बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंग दल पर बैन को लेकर घिरी कांग्रेस ने सफाई पेश की है। जिसमें कहा गया है कि हमने बजरंग दल पर बैन लगाने को लेकर यह नहीं कहा था जैसा कि प्रचार किया जा रहा है। कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने इसको लेकर सफाई दी। जिसमें कहा गया कि हमने यह नहीं कहा है कि हम बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाएंगे। हमने कहा कि पीएफआई, बजरंग दल जैसे संगठन समाज में शांति भंग करते हैं। वीरप्पा मोइली ने कहा कि, 'मैं कर्नाटक में कानून मंत्री था। राज्य सरकार ऐसा नहीं कर सकती। राज्य सरकार बजरंग दल को भी प्रतिबंधित नहीं कर सकती। डीके शिवकुमार इसके बारे में स्पष्टीकरण देंगे। हमारे सामने ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं था और न अभी भी है।
पूरे कर्नाटक में हनुमान चालीसा का पाठ
कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करते ही बवाल मच गया था। जिसमें पार्टी ने राज्य की सत्ता में आने पर बजरंग दल और पीएफआई पर बैन लगाने का वादा किया था। बस फिर क्या था बीजेपी ने इस मुद्दे को तुरंत ही लपक लिया। इसका नतीजा यह रहा कि बीजेपी की बीते दिन तीन रैलियों में पीएम मोदी ने बजरंग बली के नारे के साथ भाषण की शुरुआत की। जिसके बाद बजरंग दल और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के विरोध में राज्य भर में हनुमान चालीसा का पाठ करने का फैसला ले लिया। चार मई की शाम सात बजे राज्य भर के मंदिर और अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्ता लोगों के साथ चालीसा पाठ कर कांग्रेस का विरोध जताएंगे।PM मोदी की कांग्रेस को ललकार
बीते दिन कर्नाटक की तीन रैलियों में पीएम मोदी ने लोगों से कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाने की अपील की। मोदी ने लोगों से कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त कांग्रेस रिवर्स गियर वाली पार्टी है। आप लोगों को बजरंग बली का नारा लगाना है और बीजेपी का बटन दबाना है। मोदी ने कहा गाली देने वाली कांग्रेस को आप लोग ऐसे माफ मत कीजिएगा। कांग्रेस को जवाब वोट डालकर देना है।from https://ift.tt/t8pbIsh
0 comments: