Monday, 12 December 2022

पाकिस्तानी शख्स ने की 6 शादियां, पैदा किए 54 बच्चे... पेट पालना हुआ मुश्किल, हार्ट अटैक से हुई मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में बुधवार को अब्दुल मजीद नाम के एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस शख्स की मौत इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि वह अपने बड़े परिवार के लिए चर्चाओं में रहता था। 'बड़े परिवार' से मतलब 6 पत्नियों और 54 बच्चों से है। 75 साल के अब्दुल एक ट्रक ड्राइवर थे जो पाकिस्तान के नौशकी जिले में रहते थे। मीडिया से बात करते हुए अब्दुल के बेटे शाह वली ने बताया उनके पिता मौत से पांच दिन पहले तक ट्रक चलाते रहे। वली ने कहा कि हममें से कई पढ़े-लिखे हैं लेकिन हमें रोजगार नहीं मिला। इसलिए हम पिता का ठीक से इलाज भी नहीं करा पाए। हमारा घर भी बाढ़ में बर्बाद हो गया था। अब्दुल ने अपनी पूरी जिंदगी ट्रक चलाते हुए ही गुजार दी। वह महीने में सिर्फ 15 से 25 हजार पाकिस्तानी रुपए ही कमा पाते थे। अब्दुल के सबसे बड़े बेटे 37 साल के अब्दुल वली अपने पिता की तरह ट्रक चलाते हैं। अब्दुल 2017 की जनगणना के दौरान सुर्खियों में आए थे। पाकिस्तान में तब जनगणना 19 साल बाद हुई थी। टीम ने पाया कि अब्दुल अपनी 4 पत्नियों और 42 बच्चों के साथ रह रहे हैं। उनकी 2 पत्नियों और 12 बच्चों की मौत हो चुकी थी। सबसे छोटी बेटी सात साल की अब्दुल की पहली शादी 18 साल की उम्र में हुई थी। उनके 22 बेटे और 20 बेटियां उनके सात कमरों के घर में एकसाथ रहते हैं। इनमें ज्यादातर बच्चों की उम्र 15 साल से कम है। उनकी सबसे छोटी बेटी की उम्र सिर्फ 7 साल है। 2017 के एक इंटरव्यू में अब्दुल ने बताया था कि उनके पास पैसे नहीं हैं। इस वजह से उनके बच्चों को दूध नहीं मिल पाता। लिहाजा उनके कई बच्चों की मौत हो चुकी है। शुरुआत में उन्होंने कड़ी मेहनत करके अपने कुछ बच्चों को पढ़ाया-लिखाया लेकिन जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती गई, अब्दुल की काम करने की क्षमता भी कम होती चली गई। 10 बच्चे नहीं जा पाए स्कूल अब्दुल की एक पत्नी और एक बच्चे की मौत एक साथ हो गई थी। अब्दुल बताते हैं कि उनकी पत्नी बहुत बीमार थी लेकिन आर्थिक मुश्किलों की वजह से वह उसका इलाज नहीं करा पाए। फीस के पैसे न होने की वजह से अब्दुल के 10 बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। 6 पत्नियों और 54 बच्चों वाले अब्दुल के सुर्खियों में आने से पहले क्वेटा के जान मोहम्मद खिलजी को सबसे ज्यादा बच्चों का पिता माना जाता था जिनके 36 बच्चे थे।


from https://ift.tt/yK5ip6E

0 comments: