Thursday, 8 December 2022

पत्नी रिवाबा ने जीता चुनाव, संन्यास लेकर रविंद्र जडेजा भी थामेंगे बीजेपी का झंडा!

जामनगर: गुजरात विधासनभा चुनाव 2022 के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी ने रिकॉर्ड सीट पाकर एकबार फिर अपना किला बचा लिया है। इस बार तो रिकॉर्ड सीट हासिल हुई है। साल 2002 में भाजपा को 182 में से 127 सीट मिली थी। इस बार यह आंकड़ा 150 के करीब जाता दिख रहा है। इन चुनावों में वैसे तो कई हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे, लेकिन सारी निगाहें जामनगर उत्तर पर थी। यहां से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी की उम्मीदवार थीं। भाजपा उम्मीदवार रिवाबा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार करशनभाई करमूर को 50 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया। इस जीत के बाद रिवाबा और भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने रोड शो भी किया। जामनगर की जनता को इस प्यार और दुलार के लिए धन्यवाद किया। मीडिया से बात करते हुए रिवाबा ने कहा, 'गुजरात की जनता भाजपा के साथ थी और आगे भी रहेगी।' अब पत्नी के विधासभा पहुंचने के बाद जल्द से जल्द रविंद्र जडेजा भी अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर सकते हैं। पत्नी रिवाबा का पर्चा दाखिल करने वक्त पत्रकारों से बात करते हुए खुद रविंद्र जडेजा ने पॉलिटिक्स में आने का इशारा किया था। उन्होंने कहा था कि मुझमें अभी भी 4-5 साल की क्रिकेट बाकी है, इसके बाद मैं भी राजनीति में एंट्री करूंगा। रिवाबा का यह चुनाव इसलिए भी चर्चा में आया क्योंकि उन्हें परिवार में ही विरोध का सामना करना पड़ा। पति रविंद्र जडेजा जरूर साथ थे, लेकिन ननद नैना खुद इसी सीट से कांग्रेस का टिकट चाह रही थी। ससुर और ननद दोनों उनके खिलाफ प्रचार कर रहे थे।


from https://ift.tt/QSdjFt6

Related Posts:

0 comments: