Thursday, 5 July 2018

कोबरे ने कैमरे के सामने उगला मुंह से प्याज

ओडिशा के अंगुल जिले के चेंदीपाढ़ा गांव में एक ऐसा हैरतअंजग वीडियो कैमरे में कैद हुआ है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चेंदीपाढ़ा गांव में एक किंग कोबरे ने कैमरे के सामने ही मुंह से दो प्याज उगला. कोबरा के इस हरकत ने वहां मौजूद लोगों को हैरत में डाल दिया. जानकारी के मुताबिक कोबरे ने 11 प्याज और एक मेंढक निगल लिया. जब गांव वालों को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने कोबरे को पकड़ने के लिए सर्प विशेषज्ञ हिमांशु शेखर को सूचना दी. जानकारी मिलते ही हिमांशु तुरंत मौके पर पहुंचे और कोबरे को देखा, जो प्याज निगलने के कारण बेचैनी महसूस कर रहा था. इस मामले में हिमांशु ने बताया कि वो अभी कोबरे को देख ही रहे थे कि कोबरा मुंह से प्याज उगलने लगा. इस दृश्य के सामने आते ही हिमांशु ने फौरन कैमरा चालू कर रिकॉर्डिंग शुरू कर दी, लेकिन वीडियो में वो कोबरे को सिर्फ 2 ही प्याज उगले हुए कैद कर पाए.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2z9Q4yP

0 comments: