सोशल मीडिया पर कब और क्या ट्रेंड हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर जेसीबी की खुदाई #JcbKiKhudai ट्रेंड होने लगा। इसके बाद पूरा सोशल मीडिया जेसीबी की खुदाई वाले जोक्स से भर गया। इसके पीछे कारण यूट्यूब पर कुछ जेसीबी की खुदाई के विडियोज भी हैं। दरअसल यूट्यूब पर जेसीबी के कुछ विडियोज हैं जिन पर 20 मिलियन (2 करोड़) तक व्यूज हैं। इसे ही लेकर #JcbKiKhudai ट्रेंड शुरू हुआ और ऐसे-ऐसे जोक्स की खुदाई कर दी कि देखकर हर कोई हंस पड़े। जरा नजर डालिए....from Navbharat Times http://bit.ly/2MenG55
0 comments: