Thursday, 30 May 2019

फ़रीदाबाद: दहेज न मिलने पर ससुरालवालों ने महिला को सरेआम पीटा

दिल्ली के पास फ़रीदाबाद की एक महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आरोप है कि महिला के पति और ससुरालवालों ने उससे दहेज की मांग की थी लेकिन महिला के इंकार करने पर उसके पति और ससुरालवालों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. सरेआम महिला को पीटते देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान वहां मौजूद एक लड़के ने महिला को बचाने की भी कोशिश की, लेकिन महिला के पति और ससुराल के लोग उसे लगातार पीटते रहे. थोड़ी देर बाद लड़के ने बीचबचाव कर महिला को छुड़ाया. महिला का आरोप है कि दहेज की माँग पूरी नहीं करने की वजह से ही उसकी पिटाई की गई. पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

from Latest News OMG News18 हिंदी http://bit.ly/2JLcU4q

Related Posts:

0 comments: