लखनऊ: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से पूर्व विधायक बाहुबली की का आलीशान फ्लैट कुर्क किया गया है। रविवार को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित फ्लैट पर भदोही और लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ 55 लाख रुपये है। बता दें कि योगी सरकार ने पेशेवर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सफेदपोश माफिया, गैंग लीडर विजय कुमार मिश्र की आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से खरीदी गई सम्पत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है।
डीएम गौरांग राठी के आदेश पर हुई कार्रवाई
रिश्तेदार की संपत्ति कब्जा करने और युवती से दुष्कर्म सहित अन्य मामले में आगरा जेल में विजय मिश्रा बंद हैं। ज्ञानपुर से पूर्व विधायक बाहुबली विजय मिश्रा की बहू रूपा मिश्रा के नाम 11 करोड़ 55 लाख के फ्लैट को जिलाधिकारी ने कुर्क करने का आदेश दिया है। भदोही के जिलाधिकारी गौरांग राठी ने विजय मिश्रा की बहू के नाम पर दर्ज लखनऊ में स्थित फ्लैट को कुर्क करने का आदेश दिया। इससे पहले भी आपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से खरीदी गई करोड़ों रुपये की अचल सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है।इस मामले में हुए दोषमुक्त
जानकारी के मुताबिक, हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, सम्पत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी सहित गम्भीर अपराधों के कुल 83 अभियोग पंजीकृत हैं। यही वजह है कि योगी सरकार के द्वारा अब तक बाहुबली विजय मिश्रा और गैंग से संबंधित लोगों के 45 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। हालांकि, बीते दिनों वाराणसी की एक गायिका से दुष्कर्म, रिश्तेदार की संपत्ति हड़पने सहित कई मामलों में आरोपी भदोही की ज्ञानपुर सीट से पूर्व विधायक विजय मिश्र को कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। विंध्याचल के तीर्थ पुरोहित से रंगदारी मामले में एसीजेएम आनंद उपाध्याय ने विजय मिश्र को दोषमुक्त कर दिया था। भदोही एसपी अनिल कुमार ने बताया कि विजय मिश्रा अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई संपत्ति पर कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में सुशांत गोल्फ सिटी में बहू के नाम पर खरीदी गई करीब साढ़े 11 करोड़ का विला कुर्क किया गया है। ये कार्रवाई डीएम भदोही के आदेश पर की गई है। रिपोर्ट- संदीप तिवारीfrom https://ift.tt/2Ei6MPX
0 comments: