झालावाड़ : प्रदेश के तीसरे टाइगर रिजर्व मुंकुदरा में हुई बाघिन मौत के मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गहलोत सरकार से बेहद नाराज हैं। राजे ने ट्वीट करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। राजे ने यह ट्वीट अपने झालावाड़ प्रवास पर रहते हुए किया हैं।पूर्व सीएम राजे ने ट्वीट में लिखा कि ‘ MT-4 बाघिन की मृत्यु अत्यंत दुखद है। राज्य सरकार की संवेदनहीनता एवं कुप्रबंधन के कारण बाघों के संरक्षण की हमारी योजना को यह बड़ा झटका है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।’राजे ने आगे लिखा ‘ मेरा राज्य सरकार से अनुरोध है कि MHTR में बाघों की सुरक्षा और संरक्षण को गंभीरता लें। यहां टाइगर्स की सुरक्षा के नियम @ntca_india द्वारा निर्धारित किए जाते हैं। स्पष्ट है कि प्रशासन द्वारा प्राधिकरण के नियमों का पालन नहीं किया गया है।’
3 अप्रैल 2018 को पहला बाघ मुकंदरा में लाया गया था
गौरतलब है कि तत्कालीन वसुंधरा सरकार के वक्त मुकंदरा के दरा वन क्षेत्र को 82 स्क्वायर किलोमीटर का एनक्लोजर बनाया गया था। 3 अप्रैल 2018 को पहला बाघ यहां लाया गया था। यही वजह है कि वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए गहलोत सरकार पर तीखा हमला किया। बाघिन की मौत मामले को लेकर स्पष्ट तौर पर लिखकर बताया कि बाघों के संरक्षण की हमारी योजना को यह बड़ा झटका लगा हैं। राजे अपनी तत्कालीन सरकार को मुकंदरा में टाइगर के ट्रांसलोकेट करने का श्रेय देती हैं। राजे गहलोत सरकार से मुकंदरा में लगातार बाघ बाघिन का नुकसान होने की घटनाओं से खफा हैं।रिपोर्ट : अर्जुन अरविंदfrom https://ift.tt/PhIdLRu
0 comments: