Saturday, 28 July 2018

नजफगढ़: 36 गायों का 'काल' बना सरकारी फंड?

नजफगढ़ के घुमनहेड़ा गांव की जिस गोशाला में 36 गायों की मौत हुई है, क्या उसके पीछे वजह दिल्ली सरकार से मिलने वाला फंड है? गोशाला का संचालन आचार्य सुशील गोसदन ट्रस्ट करता है। 20 एकड़ में फैली गोशाला में 20 कर्मचारी काम करते हैं। उन्होंने जो बताया, वह चौंकाने वाला है। महीनों से सैलरी नहीं मिलने से परेशान ट्रस्ट कर्मचारियों की मानें तो एक हफ्ते से गोशाला में गायों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि दिल्ली सरकार से मिलने वाला फंड विवाद बन गया।

from Navbharat Times https://ift.tt/2LV12u5

0 comments: