Saturday, 28 July 2018

क्या आप शिवगामी के इस अतीत के बारे में जानते हैं ?

बाहुबली की मां शिवगामी देवी यानी कि रम्या कृष्णन को तो आप जानते ही होंगे. उन्हें कौन नहीं जानता...आखिरकार उनका वचन ही शासन जो है. लेकिन आज हम आपको उनसे जुड़ी एक ऐसी बात या यूं कहें वीडियो दिखाने वाले हैं जिसे आपने पहले देखा तो होगा लेकिन गौर नहीं किया होगा. बात ये है कि रम्या यानी शिवगामी देवी अपने संजू बाबा के साथ फिल्म में काम कर चुकी हैं. काम क्या जनाब रम्या ने संजय दत्त के पॉपुलर गानों में से एक में उनका साथ दिया है. यह गाना साल 1993 में आई फिल्म खलनायक का टाइटल ट्रैक था. अब गाना तो हमने आपको याद दिला दिया. यहां देखिए उसका वीडियो.

from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2uTeEze

0 comments: