Thursday, 5 July 2018

ये है रॉयल वेडिंग कार, एक शानदार सवारी

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक शख्स ने ऐसी कार तैयार की है, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें ठहर जाती हैं. तमाम सुविधाओं से लैस ये कार खासतौर पर वेडिंग्स के लिए तैयार की गई है. इस रॉयल वेडिंग कार को हमीद खान ने तैयार किया है. इस कार में दूल्हा-दुल्हन राजा-रानी की तरह अनुभव ले पाएंगे. इतनी सुंदर कार को बनाने वाले हमीद खान ने बताया कि उन्होंने इस कार का निर्माण इस खयाल से किया कि वेडिंग को रॉयल फील दिया जा सके. इसके लिए हमीद ने एक पुरानी फोर्ड कार ली और उसे रॉयल लुक में तब्दील किया. हमीद ने इस कार को लगभग 15 लाख रुपए की लागत से बनाया. इस कार के अंदर रॉयल सोफा है. इस कार में कुल 6 पहिए लगे हैं. इसके अलावा कार में डबल एयर कंडीशनर के साथ-साथ एक शानदार एलईडी भी लगा है. जिसके अंदर बैठे दूल्हा-दुल्हन अपना मनोरंजन कर सकते हैं. यही नहीं इस रॉयल कार के अंदर और बाहर दोनों जगह सीसीटीव कैमरा भी लगे हैं, जिससे अंदर बैठे कपल्स बाहर भी नजार रख सकेंगे. कार का दरवाजा सिर्फ ड्राइवर के साइड से ही खुलता है. इस कार का इंटीरियर भी बेहद आकर्षक और लुभावना है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2IVP8xB

Related Posts:

0 comments: