Wednesday, 3 May 2023

हिंडनबर्ग का असर या कुछ और? गौतम अडानी की कंपनी का मुनाफा 60% गिरा, लुढ़क गया शेयर

नई दिल्ली : गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुआई वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनी अडानी विल्मर ने बुधवार को चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। अडानी विल्मर (Adani Wilmar) ने मार्च तिमाही में 93.6 करोड़ रुपये का समेकित PAT (Profit after Tax) दर्ज किया है। कंपनी के समेकित शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर 60 फीसदी की गिरावट आई है। यह पहले 243.3 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी का समेकित राजस्व 7 फीसदी गिरकर 13,873 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 14,917.3 करोड़ रुपये था। खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट के चलते रेवेन्यू में यह कमी आई है।

2 साल में फूड सेगमेंट की बिक्री हुई डबल

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, 'वित्त वर्ष 2023 के दौरान कंपनी की सेल्स 50 लाख मिट्रिक टन को पार कर गई। सिर्फ दो वर्षों में फूड सेगमेंट ने अपनी बिक्री डबल की है। साल की समाप्ति पर यह 4,000 करोड़ से अधिक रही। गेहूं के आटे और चावल की बिक्री 1,000 करोड़ रुपये से पार चली गई है।' खाद्य तेल की ब्रैंडेड कैटेगरी की वॉल्यूम में वित्त वर्ष 2023 में 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साल के दौरान सेगमेंट की कुल वॉल्यूम में 3 फीसदी सालाना की बढ़ोतरी हुई है।

शेयर में आई गिरावट

खराब रिजल्ट का असर कंपनी के शेयर पर भी पड़ा है। अडानी विल्मर का शेयर () बुधवार दोपहर 4.66 फीसदी या 19.35 रुपये गिरकर 396.15 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया। कारोबार के दौरान यह शेयर न्यूनतम 390.10 रुपये तक गया था। अडानी विल्मर के शेयर का 52 वीक हाई 841.90 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो लेवल 327 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 51,447.78 करोड़ रुपये था।

अडानी टोटल के मुनाफे में आया उछाल

इससे पहले मंगलवार को अडानी टोटल गैस का रिजल्ट जारी हुआ था। चौथी तिमाही में अडानी टोटल गैस के मुनाफे में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन से समेकित राजस्व 10.2 फीसदी बढ़कर 1,114.8 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, अडानी टोटल गैस के शेयर में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। कंपनी का शेयर 3.72 फीसदी या 35.65 अंक गिरकर 923 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।


from https://ift.tt/0OLlHAu

0 comments: