लखनऊ: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के इस सीजन अपने घरेलू मैदान पर शुरुआत लगातार दो जीत के साथ की थी। हालांकि इसके बाद खेले गए पिछले दोनों मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। खासकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ यहां खेले गए पिछले मुकाबले में टीम 136 रन के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी थी। आज उसका सामना अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से है जिसे उसने इस सीजन हराया भी है।पिच रिपोर्ट और मौसम का क्या है हालयहां की पिच पर रन बनाना आसान नहीं होता है। हालांकि शुरुआती ओवर निकाल लेने के बाद बल्लेबाज शॉट खेल सकते हैं, फिर भी स्पिनर्स को खेलना आसान नहीं होगा। दूसरी ओर, सुबह लखनऊ में बारिश हुई है, लेकिन दोपहर बाद माहौल थोड़ा साफ रहेगा। हालांकि, शाम में टॉस या उसके आसपास फिर बारिश हो सकती है। संभवत: सीजन का पहला मैच बारिश की वजह पूरा न हो सके।टीम के बल्लेबाज पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर 257 रन ठोककर आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। हालांकि इस मैदान पर रन बनाना आसान तो नहीं होता है, फिर भी उस मैच से प्रेरणा लेकर बैंगलोर के खिलाफ जीत हासिल कर अपने घरेलू मैदान पर फिर से जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेंगे। दूसरी तरफ बैंगलोर की टीम भी पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद जीत हासिल करना चाहेगी।मध्यक्रम चिंताविराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल की मौजूदगी में आरसीबी के टॉप ऑर्डर ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन मध्यक्रम टीम का कमजोर पक्ष साबित हुआ है। ऐसे में महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज को प्रभावी प्रदर्शन करना होगा। आरसीबी के फील्डिंग में भी सुधार की गुंजाइश है और कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार के बाद कोहली भी इस ओर इशारा कर चुके हैं। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की है। हर्षल पटेल ने अब तक निराश किया है और महंगे भी साबित हो रहे हैं। स्पिनर्स होंगे प्रभावीलखनऊ की बात करें तो यहां की पिच पर उसके अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा और रवि बिश्नोई बैंगलोर के बल्लेबाजों पर अंकुश लगा सकते हैं। पिछले मुकाबलों में दोनों ने ऐसा ही किया है। तेज गेंदबाजी विभाग में अफगानिस्तान के नवीन उल हक भी अब तक किफायती रहे हैं। जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो बल्लेबाज पंजाब के खिलाफ शानदार पारी को यहां भी जारी रखना चाहेंगे। हालांकि कप्तान लोकेश राहुल को अपनी रनगति को बेहतर करना होगा।आमने-सामने
- कुल मैच-3
- लखनऊ जीता - 1
- बैंगलोर जीता - 2
from https://ift.tt/TAX4Seg
0 comments: