Saturday, 4 May 2019

VIDEO: शादी के लिए नहीं मिली छुट्टी, जवान ने ली साथी की जान

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में चुनावी ड्यूटी पर पहुंचे एक जवान ने अपने साथियों पर फ़ायरिंग कर दी, जिससे वहां हड़कम्प मच गया. इस हमले में एक जवान की मौत हो गई, जबकि दो बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए. बताया गया कि हमले के बाद आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया और हमले में घायल हुए जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक असम राइफ़ल्स की सातवीं बटालियन में तैनात आरोपी जवान पांचवे चरण में होने वाले मतदान के लिए चुनावी ड्यूटी पर हावड़ा पहुंचा था और शादी के लिए छुट्टियों पर जाना चाहता था. उसने कई बार अर्ज़ी दी थी, लेकिन उसे छुट्टियां नहीं मिलीं जिससे नाराज़ होकर जवान कैम्प से भाग गया. जब उसे ढूंढकर वापस लाया गया तो उसने अपने साथी जवानों पर 13 राउंड गोलीबारी कर दी.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2PJhLTP

0 comments: