नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 में भारतीय जनता पार्टी ने सारे रेकॉर्ड तोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की है। 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 156 सीटें जीत लीं। गुजरात में इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी कैंपन को दिया जा रहा है। भारतीय मीडिया तो मोदी की तारीफ कर ही रहा है साथ ही भी पीएम मोदी के कैंपन की तारीफ कर रहा है। विदेशी मीडिया संस्थान आउटलेट्स ने गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत पर बड़ी खबर छापी है।
कई विदेशी मीडिया संस्थानों ने की मोदी की तारीफ
इसके साथ ही द स्ट्रेट्स टाइम्स ऑफ सिंगापुर, निक्केई एशिया, अल जजीरा, इंडिपेंडेंट, एबीसी न्यूज जैसे कई बड़े विदेशी मीडिया संस्थानों ने गुजरात चुनाव की खबरों को प्रमुखता से छापा। इन संस्थानों ने गुजरात में बीजेपी के जीत के जश्न की तस्वीरों को छापने हुए पीएम मोदी के चुनावी कैंपेन की तारीख की। बता दें कि कल सामने आए गुजरात चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने लगातार 7वीं बार जीत हासिल की।'2024 में होगी बीजेपी को फायदा'
ब्रिटेन के अखबार द गार्जियन ने गुजरात चुनाव का जिक्र करते हुए लिखा कि पीएम ने बीजेपी को आगे बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया है। बीजेपी की ये जीत 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की लोकप्रियता को बताती है। वहीं यूके के द इंडिपेंडेंट अखबार ने कहा कि गुजरात में रिकॉर्ड जीत 2024 में राष्ट्रीय चुनावों से पहले बीजेपी के लिए बड़ी सफलता है।मोदी की लोकप्रियता को जीत का श्रेय
जापान के निक्केई एशिया अखबार ने गुजरात चुनाव की जीत का श्रेय राज्य में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को दिया। अखबार में लिखा गया, पीएम मोदी गुजरात में काफी लोकप्रिय हैं, जहां वो 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले करीब 13 साल तक मुख्यमंत्री रहे। निक्केई एशिया में छपी खबर में आगे कहा गया कि पीएम मोदी ने राज्य में कई चुनावी रैलियां की, जो बीजेपी के अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया। अखबार ने कहा कि कई गुजरातियों को इस बात पर गर्व है कि गुजरात में जन्मे मोदी वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।'पीएम मोदी ने किया जनता का धन्यवाद
बता दें कि गुजरात में बीजेपी की जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए राज्य की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'अभूतपूर्व चुनाव परिणामों को देखकर मैं अभिभूत हूं। लोगों ने विकास की राजनीति करने वालों को आशीर्वाद दिया और साथ ही इच्छा व्यक्त की कि वे चाहते हैं कि विकास काम और तेज गति से चलते रहें। मैं गुजरात की जन शक्ति को नमन करता हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'गुजरात के सभी कार्यकर्ताओं से मैं कहना चाहता हूं - आप सभी चैंपियन है! यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं होगी, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं।'from https://ift.tt/GegYEf5
0 comments: