
नई दिल्ली भारत और न्यू जीलैंड के बीच खेला जा रहा विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच मैनचेस्टर में बारिश के कारण मंगलवार को खेल रोक दिया गया। अब बाकी का मैच रिजर्व डे में आज खेला जाएगा। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब कोई मैच रिजर्व डे में खेला जा रहा हो। भारत ने इससे पहले भी विश्व कप में तीन बार खेला जिसमें दो में उसे जीत मिली है। यानी रिजर्व डे में भारत का प्रदर्शन शानदार है। इंग्लैंड में विश्व कप के शुरुआत से ही बारिश के कारण मैचों में खलल पड़ा है। इस मुकाबले में भी बारिश की संभावना जताई गई थी। बहरहाल, न्यू जीलैंड अब आज अपनी पारी के बचे ओवर में बल्लेबाजी कर भारत को एक बड़ा लक्ष्य देने की कोशिश करेगा। पढ़ें, 1979 में श्रीलंका से मिली थी हार दूसरे विश्व कप में भारत और श्रीलंका के बीच मैच रिजर्व डे में खेला गया था। 16-17 जून 1979 को खेले गए इस मैच में भारत को लंका के हाथों 47 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच श्रीलंका ने पांच विकेट खोकर 238 रन बनाए थे जवाब में भारत 191 रन ही बना सका। अगर एक इस हार को छोड़ दें तो भारत फिर कभी रिजर्व डे में खेला गया कोई मैच नहीं हारा है। पढ़ें, 1983 में भारत ने वेस्टइंडीज को दी थी मात इसके बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में ही 1983 के विश्व कप का चौथा मैच रिजर्व डे में खेला गया था। 9-10 जून को खेले गए इस मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 34 रन से हराया था। वेस्ट इंडीज की विश्व कप में यह पहली हार थी। इस मैच में भारत यशपाल शर्मा के 89 रनों की बदौलत 262 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 228 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। इस मैच में रोजर बिन्नी और रवि शास्त्री ने 3-3 विकेट लिए थे। यशपाल शर्मा को उनके बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था। 1999 में इंग्लैंड के खिलाफ रिजर्व डे में मिली थी जीत भारत ने विश्व कप के एक अन्य वर्षा से बाधित मैच के रिजर्व डे में जाने पर जीत दर्ज की है। बर्मिंगम में 29-30 मई 1999 को भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैच में टीम इंडिया ने 63 रन से जीत दर्ज की थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने राहुल द्रविड़ (53) सौरभ गांगुली (40) और अजय जडेजा (39) रन की बदौलत आठ विकेट पर 232 रन बनाए थे। जवाब की इंग्लैंड की पूरी टीम 169 रन पर ही आउट हो गई। गांगुली ने बैटिंग के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके थे। गांगुली के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। पढ़ें, न्यू जीलैंड के खिलाफ भी रिजर्व डे में मैच तो क्या भारत एकबार फिर रिजर्व डे में न्यू जीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करेगा? यह सवाल सबके जेहन में है। न्यू जीलैंड ने मैच रोके जाने तक 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 211 रन बनाए हैं। आज मैच आगे खेला जाएगा। अगर बारिश के कारण यह मैच रद्द हो जाता है तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2XxwIiS
0 comments: