नई दिल्ली : पाकिस्तान (Pakistan) में इस समय हालात काफी बिगड़ चुके हैं। मंगलवार को पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस गिरफ्तारी के बाद से ही देश में भारी प्रदर्शन हो रहे हैं। हालात बेकाबू हो रहे हैं। इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद अब उनकी बीवी बुशरा पर भी मुश्किलें बढ़ रही हैं। उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है। इमरान खान के तीन पत्नियां और दो बेटे हैं। राजनेता के साथ ही बिजनसमैन और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान बेशुमार संपत्ति (Imran Khan Net worth) के मालिक भी हैं। 16 मार्च, 2023 के आंकडों के अनुसार उनकी संपत्ति लगभग 410 करोड़ रुपये थी।
410 करोड़ रुपये नेटवर्थ
70 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी पीएम के सबसे अमीर राजनेताओं में से एक हैं। 16 मार्च के आंकड़े के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ करीब 50 मिलियन डॉलर या 410 करोड़ रुपये थी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान एक इन्वेस्टर भी हैं। दावा किया जाता है कि इमरान खान ने विभिन्न कारोबारों में एक मोटी रकम इन्वेस्ट की हुई है।2 लाख रुपये के बकरे
30 जून 2020 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए फाइल किये गए दस्तावेजों से जानकारी मिलती है कि खान के पास 2 लाख रुपये के 4 बकरे थे। पाकिस्तानी अखबार डॉन से यह जानकारी मिली है। बनिगाला में इमरान खान की एक विला है। इसके अलावा भी खान के पास 6 प्रोपर्टीज हैं। इनमें से कुछ उन्हें विरासत में भी मिली हैं। लाहौर के जमन पार्क में उनका एक घर है। इमरान के पास करीब 600 एकड़ की कृषि और गैर-कृषि जमीन है।एक चॉपर भी है इमरान के पास
जब साल 2018 में इमरान पीएम बने थे, तब उनकी एसेट्स में 4 बकरे दर्ज थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इमरान के पास बैंक खातों में 6 करोड़ से अधिक रुपये थे। वहीं, पाकिस्तानी फॉरेन करेंसी अकाउंट्स में 3,29,196 डॉलर और 518 पाउंड थे। इमरान खान के पास एक हवेली भी है, जो इस्लामाबाद में 1,81,500 स्क्वायर यार्ड्स में फैली हुई है। इमरान खान के नाम पर कोई भी गाड़ी रजिस्टर नहीं है। हालांकि, उनके पास एक चॉपर है।from https://ift.tt/TYqgPKc
0 comments: