Monday, 16 July 2018

इनके शरीर पर चिपक जाता है लोहा, यह हैं मैग्नेटिक मैन

मध्य प्रदेश के शहर सागर के ढाना में रहने वाले अरुण रैकवार एक ऐसे अविश्वसनीय टैलेंट के मालिक हैं, जिसे देखकर हर कोई दांतों तले उंगली दबा लेता है. अरुण जी किसी सुपर हीरो से कम नहीं हैं और इनकी खूबी के सामने तो बड़े बड़े सूरमा भी टिक नहीं सकते क्योंकि यह हैं मैगनेट मैन. अरुण रैकवार के शरीर पर लोहा ऐसे चिपक जाता है जैसे वो एक बड़ा सा मैगनेट हों. अरुण रैकवार जी की चुम्बकीय शक्ति और नार्मल मैगनेट में थोड़ा सा फ़र्क भी है. एक मैगनेट अपने पास आने वाली लोहे की चीज़ों को खींचकर चिपका लेता है, जबकि अरुण जी की बॉडी इस तरह से लोहे को नहीं खींचती. जब अरुण जी की बॉडी पर जब कोई लोहे की चीज़ रखी जाती है, तब वो उनकी बॉडी से चिपक जाती है. मैगनेट मैन अरुण जी जब प्रेस उठाते हैं, तब कपड़ों पर प्रेस नहीं करते, बल्कि उसे अपने सीने पर चिपकाकर कई क्विंटल वज़न वाली कार को खींच लेते हैं. उनका यह हैरतअंगेज़ हुनर मेडिकल साइंस के लिए पहेली बना हुआ है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2uobkeH

0 comments: