नई दिल्ली : कुछ ही दिन में देश में एक और वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) चलने वाली है। हावड़ा से पुरी के बीच चलने वाली यह देश की 17वीं होगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस का पुरी से हावड़ा तक इनोग्यूरल रन 15 मई को होगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) हरी झंडी दिखाकर हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah-Puri Vande Bharat Express) को रवाना कर सकते हैं। हालांकि, इस ट्रेन की डिटेल टाइमिंग, स्टोपेज और कंपोजिशन की जानकारी अभी इश्यू होना बाकी है। पश्चिम बंगाल के लिए यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। वहीं, उड़ीसा को पहली बार सेमी-हाई स्पीड ट्रेन की सौगात मिलेगी।
ट्रायल रन में इन स्टेशनों पर रुकी थी ट्रेन
हाल ही में इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परीक्षण भी किया गया था। इस दौरान यह ट्रेन खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा में सभी स्टेशनों पर दो-दो मिनट के लिए रुकी थी।6 घंटे में तय होगी 520 किलोमीटर की दूरी
देश की यह 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा और पुरी के बीच 6 घंटों में 520 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। ट्रायल रन के दौरान यह वंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुई थी और यह ट्रेन छह घंटे के अंदर पुरी पहुंच गई थी। इस ट्रेन का ट्रायल रन 28 और 30 अप्रैल को किया गया था।क्या हो सकती है टाइमिंग
हावड़ा से पुरी के बीच चलने वाली इस वंदे भारत की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से पुरी के लिए रोजाना सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन सुबह 7.38 बजे खड़गपुर, 9.45 बजे भद्रक, 10.25 बजे जाजपुर केंदुझर रोड, 11 बजे कटक, 11.25 बजे भुवनेश्वर, 11.45 बजे खुर्दा रोड और दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी। यह ट्रेन पुरी से दोपहर 1.50 बजे हावड़ा के लिए रवाना होगी और रात 8.30 बजे तक हावड़ा पहुंचेगी।from https://ift.tt/hzjEkyt
0 comments: