Thursday, 5 July 2018

रॉयल ढाबे का एक पराठा बना सकता है लखपति

हरियाणा के सोनीपत स्थित मुरथल के ढाबे पूरे देश में मशहूर हैं. जी हां, यहां के ज़बरदस्त खाने का स्वाद लेने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. मुरथल में देसी घी और मक्खन से बने खाने के लिए तमाम ढाबे हैं, लेकिन रॉयल ढाबे की बात ही कुछ और है, जो इसे बाकी ढाबों से अलग करता है. यहां पराठा नहीं बल्कि किंग ऑफ़ पराठा मिलता है. इस स्पेशल पराठे को पूरा खा पाना किसी के भी बस की बात नहीं है. जी हां, क्योंकि आमतौर पर हमारे घरों में जो पराठा बनता है, उसे भी दो या तीन से ज्यादा नहीं खाया जा सकता है. वहीं किंग ऑफ़ पराठा तकरीबन 10-15 पराठे मिलाकर बनता है. ये एक स्पेशल पराठा है. यह एक पराठा किसी एक का नहीं बल्कि पूरी फैमिली का पेट भर सकता है. रॉयल ढाबे ने अपने इस स्पेशल पराठे के लिए खुला चैलेंज भी रखा है. ढाबे के मालिक ने शर्त रखी है कि जो भी शख्स इस एक पराठे को 15 मिनट में खाकर ख़त्म कर देगा. उसे एक लाख रुपये का इनाम औऱ लाइफ टाइम के लिए रॉयल ढाबे में खाना फ्री मिलेगा. यानी एक पराठा किसी को भी सिर्फ 15 मिनट में बना सकता है लखपति. रॉयल ढाबे पर ये विशाल पराठा क़रीब 2 साल से बन रहा है, लेकिन आज तक कोई भी महारथी 15 मिनट में पूरा पराठा नहीं खा पाया है. शुद्ध देसी घी में बनने वाले इस पराठे का डाईमीटर तकरीबन 2 फ़ीट यानी 24 इंच का होता है. मुरथल के रॉयल ढाबे का यह पराठा पूरी तरह से अजब भी है और गज़ब भी.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2lQtbqB

0 comments: