Saturday, 4 May 2019

CCTV: चाचा की डांट से भड़का भतीजा, बेरहमी से किया मर्डर

गुजरात के मोरबी में एक लड़के पर अपने ही चाचा की बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगा है. बताया गया कि आरोपी लड़के को उसके चाचा ने डांट दिया था, जिसका बदला लेने के लिए उसने चाचा की हत्या की साजिश रची और समझौता करने के बहाने उनको सुनसान जगह ले गया. इस दौरान कार में आरोपी के कुछ दोस्त भी मौजूद थे. सुनसान जगह पर पहुंचते ही आरोपी लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने चाचा और उनके ड्राइवर पर हमला कर दिया. आरोपियों ने अपनी कार से पीड़ित को कई बार टक्कर भी मारी. इसके बाद कार से उतरे एक लड़के ने बेसुध पड़े आदमी को लात मारी, जबकि दूसरा लड़का धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ वार करता दिखाई दिया. इस बर्बर हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी लड़के कार में बैठकर वहां से फरार हो गए.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2J9S79k

0 comments: