Tuesday, 9 May 2023

तूफानी तेजी से भाग रहा रतन टाटा का ये शेयर, एक्सपर्ट्स बोले- खरीद लो, जाएगा ₹700 के पार

नई दिल्ली: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच रतन टाटा (Ratan Tata) के टाटा ग्रुप की एक कंपनी का शेयर तूफानी रफ्तार से भाग रहा है। इस शेयर में तेजी से निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है। एक्सपर्ट्स भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह शेयर आने वाले दिनों में 700 के स्तर को छू सकता है। इस शेयर में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। अभी तक नुकसान में चल रही यह कंपनी इस बार मुनाफे में आ गई है। 12 मई को कंपनी की बोर्ड मीटिंग भी होने जा रही है। कंपनी अपने नतीजे भी जल्द ही घोषित करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी निवेशकों के लिए इस बार डिविडेंड का ऐलान कर सकती है।

आज 5 फीसदी का आया उछाल

टाटा ग्रुप की यह कंपनी टाटा मोटर्स ( Ltd) है। टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले 5 दिनों में करीब 5 फीसदी का बंपर उछाल देखने को मिला है। शेयर 22 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 504.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। शेयर में सुबह से ही तेजी देखने को मिली है। आज शेयर में करीब 4 अंकों का उछाल आया है। पिछले छह महीनों से टाटा मोटर्स (Tata Motors Ltd) के शेयर में तेजी देखी जा रही है। घरेलू ब्रोकरेज फर्मों ने टाटा मोटर्स के शेयर में खरीद की सलाह दी है। ब्रोकरेज तिमाही नतीजों के बाद शेयर को लेकर आश्वस्त है। इसलिए एक्सपर्ट्स शेयर को बाय की रेटिंग दे रहे हैं। इस साल यानी 2023 में टाटा मोटर्स का शेयर 28 फीसदी चढ़ चुका है। कंपनी अगर इस बार डिविडेंड का ऐलान करती है तो निवेशकों का बंपर मुनाफा होना तय है। कंपनी ने पिछले 5 वर्षों से डिविडेंड नहं दिया है। इसके पहले टाटा मोटर्स ने साल 2016 में निवेश्कों को डिविडेंड दिया था। टाटा मोटर्स के शेयर इन दिनों बुल रन पर हैं। हालांकि डिविडेंड को लेकर अभी कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

तकनीकी चार्ट पर दिख रही मजबूती

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स के शेयर तकनीकी चार्ट पर भी मजबूत नजर आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि 515 रुपये के स्तर के पास थोड़ा रजिस्टेंस है। अगर यह शेयर 515 रुपये के ऊपर क्लोज होता है तो इसमें बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। यह शेयर 550 से 600 रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है। वहीं 450 रुपये का स्तर लॉन्ग टर्म के लिए मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करेगा। आप किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहाकार से बात जरूर कर लें।

12 मई को नतीजों का ऐलान

कंपनी 12 मई 2023 को अपने Q4FY23 के नतीजों का ऐलान करेगी। निवेशक रेवेन्यू और मुनाफे के इजाफे का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने अपने जेएलआर कमर्शियल व्हीकल ओर पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में उम्मीद से बेहतर सेल्स के आंकड़े दर्ज किए हैं। इसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च की तिमाही में कंपनी के नतीजे शानदार होंगे।


from https://ift.tt/0y3oTK5

0 comments: