Wednesday, 25 July 2018

CCTV: महिला चोरों के गैंग ने खादी भंडार को बनाया निशाना

बिहार की राजधानी पटना में महिला चोरों के एक गैंग ने खादी भंडार को अपना निशाना बनाया और कई थान कपड़े लेकर रफूचक्कर हो गईं. जानकारी के मुताबिक ग्राहक के वेष में दो महिला चोरों ने खादी भंडार के मालिक को हजारों का चूना लगा दिया. खबरों के मुताबिक घटना एअरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजा बाजार क्षेत्र की है. दोनों महिला चोर खरीदार के वेष में खादी भंडार पंहुचीं. दोनों में से एक महिला ने दुकानदार को बातों में फंसाये रखा, इसका फायदा उठाकर दूसरी महिला चोर ने कपड़ों के दो-तीन थान को उठकर शॉल के अंदर छिपा लिया. महिलाओं ने चोरी की इस वारदात को ऐसे शातिराना ढंग से अंजाम दिया कि दुकानदार और साथ बैठे अन्य लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. थोड़ी देर बाद जब दुकानदार कपड़ों का मिलान करने लगा तो सारा भेद उजागर हुआ. इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ने सारे मामले से पर्दा उठा दिया. सीटीवीवी में महिला चोरों की करतूत देखने के बाद दुकानदार आनन-फानन में थाने पहुंचा और चोरी का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस फिलहाल इन दोनों महिलाओं को बेसब्री से तलाश रही है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Lkpk4s

0 comments: