
उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा स्नान करने गए एक किशोर की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक किशोर की मौत त्रिवेणी घाट पर उस समय हुई, जब वो गंगा में दोस्तों के साथ नहा रहा था और तेज बहाव में बह गया. खबरों के मुताबिक घटना बीते सोमवार के शाम की है, जब गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ था, किशोर तेज धारा में फंस गया. मृतक किशोर का नाम वंश त्यागी बताया जा रहा है, जो ऋषिकेश के सुभाषनगर बनखंडी क्षेत्र का रहने वाला था. इस पूरे मामले में सबसे दुखद बात यह रही कि वंश के डूबने का दर्दनाक वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो गया. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि वो तेज बहाव में बह रहा है , वहीं किनारे पर खड़े उसके दोस्त बचाव में दौड़ते भी हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और वंश तेज धारा में बह गया. गौरतलब है कि बीते दिनों चमोली में बादल फटने के कारण ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसके कारण वंश नहाते समय अचानक तेज धारा की चपेट में आ गया और पानी में डूब गया. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वंश को बचाने के लिए उसके दोस्त गंगा की तेज धारा में कूदते भी हैं, लेकिन तेज बाहव में उनकी सारी कोशिशें नाकाम रह जाती हैं. घटना के बाद मंगलवार की सुबह पुलिस ने वंश का शव त्रिवेणी घाट से बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2NVuDoA
0 comments: