Saturday, 21 July 2018

ड्रग्सः दिल्ली में यूं चल रहा पंजाब से 'सस्ता' धंधा

नशे के कारोबारियों के लिए दिल्ली पसंदीदा जगह रही है, लेकिन अब इसमें एकाएक तेजी आई है। यही वजह है कि दिल्ली पुलिस इसी साल ड्रग्स से जुड़े 333 लोगों को अरेस्ट कर चुकी है। एनबीटी ने अपनी खास पड़ताल में पता लगाया कि आखिर कैसे होती है युवाओं को नशे के इस सामान की सप्लाइ और कैसे यह पार्टी सर्किट्स में चुपचाप पहुंच रहा है। हमारे अंडरकवर रिपोर्टर ने इस पड़ताल में ड्रग्स बेचने वाली कुछ कड़ियों का पता लगाया।

from Navbharat Times https://ift.tt/2O38KDX

Related Posts:

0 comments: