Monday 29 May 2023

ट्रेन के पहिये को बदलने में छूट जाते पसीने, काम पर लगती है बड़ी टीम, ये 10-20 लोगों के बस की बात नहीं!

How to change train wheel: बस, कार, प्लेन समेत सभी वाहनों में रबर के पहिये लगे होते हैं और पंचर या खराब होने पर उन्हें बदला जाता है. ट्रेन के पहिये लोहे के होते हैं इसलिए पंचर होने का तो सवाल ही नहीं उठता लेकिन खराबी आने पर इन्हें भी बदला जाता है. बहुत से लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर लोहे से बनी इतनी भारी-भरकम ट्रेन के पहिये को कैसे बदला जाता है.

from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/UNdJvVE

0 comments: