भूख से राजधानी में जिन तीन मासूम बच्चियों ने दम तोड़ दिया था, उनके घर पर गुरुवार को नेताओं की लाइन लगी रही। पिता का अभी भी पता नहीं है, मानसिक तौर पर कमजोर उनकी मां को इहबास में भर्ती करा दिया गया है। परिवार बेहद अंधेरी, बदबूदार गलियों में तीन महीने तक रहा था। वहां भी पड़ोसियों के बचे-खुचे खाने से किसी तरह जिंदगी खींच रहे थे, लेकिन नए घर की 'कैद' ने बच्चियों की जिंदगी छीन ली।from Navbharat Times https://ift.tt/2OmVUAn
0 comments: