 14 February 2023

जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप न होते... हनीप्रीत ने राम रहीम संग केक काटकर मनाया 'मिलियन' जश्न

जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप न होते... हनीप्रीत ने राम रहीम संग केक काटकर मनाया 'मिलियन' जश्न
बागपत: डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम परोल पर बाहर चल रहा है। इस बीच राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की एक तस्वीर चर्चा में है। इस तस्वीर में हनीप्रीत और राम रहीम एक-दूसरे का हाथ पकड़ककर केक काट रहे हैं। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर बनने के बाद यह सेलिब्रेशन हो रहा है। यूपी के बागपत जिले में बरनावा आश्रम पर हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ केक काटा। इस दौरान हनीप्रीत ने कहा कि जिंदगी इतनी खूबसूरत न होती अगर पापा आप न होते। 'आपकी रहमत पर फख्र, जब लोग आपकी बेटी कहते हैं'राम रहीम को चौदह महीनों में चौथी बार परोल मिली है। बरवाना डेरे पर वह सत्संग का आयोजन कर रहा है। राम रहीम को इस बार 40 दिनों के लिए परोल मिली है। इंस्टाग्राम पर राम रहीम की रूहदी यानी रूह दीदी के दस लाख फॉलोअर हो गए हैं। बताते चलें कि अपनी पिछली परोल के वक्त राम रहीम ने हनीप्रीत को रूह दीदी नाम दिया था। हनीप्रीत इंस्टाग्राम पर काफी ऐक्टिव हैं। एक मिलियन फॉलोअर का जश्न मनाते हुए हनीप्रीत ने कहा, 'मैं किस तरह से आपका शुक्रिया करूं, मेरे पास अल्फाज नहीं हैं। जिंदगी इतनी खूबसूरत न होती अगर पापा आप न मिलते। इसी तरह से पापा हम आपकी दी हुई शिक्षाओं पर चलते रहें। उस वक्त मुझे आपकी रहमत पर फख्र होता है, जब लोग मुझे आपकी बेटी कहते हैं।' इंस्टा पर सिर्फ राम रहीम को फॉलो करती हैं हनीप्रीतवैसे तो हनीप्रीत के इंस्टाग्राम पर दस लाख फॉलोअर हैं लेकिन दिलचस्प बात यह है कि वह खुद सिर्फ गुरमीत राम रहीम को फॉलो करती हैं। अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर हनीप्रीत खुद को समाजसेवी और पर्यावरणप्रेमी बताती हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टा पर अब तक 58 पोस्ट किए हैं। वहीं राम रहीम ने अपने परिवार पहचान पत्र में हनीप्रीत को मुख्य शिष्या घोषित किया है। इसमें उनके परिवार के किसी भी सदस्य का नाम नहीं है। हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन की अध्यक्ष हैं। फरवरी 2022 में राम रहीम जब पहली बार परोल पर बाहर आया था तो उसने दस्तावेजों से अपने पिता और परिवार का नाम कटा दिया था। पिता के नाम के आगे गुरु सतनाम सिंह का नाम दर्ज है। अगस्त 2017 में साध्वी यौन शोषण और दो हत्याओं के मामले में राम रहीम को 20-20 साल जेल की सजा हुई थी। राम रहीम पिछली बार भी जब हरियाणा पंचायत चुनाव के दौरान परोल पर था तो काफी विवाद हुआ था। उसके सत्संग में हरियाणा के तमाम नेताओं ने हाजिरी लगाई थी।


from https://ift.tt/FkqpQnr

पूरी तरह से बदल चुका है अजय देवगन की मासूम सी दिखने वाली इस हीरोइन का लुक, आज है इस सुपरस्टार की वाइफ

पूरी तरह से बदल चुका है अजय देवगन की मासूम सी दिखने वाली इस हीरोइन का लुक, आज है इस सुपरस्टार की वाइफ
साल 1998 में आई बॉबी देओल फिल्म ‘करीब’, फिर साल 1999 में आई अजय देवगन की ‘होगी प्यार की जीत’ और साल 2000 में आई ऋतिक रोशन स्टारर ‘फिजा’ की एक्ट्रेस आपको याद है. अरे वही, जिसके लंबे बाल और मासूम सी मुस्कान को देख कोई उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाता है. अभी भी नहीं याद आया... हम यहां, हुश्न की मल्लिका शबाना रजा (Shabana Raza) की बात कर रहे हैं, जिसे अब दुनिया नेहा बाजपेयी (Neha Bajpai) के नाम से जानती है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/hdWM7bK

ITC में सरकार नहीं बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, DIPAM सचिव ने कहा- ऐसी कोई योजना नहीं

ITC में सरकार नहीं बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, DIPAM सचिव ने कहा- ऐसी कोई योजना नहीं
यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) के माध्यम से ITC में सरकार के पास 974.5 मिलियन शेयर या 7.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है. सरकार की हिस्सेदारी का मूल्य लगभग 36,457.22 करोड़ रुपये है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/3XZWja8

लिट्टे फिर फैलाएगा आतंक! क्या फिर लौट आया दहशत का दूसरा नाम लिट्टे चीफ प्रभाकरन?

लिट्टे फिर फैलाएगा आतंक! क्या फिर लौट आया दहशत का दूसरा नाम लिट्टे चीफ प्रभाकरन?
प्रभाकरन जिसकी दशहत से एक जमाने में श्रीलंका कांप उठा था, जिसने रची थी भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की साजिश क्या वो एक बार फिर सामने आएगा। क्या वाकई फिर जिंदा हो गया है वेलुपिल्लई प्रभाकरन। जिसने श्रीलंका को सालों तक दहलाया क्या वो मरकर फिर वापस आ चुका है। आखिर क्यों एक तमिल नेता दावा कर रहे हैं कि जिंदा है प्रभाकरन।

क्या जिंदा है प्रभाकरन?

एलटीटीई यानी लिट्टे श्रीलंका का उग्रवादी संगठन है जिसकी शुरूआत वेलुपिल्लई प्रभाकरन ने की थी। लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम, लिट्टे का पूरा नाम है। प्रभाकन ने सैकड़ों हजारों लोगों को अपने साथ इसमें जोड़ा और धीरे-धीरे ये संगठन बेहद ताकतवर बन गया ये आतंकी संगठन श्रीलंका के उत्तरी पूर्व के हिस्सों में पूरी तरह से अपनी जड़े जमा चुका था। करीब 25 सालों तक इस संगठन ने ऐसी दहशत फैलाई कि श्रीलंका सरकार दहल गई थी। 32 देशों ने लिट्टे को आतंकी संगठन घोषित किया था।

प्रभाकरन ने बनाया था एलटीटीई संगठन

इन लोगों की मांग थी अलग स्वतंत्र राज्य की। उत्तर पूर्वी इलाके में ज्यादातर तमिल थे, लेकिन बावजूद इसके इनका मानना था कि इनके साथ खासा भेदभाव होता है। सिहली जाति के लोग इनके साथ अन्याय करते हैं। कई छोटे-मोटे संगठन भी लिट्टे के साथ जुड़े हुए थे। आए दिन श्रीलंका में आतंकी घटनाओं की खबरें आती थी। करीब तीन दशकों तक लिट्टे और श्रीलंका की सरकार के बीच संघर्ष चलता रहा। दिन ब दिन लिट्टे और मजबूत होता जा रहा था और श्रीलंका की सरकार के लिए इसे संभालना मुश्किल हो रहा था।

राजीव गांधी की हत्या में लिट्टे का हाथ!

श्रीलंका की सरकार ने इस मामले में भारत की मदद मांगी। तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1987 में श्रीलंका में शांति सेना के नाम से एक सेना भेजी। इस दौरान करीब 10 हजार एलटीटीई लड़ाके मारे गए। माना जाता है कि राजीव गांधी की हत्या के पीछे प्रभाकरन का ही हाथ था। लिट्टे ने ही तैयार की थी राजीव गांधी को बम बलास्ट में खत्म करने की स्क्रिप्ट। 1991 में तमिलनाडू में एक सुसाइड बॉम में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी।

श्रीलंका में 3 दशक तक था लिट्टे का आतंक

नब्बे के दशक में इस संगठन ने श्रीलंका में खासा आतंक फैलाया। श्रीलंका के प्रधानमंत्री प्रेमदासा की हत्या में भी लिट्टे का ही हाथ माना जाता है। इसके अलावा कोलंबो एयपोर्ट में बम बलास्ट, राष्ट्रपति चंद्रिका पर हमला, सेंट्रल बैंक को लूटना, श्रीलंका के विदेश मंत्री लक्ष्मण कादिरगमार की हत्या भी लिट्टे की लिस्ट में शामिल हो चुकी थी और लिट्टे को चला रहा था प्रभाकरन।

प्रभाकरन की अलग राज्य की थी मांग

प्रभाकरन का जन्म 26 नवंबर 1954 को श्रीलंका के वाल्वेटीथुराई में हुआ था। वो छात्र जीवन से ही श्रीलंका सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया था। तमिलों के साथ भेदभाव को लेकर उसका शुरू से ही विरोध था। साल 1972 में प्रभाकरन ने तमिल न्यू टाइगर्स के नाम से एक संगठन बनाया। मकसद वही था तमिलों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ लड़ना। बाद में 1976 में इसी संगठन को नया नाम लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम यानी लिट्टे दिया गया।

2009 में मारा गया था प्रभाकरन

26 साल तक प्रभाकरन लगातार श्रीलंका की सरकार से संघर्ष करता रहा। साल 2009 में आखिरकार सरकार को प्रभाकरन को मारने में कामयाबी मिली और इसके बाद ही लिट्टे का आतंक भी खत्म हुआ, लेकिन अब एक बार फिर प्रभाकरन के जिंदा होने की खबरें आ रही हैं। तमिल नेशनलिस्ट मूवमेंट के नेता पाझा नेदुमारन ने दावा किया कि LTTE का चीफ प्रभाकरन जिंदा है और वो जल्द सामने आएंगे। हालांकि श्रीलंका ने इन दावों को बेबुनियाद बताया है। श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय ने साफ कहा कि प्रभाकरन 1 मई 2009 को मारा जा चुका है और उसके डीएनए से इस बात की पुष्टी भी हो चुकी है।


from https://ift.tt/FMlBkAJ

सैफ अली खान से काफी इंप्रेस थीं अमृता सिंह, फर्स्ट डेट पर कर लिया किस, जानें फिर क्यों हुए जुदा

सैफ अली खान से काफी इंप्रेस थीं अमृता सिंह, फर्स्ट डेट पर कर लिया किस, जानें फिर क्यों हुए जुदा
Amrita Singh saif Ali Khan Love Story: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) करियर की शुरुआत से ही फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहते आए हैं. सैफ- अमृता सिंह (Amrita singh) जब सिमी ग्रेवाल के चैट शो में नजर आए थे. उसके बाद तो वह सुर्खियों में छा गए थे. शो के दौरान उन्होंने अपने प्यार को लेकर कई अहम खुलासे किए थे. साथ ही सैफ ने अमृता के साथ अपनी फर्स्ट किस का किस्सा भी शेयर किया था. 

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2L7dnFk

Monday, 13 February 2023

रिटायर्ड IPS को बदनाम कर रंगदारी मांगने की साजिश, एटीएस ने BJP नेता और दो पत्रकारों समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रिटायर्ड IPS को बदनाम कर रंगदारी मांगने की साजिश, एटीएस ने BJP नेता और दो पत्रकारों समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अहमदाबाद: गुजरात के हाल ही में सेवानिवृत्त हुए एक वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर को दुष्कर्म के मामले में फंसाकर बदनाम करने की साजिश का खुलासा हुआ है। ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को पकड़ा है। इसमें एक बीजेपी नेता, दो पत्रकारों के साथ दो अन्य शामिल है। गुजरात पुलिस के शीर्ष पद पर काम कर चुके पुलिस अफसर को छवि खराब करने के लिए दुष्कर्म का झूठा हलफनामा तैयारा करवाया और फिर रंगदारी मांगने की साजिश बुनी गई। इस खुलासे के बाद पूरे पुलिस महकमें में खलबली है। गुजरात एटीएस ने इस पूरे मामले में ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें राजू परमार, हरेश जादव, कार्तिक जानी, आशुतोष पांड्या और जीके प्रजापति हैं। इनमें आशुतोष पंड्या और कार्तिक जानी पत्रकार हैं। गुजरात एटीएस ने अनुसार इस पूरी साजिश का मास्टर माइंड बीजेपी ओबीसी फ्रंट का एक स्थानीय नेता है। इन सभी ने मिलकर पूर्व आईपीएस अधिकारी से रंगदारी वसूलने की साजिश रची। गुजरात एटीएस का कहना है कि इस सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी को बदनाम करने के लिए पत्रकारों ने पांच लाख रुपये भी लिए हैं। गांधीनगर में एफआईआर दर्ज गुजरात एटीएस के डीसीपी सुनील जोशी के आरोपियों ने एक महिला से दुष्कर्म का हलफनामा तैयार करवाया फिर इसमें छेड़छाड़ की। बीजेपी के नेता से पत्रकारों ने बदनाम करने के लिए पांच लाख रुपये भी लिए। इसकी प्लानिंग मीडिया में इस मामले को उठाकर रंगदारी ऐंठने की थी। इसके लिए इन्होंने आठ करोड़ रुपये की बड़ी रकम तय की थी। एटीएस के अनुसार इस मामले में गांधीनगर सेक्टर सात में शिकायत भी की गई थी। एसओजी के पीआई जांच कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक दबाव में आई महिला ने पुलिस अधिकारियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। 8 करोड़ वसूलने का था प्लान आरोपी ने महिला से यह भी कहा कि अगर वह अभी पुलिस अधिकारी का नाम लिखेगी तो सारा काम चौपट हो जाएगा। इसलिए महिला ने मजिस्ट्रेट के सामने किसी पुलिस अधिकारी का नाम नहीं लिखा। इतना ही नहीं, बिना महिला की जानकारी के हलफनामे में नए पैराग्राफ भी जोड़ दिए गए। आरोपी ने रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी पर दबाव बनाकर आठ करोड़ रुपये की रंगदारी की इस तरह साजिश रची। इस साजिश को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को अहमदाबाद-गांधीनगर में अलग-अलग जगहों से उठाया गया था। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई की है।


from https://ift.tt/thB45Ji

बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन ने बचपन में झेली गरीबी, जवानी में बदल दिया परिवार का इतिहास, ऐसा रहा गलियों से बिग बॉस तक का सफर

बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टेन ने बचपन में झेली गरीबी, जवानी में बदल दिया परिवार का इतिहास, ऐसा रहा गलियों से बिग बॉस तक का सफर
एमसी स्टेन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. बीते रोज से एमसी का नाम मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. महज 23 साल की उम्र में शौहरत के खास मुकाम पर पहुंचे एमसी स्टेन के लिए यह जर्नी काफी संघर्षों से भरी रही है. सफलता से पहले स्ट्रगलिंग दौर में एमसी स्टेन ने कई रातें सड़क पर भी बिताई हैं. हालांकि आज अपनी मेहनत की दम पर एमसी स्टेन किसी पहचान के मोहताज नहीं है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/acoNHrY

लंबी रेंज, धांसू टॉप स्पीड, 1 लाख से कम कीमत में मिल रहा शानदार ई-स्कूटर

लंबी रेंज, धांसू टॉप स्पीड, 1 लाख से कम कीमत में मिल रहा शानदार ई-स्कूटर
Okaya Faast F3 एक रिवॉलूशनरी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है, जिसे भारत में हाइ-क्वालिटी और ईवी की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए पेश किया गया है. यह यूजर्स को एक आरामदायक और सेफ राइड ऑफर करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/GoT3teH

WPL: स्मृति मंधाना पर लगी बंपर बोली, RCB ने 3 करोड़ में खरीदा

WPL: स्मृति मंधाना पर लगी बंपर बोली, RCB ने 3 करोड़ में खरीदा
मुंबई: वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए मुंबई में खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है। जियो वर्ल्ड जियो वर्ल्ड कंवेशन सेंटर में महिला आईपीएल के पहले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है। इसमें भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को बड़ी राशि देकर खरीदा गया है। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 3 करोड़ 40 लाख में खरीदा। स्मृति मंधाना का नाम नीलामी में सबसे पहले आया। उन्होंने को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस ने पहली बोली लगाई। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी आगे बढ़ाई। दिल्ली के हटने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई में टक्कर शुरू हो गई। अंत में आरसीबी ने बाजी मार ली। स्मृति विमेंस प्रीमियर लीग में बिकने वाली पहली खिलाड़ी हैं।

दुनिया की टॉप बल्लेबाजों में शामिल

26 साल की स्मृति मंधाना दुनिया की टॉप बल्लेबाजों में शामिल हैं। अभी तक भारत के लिए उन्होंने 2651 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से ये रन 27.31 की औसत और 123.13 की स्ट्राइक रेट से निकले हैं। स्मृति के नाम इस फॉर्मेट में 20 फिफ्टी भी हैं। वह 50 छक्के भी मार चुकी है। यही वजह है कि उन्हें खरीदने के लिए वीमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में खूब मारामारी देखने को मिली।

अभी चोटिल हैं स्मृति

स्मृति मंधाना अभी चोटिल चल रही है। उनकी बाई हाथ की उंगली में चोट है। इसकी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में नहीं खेल पाईं। उनका हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाई थीं। उससे पहले ट्राई सीरीज के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी वह डक के स्कोर पर आउट हो गई थीं।


from https://ift.tt/WF28adk

बॉलीवुड की 5 एक्ट्रेस ने शादी में पहने करोड़ों के गहने, पन्ने और हीरों से बढ़ाई खूबसूरती, होश उड़ा देगी कीमत

बॉलीवुड की 5 एक्ट्रेस ने शादी में पहने करोड़ों के गहने, पन्ने और हीरों से बढ़ाई खूबसूरती, होश उड़ा देगी कीमत
मुंबई. बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेकर नई जिंदगी की शुरुआत की है. दोनों की शादी मीडिया में छाई रही. कियारा का क्लासिक लंहगा और उनका प्यारा दुल्हन वाला लुक लोगों को खूब भाया है. कियारा की तस्वीरों में सबसे ज्यादा बात की गई उनकी ज्वैलरी की. कियारा की ब्राइडल ज्वैलरी ने लोगों का ध्यान खींचा. कियारा की ब्राइडल ज्वैलरी अल्ट्रा-फाइन हैंडकट डायमंड्स से तैयार की गई थी. इसकी कीमत लाखों रुपये में है. लेकिन कियारा से पहले भी बॉलीवुड की हीरोइन्स ने अपनी शादी को यादगार रखने के लिए मंहगी-मंहगी ज्वैलरी पहनी है. प्रियंका चोपड़ा से लेकर सोनम कपूर और आलिया भट्ट ने शादी में ज्वैलरी पर लाखों रुपये तक खर्च किए. साथ ही इन ज्वैलरी की फोटो के साथ अभिनेत्रियों की शादी भी यादगार हो गई. आइये जानते हैं किसने कितनी मंहगी ज्वैलरी पहनकर सात फेरे लिए.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/b0kx5fG

Sunday, 12 February 2023

महिंद्रा ने बदल दिया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घूमने का प्लान, वजह है 1 वीडियो, देखकर रह जाएंगे दंग

महिंद्रा ने बदल दिया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर घूमने का प्लान, वजह है 1 वीडियो, देखकर रह जाएंगे दंग
आनंद महिंद्रा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा ट्वीट किया गया एक वीडियो रीट्वीट कर कहा है कि अब वह दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेसवे पर रात को सफर करेंगे. उन्होंने कहा कि ये जादूई दिखता है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/Rn6tLa2

Opinion: हर कोई कर रहा जज! इतने बड़े क्रिमिनल नहीं पेशाब कांड के आरोपी शंकर मिश्रा

Opinion: हर कोई कर रहा जज! इतने बड़े क्रिमिनल नहीं पेशाब कांड के आरोपी शंकर मिश्रा
नई दिल्ली: पिछले दिनों एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब मामला काफी चर्चा में रहा। देशभर में इसे लेकर डिबेट हुई। लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया जताई। सुप्रीम कोर्ट को भी इस मामले में दखल देनी पड़ी। लेकिन क्या इस मामले के आरोपी शंकर मिश्रा इतने बड़े अपराधी हो गए कि हर कोई उन्हें जज कर रहा है। इस मामले को लेकर हमारे सहयोगी द टाइम्स ऑफ इंडिया में सीनियर पत्रकार रॉबिन डेविड ने एक लेख लिखा है। रॉबिन डेविड द टाइम्स ऑफ इंडिया के हैदराबाद एडिशन के संपादक हैं। उनकी पहली पुस्तक, सिटी ऑफ फीयर को 2007 में क्रॉसवर्ड बुक अवार्ड के लिए चुना गया था। पढ़िए इस मामले को लेकर रॉबिन के क्या लिखा।शर्म एक ऐसा तेजाब है, जो इंसान को परिभाषित करने वाले सबसे बुनियादी तत्वों में से एक 'गरिमा' को नष्ट कर देता है। शर्म की बात किसी व्यक्ति के आत्म-मूल्यों पर असर डाल सकती है, क्यों कि ये किसी गलत काम के बाद व्यक्ति के चरित्र पर सवाल खड़ा कर देती है। शर्म इंसान के सभी कामों और उसके व्यवहार से संबंधित है। किसी को बेइज्जत करने का मतलब है कि उस व्यक्ति में कोई कमी है, वो व्यक्ति उस इज्जत के लायक नहीं है, जो इंसान एक-दूसरे को देते हैं। इसलिए ये कोई चौंकने वाली बात नहीं है कि सम्मान के साथ जीने का अधिकार संविधान के आर्टिकल-21 के तहत दिए गए मौलिक अधिकारों में से एक है।21वीं सदी का लोकतंत्र में सभी को हैं बुनियादी अधिकारयही वजह है कि नवंबर में एक इंटरनेशनल फ्लाइट में एक नशे में धुत शख्स द्वारा सह-यात्री पर कथित रूप से पेशाब करने का मामला परेशान करने वाला है। ये मामला हमारे समाज में शर्मनाक बातों की एक केस स्टडी गै। 21 वीं सदी का लोकतंत्र जहां सभी को कुछ बुनियादी अधिकार हैं, भले ही उन्होंने कुछ किया हो या नहीं। लेकिन इस तरह की शर्मनाक के लिए अलग से कोई कानून नहीं है।फरार हाई-प्रोफाइल क्रिमनल जैसी दिखाई मिश्रा की छविइस मामले के तथ्यों पर गौर किया जाए तो कॉर्पोरेट में जॉब करने वाले शंकर मिश्रा नाम के शख्स पर एयर इंडिया फ्लाइट के दौरान महिला यात्री पर पेशाब करने का आरोप लगा। करीब एक महीने बाद जब यह खबर फैली, तो सोशल मीडिया और कई टीवी चैनलों ने मिश्रा के ऐसे पता लगाया, जैसे वो कोई फरार हाई-प्रोफाइल क्रिमनल हो, जिसे इंटरपोल ने पकड़ लिया हो। जैसे वो किसी सिंडिकेट क्राइम का मास्टरमांइड हो, जिसने जानबूझ कर लोगों के ऊपर पेशाब किया और अब गिरफ्तार होने से बच रहा है। जैसे वो पेशाब की दुनिया का वीरप्पन हो।मिश्रा की शर्मिंदगी इतनी ज्यादा थी कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट को दखल देनी पड़ी। एयर इंडिया के इस मामले में टीवी चैनलों पर जिन नामों से आरोपी मिश्रा को बुलाया गया उन्हें गौर से देखें। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के एम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना ने हाल के दिनों में बढ़ रहे हेट स्पीच से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि वो एक अंडर ट्रायल है। आपको एक व्यक्ति के साथ मानवीय गरिमा के साथ व्यवहार करना चाहिए।देशभर में बना डिबेट का विषयइस मामले से बचने के लिए मिश्रा ने अपने शुरुआती बयान पर पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया और अपने बचाव के लिए शर्म का इस्तेमाल किया। उनके वकीलों ने दावा किया कि मिश्रा ने कभी किसी पर पेशाब नहीं किया। कथक डांसर महिला ने खुद अपने ऊपर पेशाब किया। वकील ने दावा किया कि ज्यादातर वृद्ध कथक डांसर असंयम से पीड़ित हैं। इस बयान के बाद मिश्रा के साथ-साथ उनके बयान को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। इसके बाद इस मामले में देशभर में ऐसे चर्चा होने लगी, जैसे ये भविष्य के भारत के लिए एक जरूरी बहस हो। इन सब ड्रामों में बस एक ही राहत की बात रही कि महिला का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया।जीवनभर करना पड़ेगा लोगों की अवमानना का सामनाऐसा लगता है कि कई लोग यह भूल गए हैं कि मिश्रा ने जो अपराध किया है, उसके लिए वह लंबे समय तक जेल में नहीं रहेंगे। लेकिन उसके परिवार और उसे अगले कई सालों तक पेशाब मामले के लिए लोगों की बदसलूकी का सामना करना पड़ेगा। इंटरनेट की दुनिया इसी तरह काम करती है। यह आपको भूलने नहीं देता। हर बार जब कोई 'शंकर मिश्रा' को गूगल करेगा, तो स्क्रीन पर पेशाब मामला की खबरें खुल कर आ जाती हैं। हमारे लिए तो ये कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन ,सोचिए कि ये सब उस आदमी पर कितना बड़ा बोझ बनकर रह जाएगा।ऐसी स्थिति पैदा करना भी गलत है जहां एक व्यक्ति को उन लोगों के बीच रहने के लिए मजबूर किया जाता है जो उसे तिरस्कार की वस्तु के रूप में देखते हैं। ये बात सही है कि हम ऐसे इंसान के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं रखते, जो ऐसी गलती करता है, लेकिन वो एक पेशेवर अपराधी के समान नहीं हो सकता है।इसका मतलब शराब के नशे में पेशाब करने को माफ करना नहीं है। इसमें कोई शक नहीं है कि उसकी हरकत विरोध करने वाली ही है। पीड़ित महिला को आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग करने का भी पूरा अधिकार है। लेकिन हमारी मंशा उन लोगों को शर्मिंदा करना है, जो बड़े-बड़े पदों पर बैठकर दूसरों को जज करते हैं। जैसे वो कितने दूध के धुले हों।ये याद रखें कि सार्वजनिक सजा देने का काम मध्यकाल में होता था, जब किसी अपराधी को सामाजिक मानदंड की अवहेलना करने के लिए भीड़ भरी सड़कों से घसीटा जाता है और आम लोग उस पर पत्थर और गंदगी फेंकते। इसके बाद शहर के चौक में उसे कोड़े मारे जाते थे। सजा कोड़े मारने की शारीरिक पीड़ा के साथ समाप्त नहीं होती थी। इसका गहरा मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ता था। लेकिन 21वीं सदी के लोकतंत्र में किसी के साथ इस तरह का व्यवहार करने के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए, खासकर जब आप मानते हैं कि आज सबसे जघन्य अपराधों के दोषी को भी बुनियादी सम्मान दिया जाता है।


from https://ift.tt/kd5V39o

अभिषेक पाठक की दुल्हनिया ने शेयर किया दिलकश VIDEO, बताया कैसे हुआ 'दृश्यम 2' के डायरेक्टर से प्यार

अभिषेक पाठक की दुल्हनिया ने शेयर किया दिलकश VIDEO, बताया कैसे हुआ 'दृश्यम 2' के डायरेक्टर से प्यार
बॉलीवुड न्यू मैरिड कपल डायरेक्टर अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) और एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) अपनी शादी को लेकर खबरों में हैं. कपल की शादी एक नई वीडियो इन दिनों फैंस को खूब पसंद आ रही है, जिसे शिवालिका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/6SV05mU