Sunday, 11 December 2022

गुजरात में आप को बड़ा झटका, बीजेपी में हो सकते हैं विसावदर से जीते भूपत भायाणी

अहमदाबाद: के नतीजों के तीन दिन के अंदर ही आप को बड़ा झटका लगने जा रहा है। जूनागढ़ की विसावदर सीट से जीते बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। विसावदर से जीते भूपत भायाणी ने चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी को हराया था। 2017 के चुनाव में यहां से कांग्रेस के हर्षद रीबड़िया जीते थे और फिर वे चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे। 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को चुनावों में सिर्फ 5 सीटें मिली हैं। भूपत भायाणी पाटीदार समुदाय से आते हैं। केसरिया धारण करेंगे भूपत भूपत भायाणी ने जीतने के बाद पार्टी नहीं छोड़ने की बात कही थी, लेकिन दो ही दिन बाद उन्होंने अपनी बात को पलट दिया है। आज वे कुछ देर में गांधीनगर पहुंचकर बीजेपी में शमिल होंंगे। ऐसे में सोमवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है तब आप के एमएलए के टूटकर बीजेपी में जाना एक बड़ा झटका माना जा रहा है। भायणी विसावदर में काफी लोकप्रिय है और उनकी पहचान एक सामाजिक अग्रणी की है। भूपत के बीजेपी में शमिल होने को लेकर आप ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। बीजेपी के संपर्क में भायाणी दो साल पहले बीजेपी छोड़ने वाले भायाणी ने जीत के बाद आम आदमी पार्टी में रहने की बात कही थी, लेकिन अब उनके बीजेपी के संपर्क में होने की बात कही जा रही है। ऐसी भी चर्चा हैं कि भूपत के साथ आप के दूसरे एक विधायक भी पाला बदल सकते हैं। बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर भूपत को कोई बयान नहीं आया है। जिसमें उन्होंने खंडन किया हो। जूनागढ़ की जिस सीट से भूपत भायाणी जीते हैं, पूर्व में इस सीट से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच चुके हैं। बीजेपी ने इस बार कांग्रेस से आए हर्षद रीबड़िया को टिकट दिया था, लेकिन वे चुनाव नहीं जीत पाए।


from https://ift.tt/zEprx9K

0 comments: