Sunday, 8 January 2023

अंतरिक्ष में बेघर हुए करोड़ों सितारे, नासा के हबल को नजर आई तारों की भूतिया रोशनी, जानिए रहस्‍यमय कहानी

वॉशिंगटन: अमेरिकी अंतरिक्ष संस्‍था नासा की दूरबीन हबल ने अंतरिक्ष में उस रहस्‍यमय रोशनी को देखा है, जिसे भूतिया रोशनी यानी घोस्‍ट लाइट नाम दिया गया है। हबल को सैंकड़ो या हजारों आकाशगंगाओं में यह रोशनी नजर आई है। नासा ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि यह बिल्‍कुल वैसी ही है जैसे कि खोई हुई आत्‍मा कोई डरावनी रोशनी को छोड़ती है। नासा की मानें तो यह रोशनी दरअसल उन तारों की है जो गुरुत्वीय रूप से एक समूह में किसी एक आकाशगंगा से बंधे नहीं हैं। आकाशगंगाओं ने किया बाहर नासा की तरफ से जो तस्‍वीर शेयर की गई है, उसके बाद बस एक ही सवाल खगोलविदों को परेशान कर रहा है। उन्‍हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर पहली बार में पूरे क्लस्टर में इतने सारे तारे कैसे बिखर गए हैं। उनकी मानें तो कई प्रतिस्पर्धी सिद्धांतों के तहत ऐसी आशंका जताई गई है कि सितारों को एक क्लस्टर की आकाशगंगाओं से बाहर कर दिया गया था या उन्हें आकाशगंगाओं के विलय के बाद चारों ओर फेंक दिया गया था या वे कई अरब साल पहले एक क्लस्टर के प्रारंभिक वर्षों में मौजूद थे। हबल ने किया एक सर्वे नासा के हबल स्पेस टेलीस्कॉप ने हाल ही में इन्फ्रारेड की मदद से एक सर्वे किया था। इसमें उसने 'इंट्राक्लस्टर लाइट' की तलाश की थी और इसके साथ ही इस रहस्‍य पर भी नई रोशनी डाली। हबल की तरफ से हुए सर्वे के बाद जो ऑब्‍जर्वेशन किया गया, उससे बस यही पता लगता है कि ये तारे कई अरबों सालों से इधर-उधर भटक रहे हैं। ये किसी आकाशगंगा समूह के अंदर हाल की गतिशील गतिविधि के तहत पैदा नहीं हुए हैं जो उन्हें सामान्य आकाशगंगाओं से बाहर कर देगा। पहले से बेघर थे सितारे हबल के इस सर्वे में करीब 10 अरब प्रकाश-वर्ष दूर स्थित 10 आकाशगंगा के समूहों को शामिल किया गया। जो भी पैमान लिया गया उसे अंतरिक्ष से ही मापा गया क्‍योंकि निष्‍प्रभावी इंट्राक्लस्टर की रोशनी रात के आसमान की तुलना में 10,000 गुना कम होती है और बिल्‍कुल वैसी दिखती है जैसे जमीन से नजर आती है। इस सर्वे के मुताबिक क्लस्टर में कुल रोशनी की तुलना में इंट्राक्लस्टर रोशनी स्थिर रहती है। दक्षिण कोरिया के सियोल में योनसी विश्वविद्यालय के जेम्स जी कहते हैं कि इससे साफ होता है कि ये सितारे पहले से ही बेघर थे। कैसे बाहर होते हैं सितारे जब एक आकाशगंगा आकाशगंगाओं के बीच अंतरिक्ष में गैसीय सामग्री के माध्यम से चलती है, तो तारे उनके आकाशगंगा जन्मस्थान के बाहर बिखर सकते हैं, क्योंकि यह क्लस्टर के केंद्र की परिक्रमा करता है। इस प्रक्रिया में, ड्रैग गैस और धूल को आकाशगंगा से बाहर धकेलता है। हालांकि, नए हबल सर्वेक्षण के आधार पर, जी इस तंत्र को इंट्राक्लस्टर स्टार उत्पादन के प्राथमिक कारण के रूप में खारिज करता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि स्ट्रिपिंग मुख्य खिलाड़ी होने पर इंट्राक्लस्टर लाइट अंश समय के साथ वर्तमान में बढ़ जाएगा। लेकिन नए हबल डेटा में ऐसा नहीं है, जो अरबों वर्षों में एक निरंतर अंश दिखाता है।


from https://ift.tt/vMAPUQj

0 comments: