Thursday, 11 May 2023

डुप्लीकेट चाबी और हवलदार को बंधक बनाकर जेल से भागे कैदी को 17 साल बाद दिल्ली से पकड़ा गया, जानें पूरा मामला

अहमदाबाद: गुजरात पुलिस की ने 17 साल पहले जूनागढ़ जेल से फरार हुए कैदी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सूरत पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पहचान बदलकर दिल्ली में रहे कैदी को पकड़कर जूनागढ़ पुलिस के हवाले कर दिया था। वह 17 साल पहले जिस जेल से भागा था अब उसे फिर से उसी जेल में रहना पड़ेगा। सूरत पुलिस की क्राइम ब्रांच को यह सफलता एक मुखबिर के जरिए मिली। पुलिस ने जेल से भागे इस शातिर को पकड़ने के लिए बेहद गोपनीय तरीके से पूर ऑपरेशन को अंजाम दिया और सफलता हासिल की। क्या था पूरा मामला? दिल्ली के त्रिरमपुरा में रहने वाले भुजबल केवट (38) ने 2004 ने सूरत के सचिन क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके केस में उसकी गिरफ्तारी हुई। इसमें सामने आया था कि भुजबल केवट ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसने हथियारों के बलपर औद्योगिक लूटपाट की थी। क्राइम ब्रांच की चार्जशीट के बाद आरोपी को सजा हुई थी और फिर कोर्ट ने उसे पांच साल कैद की सजा सुनाते हुए जूनागढ़ जेल भेज दिया था। जूनगढ़ जेल में पहुंचे भुजबल केवट ने कुछ दिन सजा काटी और 2006 में अपने साथियों के जेल तोड़कर फरार हो गया था। बैरक में बनाई थी चाभी भुजबल केवट के जेल से फरार होने की घटना में सामने आया था कि उसने बैरक में किसी तरीके से ताले की चाबी बनाई। चाबी से ताला खोलकर वह बाहर निकला और फिर जेल की छत पर पहुंचा, लेकिन वहां से भागने का मौका नहीं मिलने पर उसने वह अपने साथियों के साथ मेन गेट पर पहुंचा और वहां पर तैनात हवलदार के ऊपर हमला किया। इसमें उसे हवालदार को पेड़ से बांध दिया और फिर भाग निकला। जूनागढ़ जेल के ब्रेक होने पर 2006 में मामला काफी गरमाया, लेकिन तब पुलिस भुजबल को नहीं पकड़ पाई थी। पुलिस के अनुसार वह दिल्ली जाने की बजाए पहले यूपी गया और फिर पहचान बदलकर दिल्ली आ गया। जूनागढ़ पहुंचा भुजबल मुखबिर की सूचना पर सूरत पुलिस की क्राइम ब्रांच में एक टीम दिल्ली भेजी और उसे वहां पर पहचान बदलकर छुपे भुजबल केवट को पकड़ा लिया। टीम उसे बुधवार को सूरत लेकर आई। इसके बाद उसे जूनागढ़ पुलिस के हवाले कर दिया है। सितंबर, 2006 को की घटना में कुल तीन कैदी भागे थे। इसमें एक कैदी को पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन दो पकड़ में नहीं थे। 17 साल अब इस मामले फरार चल रहे कैदी को पुलिस ने दबोचा है।


from https://ift.tt/FGrKc3O

0 comments: