पटना: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव का सिंगापुर में एक दिन पहले किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन हुआ है। ऑपरेशन के बाद लालू यादव को आईसीयू वार्ड में रखा गया है। आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बिहार के डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से फोन पर बात कर लालू यादव (Lalu Yadav) के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बता दें, एक दिन पहले ही राजद प्रमुख लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता लालू को अपनी किडनी दी है। दरअसल लालू यादव लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। उनकी एक किडनी ने काम करना लगभग बंद कर दिया था। इस पर डॉक्टरों ने लालू यादव को किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। डॉक्टर की सलाह पर लालू यादव सिंगापुर में रहने वाली अपनी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य के पास बीते दिनों गए थे। वहां की लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। फिलहाल लालू यादव और उनको किडनी देने वाली बेटी रोहिणी अस्पताल में एडमिट हैं। दोनों का स्वास्थ्य ठीक है। इधर पीएम ने आज तेजस्वी यादव से फोन पर बात कर लालू यादव की सेहत के बारे में जानकारी ली। सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद पहली बार लालू यादव का बोलते हुए वीडियो आया है। जिसमें वो कह रहे हैं कि 'आप लोगों ने दुआ किया, अब हम अच्छा फील कर रहे हैं।' बता दें, अस्पताल में जब लालू यादव का ऑपरेशन चल रहा था। उस वक्त तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री और मां राबड़ी देवी और सबसे बड़ी बहन मीसा भारती भी मौजूद रहे। राजद सुप्रीम को ऑपरेशन के वक्त तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसे राजनीतिक सहयोगियों ने लालू प्रसाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किए। ये भी पढ़ें-
from https://ift.tt/W41atKy
0 comments: