मुंबई के डोम्बिवली रेलवे स्टेशन पर उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब महिलाओं के झुंड ने होमगार्ड के जवान को घेर लिया और जमकर क्लास लगाने लगीं. जानकारी के मुताबिक होमगार्ड का यह जवान महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में सफर कर रहा था, जब कुछ महिलाओं ने इस बात पर आपत्ति जताई तो वह महिलाओं के साथ चलती लोकर में बहस करने लगा. इसके बाद जब लोकल स्टेशन पर पहुंची तो महिलाओं ने होमगार्ड के जवान को घेर लिया और जमकर डांट लगाई. जिसके बाद होमगार्ड का वो जवान उल्टे पांव भागता हुआ नजर आया. वहीं महिलाओं ने होमगार्ड के इस जवान के खिलाफ रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद रेवले पुलिस उस जवान को तलाश रही है. इस मामले में रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जवान की पहचान हो गई है और इस संबंध में विभाग को उसके खिलाफ एक्शन लेने के लिए रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा दी गई है.from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2A1YFUS
0 comments: