इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अपने विदेशी मुद्रा भंडार के काफी नीचे गिरने के बाद सऊदी अरब से तत्काल 4.2 अरब डॉलर देने का अनुरोध किया है। नए सेना प्रमुख के सऊदी अरब की अपनी आगामी पहली यात्रा के दौरान राहत पैकेज हासिल करने में भूमिका निभाने की उम्मीद है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने मंत्रालय के एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि वित्त मंत्री इशाक डार ने सऊदी राजदूत नवाफ बिन सईद अल-मल्की के साथ एक बैठक के दौरान यह अनुरोध किया। पाकिस्तान की तरफ से मदद की गुहार ऐसे समय में लगाई गई है जब उसके दोस्त चीन के मुखिया राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहली बार सऊदी अरब की यात्रा पर रियाद पहुंचे हैं। मदद के लिए लगातार मीटिंग लगातार दूसरे दिन वित्त मंत्री ने विदेशी राजनयिकों के साथ वित्तीय सहायता प्राप्त करने के प्रयासों में बैठकें कीं और साथ ही अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को देश को 1.2 अरब डॉलर की किश्त जारी करने पर अपने रुख को नरम करने के लिए प्रभावित किया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि डार का 4.2 अरब डॉलर के नकद राहत पैकेज के लिए अनुरोध पिछले ऋण के समान मनी रोलओवर से अधिक है। पाकिस्तान को तत्काल पैसे की जरूरत है। गिरता मुद्रा भंडार जनवरी 2019 के बाद पहली बार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 7 अरब डॉलर के स्तर से नीचे गिर गया है। वर्तमान भंडार लगभग 6.7 अरब डॉलर है, जो 18 जनवरी, 2019 को लगभग 6.6 अरब डॉलर के बराबर था। सूत्रों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च अवधि के दौरान 6.7 अरब डॉलर का भंडार 8.8 अरब डॉलर के मूलधन और ब्याज भुगतान के लिए पर्याप्त नहीं है। सूत्रों ने कहा कि बैठक के दौरान इस बात पर भी चर्चा हुई कि नए सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर जल्द ही सऊदी अरब का दौरा करेंगे। भरोसे के बाद भी नहीं मिली मदद नवंबर महीने के पहले हफ्ते में वित्त मंत्री की तरफ से कहा गया था कि पाकिस्तान को चीन और सऊदी अरब से 13 अरब डॉलर के वित्तीय पैकेज का भरोसा दिया गया है। इसमें से 5.7 अरब डॉलर के नए कर्ज भी शामिल हैं। इसमें से 4.2 अरब डॉलर सऊदी अरब और 8.8 अरब डॉलर का कर्ज चीन से मिल सकता है। हालांकि इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हो सकी है। पिछले एक महीने से मामला अटका हुआ था। मदद की जगह पाकिस्तान को चीन का 1.2 अरब डॉलर कर्ज अदा करना पड़ गया था। सूत्रों की तरफ से बताया गया है कि मीटिंग में इस बात पर चर्चा भी हुई है कि नए सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर जल्द ही सऊदी अरब का दौरा करेंगे। जनरल मुनीर भी करेंगे बात मीटिंग में यह बात सामने आई कि सैन्य नेतृत्व भी देश के लिए इस राहत पैकेज पर सऊदी अरब से बात करना चाहता है। वित्त मत्री इश्हाक डार की तरफ से सऊदी अरब को बता दिया गया है कि बाढ़ पुर्ननिर्माण और पुर्नवासन के लिए देश को रकम की जरूरत है। मीटिंग के दौरान पाकिस्तान में एक अरब डॉलर वाले सऊदी निवेश पर भी विस्तार से चर्चा हुई है। आईएमएफ से मिलने वाले 6.5 अरब डॉलर के राहत पैकेज में हो रही देरी ने पाकिस्तान को फिर से पड़ोसी देशों की तरफ देखने के लिए मजबूर कर दिया है। तीन साल में यह चौथा मौका है जब पाकिस्तान को आईएमएफ की तरफ से कर्ज नहीं मिल सका है।
from https://ift.tt/96hdbRe
0 comments: