कोलकाता: भारतीय रेलवे ने वंदेभारत एक्सप्रेस के पत्थरबाजों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रेलवे के अनुसार हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन के रेक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो फुटेज और तस्वीरों के आधार पर ये पहचान की गई है। हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जाने के रास्ते में मालदा के करीब वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना के आरोपी की पहचान हो गई है। इसके बाद अब रेलवे सुरक्षा बल ने राज्य जीआरपी के साथ मिलकर धर पकड़ की करवाई शुरू कर दी है। रेलवे अपराधियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने का दबाव बनाएगा। दरअसल पश्चिम बंगाल में लगातार दो बार वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड ट्रेन पर पथराव की घटना हो चुकी है। पहली बार सोमवार को पश्चिम बंगाल के मालदा में कुमारगंज स्टेशन के पास ये घटना हुई। जबकि मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ जा रही थी तो दार्जीलिंग जिले में पथराव किया गया। इन मामलों में रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत आरपीएफ चौकी/एनजेपी में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। रेलवे ने शुरू किया जागरूकता अभियान फिलहाल आरपीएफ ने इस तरह के खतरों को रोकने लिए जागरूकता अभियान भी शुरू किया है, रेलवे के अनुसार रेलवे संपत्ति को इस तरह के नुकसान के किसी भी इरादे का पता लगाने के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रख रहा है। सीसीटीवी से हुई आरोपियों की पहचान वंदे भारत ट्रेन ने 1 जनवरी को नियमित सेवा शुरू की। सोमवार को जब ट्रेन मालदा जिले से गुजर रही थी तो ट्रेन का शीशा टूट गया था। मंगलवार को उत्तर बंगाल में अपने गंतव्य न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास पहुंचने पर दो खिड़कियों के शीशे टूट गए थे। रेलवे ने बयान जारी कर कहा, हावड़ा-एनजेपी (न्यू जलपाईगुड़ी) वंदे भारत ट्रेन के रेक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो फुटेज और तस्वीरों के आधार पर रेलवे ने पहले ही वीडियो में पथराव करने वालों की पहचान कर ली है।
from https://ift.tt/BY09s5h
0 comments: