Tuesday, 9 July 2019

रोहित की सक्सेस के पीछे हैं युवी, यूं दिया था हौसला

इंद्रनील बसु, मैनचेस्टरवर्ल्ड कप-2019 में 'हिटमैन' ने जिस तरह की विस्फोटक बैटिंग की है, उसका सभी कायल हो गए हैं। एक में 5 शानदार सेंचुरी और ढेरों रेकॉर्ड बनाने वाले रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप-2011 में टीम इंडिया में खेलने के लिए काफी उत्सुक थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला। टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े में श्री लंका को हराकर खिताबी जीत दर्ज की थी और मैन ऑफ द टूर्नमेंट बने थे युवराज सिंह। उस वर्ल्ड कप के 8 वर्ष बाद रोहित जहां इतिहास रचने में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर क्रिकेट से रिटायमेंट ले चुके हैं। अपने करीबी मित्र और आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस (जिसके युवी भी हिस्सा रहे) टीम के कप्तान रोहित की रेकॉर्ड पारियों से युवराज सिंह खुश हैं। उन्होंने कहा, 'रोहित इतिहास को दोहरा रहे हैं। वह शतक जड़ रहे हैं, मेरी तरह अर्धशतक नहीं। मैं बहुत ही खुश हूं उनके लिए। जब आप ओपनिंग करते हैं तो आपके पास बहुत कुछ करने का मौका होता है रोहित उसी मौके को भुना रहे हैं।' सक्से मंत्र के बाद यूं बदला गियरउन्होंने बताया, 'हमने आईपीएल के दौरान बात की थी। उन्होंने मुझसे कहा कि वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल पा रहे हैं। इसपर मैंने उन्हें कहा कि ठीक यही चीज मेरे साथ भी हो रही थी। घबराने की जरूरत नहीं है। वर्ल्ड कप में कुछ बड़ा करोगे।' उल्लेखनीय है कि रोहित आईपीएल-2019 में बड़ी पारियों के लिए संघर्ष करते दिखे थे और 15 पारियों में 405 रन बनाए थे, जिसमें सिर्फ दो फिफ्टी थी। इसके बाद जब वह इंग्लैंड वर्ल्ड कप के लिए पहुंचे तो युवराज सिंह की बात सही साबित हुई। वह वर्ल्ड कप की सिर्फ 8 पारियों में 647 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 शतक हैं। अब खिताब की बारी उन्होंने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि मेरे लिए तो वह मैन ऑफ द टूर्नमेंट जीत चुके हैं, लेकिन यह और भी महत्वूपर्ण हो जाएगा अगर टीम इंडिया खिताब जीत ले। उन्होंने रोहित शर्मा के करियर की टर्निंग पॉइंट पर बात करते हुए कहा कि उनका ओपनिंग करना करियर का टर्निंग पॉइंट रहा। वह मिडल ऑर्डर में भी भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किल समय में अच्छी पारियां खेलते थे, लेकिन ओपनिंग करते वक्त आपके पास बड़ी पारी खेलने का मौका होता है। उन्होंने इस बात को बखूबी भुनाया। रोहित ने युवी को दिया था सफलता का श्रेय बता दें कि हाल ही में रोहित शर्मा ने अपनी सफलता का युवराज सिंह को दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं आईपीएल के दौरान बड़ी पारियां नहीं खेल पा रहा था। वह (युवराज) मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं। इसलिए हम हमेशा खेल, जीवन के बारे में बातें करते हैं। उन्होंने कहा कि जब जरूरत होगी तुम रन बनाओगे। मुझे लगता है कि वह शायद विश्व कप के बारे में कह रहे थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/2S7jDa6

Related Posts:

0 comments: