Sunday, 29 July 2018

बिल्डर हत्या: कॉलर बोला था, '4 दिन तेरे, 5वां...'

शनिवार को पश्चिमी दिल्ली के रणहोला में राजेंद्र गोयल नाम के बिल्डर की हत्या कर दी गई, जिसकी धमकी उन्हें पिछले हफ्ते ही मिली थी। एक शख्स ने उन्हें कॉल कर धमकाया था और कहा था, 'चार दिन तेरे, पांचवां दिन हमारा।' 50 लाख की फिरौती के लिए मारे गए गोयल के दोस्त अमित चौहान ने पुलिस को बताया कि उन्होंने फिरौती की कॉल के बारे में पुलिस को सूचना देने के लिए दोस्त से कहा था।

from Navbharat Times https://ift.tt/2K1BJ7D

Related Posts:

0 comments: