Friday, 12 May 2023

इमरान के छूटते ही क्या पाकिस्तान में लगेगी इमरजेंसी? शहबाज ले सकते हैं बड़ा फैसला

इस्लामाबाद: क्यापाकिस्तान में इमरजेंसी लगने वाली है? शहबाज शरीफ कैबिनेट के कई मंत्रियों ने प्रधानमंत्री से देश में इमरजेंसी लगाने की सिफारिश की है। शुक्रवार को इमरान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है, जिसके बाद इमरजेंसी की अटकलें लग रही हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भले ही सत्ता से बाहर हों, लेकिन उन्होंने सरकार की नाक में दम कर रखा है। उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शनों ने उनकी ताकत दिखाई है। अब उन्हें जमानत मिलने के बाद स्थिति और भी बिगड़ सकती है, जिसे रोकने के लिए पाकिस्तान इमरजेंसी की ओर बढ़ सकता है।पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी ने कहा है कि इमरान की गिरफ्तारी होने पर पूरे देश में प्रदर्श होंगे। इसे देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 4.30 बजे कैबिनेट की मीटिंग करेंगे। इसमें वह इस बात का फैसला करेंगे कि पाकिस्तान में इमरजेंसी लगनी चाहिए या नहीं। पीडीएम के नेताओं से मीटिंग के बाद अंतिम फैसला होगा। इमरान को जमानत मिलने से कुछ देर पहले शहबाज शरीफ ने कैबिनेट मीटिंग की थी। इस मीटिंग में वह इमरान खान पर बरसे थे। शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में 9 मई को जो हुआ है, वैसा बांग्लादेश बनने के बाद भी नहीं हुआ। पाकिस्तानी सेना पर इमरान के समर्थकों ने हमला किया, जो बेहद शर्मनाक है।

इमरान की पार्टी के नेता गिरफ्तार

पुलिस ने शुक्रवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के शीर्ष नेतृत्व पर कार्रवाई तेज कर दी। पार्टी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिरीन मजारी और पंजाब की पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. यास्मीन राशिद को इस्लामाबाद व लाहौर से क्रमश: गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी द न्यूज ने दी। मजारी को सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव (एमपीओ) की धारा तीन के तहत इस्लामाबाद में एक पूर्व-सुबह छापे के दौरान उनके निवास पर गिरफ्तार किया गया था, जबकि डॉ. राशिद को लाहौर में एक अज्ञात स्थान से गिरफ्तार किया गया। पीटीआई के वरिष्ठ नेता अंदलीब अब्बास ने कहा कि पूर्व प्रांतीय मंत्री गिरफ्तारी से बचने के लिए छिप रहे हैं।

लाहौर पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची

लाहौर पुलिस पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के खिलाफ दर्ज कई मामलों में गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गई है। डॉन न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। पुलिस टीम का नेतृत्व उप महानिरीक्षक (इंवेस्टिगेशन) कर रहे हैं। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, बताया गया है कि इमरान खान के खिलाफ मामलों की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट को सूचित किया है कि वह पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी चाहता है। पीटीआई नेता सैयद जुल्फिकार बुखारी ने दावा किया है कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में प्रवेश करने से रोक दिया गया है।


from https://ift.tt/Fcjd2Gy

Related Posts:

0 comments: